IBPS PO Exam 3 चरणों में होता है | 1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) 2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 3. साक्षात्कार (Interview)
IBPS PO Exam प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)- इस परीक्षा में आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते है, जिन्हे 3 Sections में बाट दिया जाता है |
प्रारंभिक परीक्षा- इस परीक्षा के Sections – English- 30 Question – Reasoning- 35 Question – Numerical Ability Paper- 35 Question
यह पेपर आपका 4 Sections में बटा रहता है | Online ही होती है परीक्षा की समय सीमा मात्र 3 घंटे की होती है | यह परीक्षा आपकी 200 अंक की होती है |
जो इस प्रकार है | – English- 35 Question – Data Analysis and Interpretation- 35 Question – Reasoning & Computer Aptitude- 45 Question – Banking Awareness- 40 Question
जो उमीदवार मुख्य परीक्षा (Mains Exam) को Clear कर लेते है, वो उमीदवार ही इस पड़ाव तक पहुंच पाते है |
इसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है, जिनके आपको सही-सही और अच्छे से Answer देने होते है | इस परीक्षा में आपका IQ Test किया जाता है |
आईबीपीएस पीओ परीक्षा (IBPS PO Exam) के बारे में अधिक जाने के लिए IBPS PO Exam क्या है तैयारी कैसे करें निचे लिंक पर click करके जान सकते हो |