UP Free Smartphone Tablet yojana में कैसे आवेदन करें? –

Rate this post

उत्तर प्रदेश फ्री स्मार्टफोन और टेबलेट योजना (UP Free Smartphone Tablet yojana) में कैसे आवेदन (Apply) करें, यह सवाल कई लोगों का होता है | तो में उन सभी लोगो को इस योजना में कैसे आवेदन (Apply) करे, वो भी Step by Step पूरी जानकारी दूँगा | जिससे आप भी इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते है |  

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website (https://up.gov.in/en) पर जाना होंगा | 
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज पर UP Free Smartphone Tablet yojana  ऑप्शन आ जायेंगा | 
  • आपको उस पेज पर कुछ जानकारी मांगी जाएँगी Sign in करने के लिए आपको यह सभी जानकारी अच्छे से भरनी है | 
  • इसके बाद आपको अपना नाम और भी कुछ मुख्य जानकारी (Important Details) और अपने सभी मुख्य दस्तावेजों (Important Docoument) को अपलोड (Upload) करके फॉर्म को सबमिट (Submit) कर देना है | 
  • अब आपका इस योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो चूका है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

UP Free Smartphone Tablet yojana में आवेदन के लिए कौन-कौन से मुख्य दस्तावेजो की आवश्यकता होती है?-

UP Free Smartphone Tablet yojana में आवेदन करने के लिए कुछ मुख्य दस्तावेज आपके पास होने आवश्यक है, इन दस्तावेज की सहायता से ही आप योजना में आवेदन कर सकते है | 

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • बैंक खाते की जानकारी (Bank A/C Information)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photograph)
  • मोबाइल नंबर (Mobile No.)
  • अंक-तालिका (Marksheet)
  • आयु प्रमाण पत्र (Age Certificate)
  • स्कूल आईडी कार्ड (School ID Card)
  • हस्ताक्षर (Signature)

UP Free Smartphone Tablet yojana क्या है अधिक जाने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) पर जा सकते है (https://up.gov.in/en)

UP Free Smartphone Tablet yojana  के आवेदन की स्थिति (Status) कैसे चेक करें? –

UP Free Smartphone Tablet yojana में आवेदन के लिए कौन-कौन से मुख्य दस्तावेजो की आवश्यकता होती है?

यह सवाल भी कई लोगों का होता है, तो में उन लोगों को बता दूँ | अगर आपको भी सरकार की तरफ से फ्री स्मार्टफोन या टेबलेट (UP Free Smartphone Tablet yojana) चाहिए | तो आपको इस योजना में आवेदन करना होंगा, आवेदन आसानी से आप कुछ Step फॉलो करके कर सकते हो | आवेदन कैसे करे, इसकी पूरी जानकारी मैंने आपको ऊपर ही Step by Step आपको दे दी है | अब आवेदन करने के बाद आपको स्मार्टफोन या टेबलेट मिलेंगा या नहीं और आपका आवेदन Reject तो नहीं होगया | इसकी जानकारी के लिए आप आवेदन का स्टेटस आसानी से Step by Step फॉलो करके आसानी से अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है | 

  • इस योजना में आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website (https://up.gov.in/en) पर जाना होंगा | 
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने होम पेज पर UP Free Smartphone Tablet yojana  ऑप्शन आ जायेंगा, आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • अब आपको वहां UP Free Smartphone Tablet yojana List का ऑप्शन मिलेंगा, आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगा, आपको इस पेज पर कुछ जानकारी भरनी है | जैसे अपने जिले का नाम और अपने ब्लॉक का नाम भरने के बाद वहां आपको View List के ऑप्शन पर क्लिक करना है | 
  • अब आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएँगी आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है | 

Leave a Comment