CUET Exam क्या है? CUET Syllabus 2023, Cuet Admit Card |

5/5 - (12 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | CUET Exam Kya Hai, CUET Full Form, CUET Syllabus, CUET Admit Card आदि के बारें में पूरी जानकारी हिंदी में | CUET एक प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) है, इस परीक्षा को कक्षा 12 वी के बाद केंद्रीय विश्विद्यालय (Central University) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है | कई बार कई Central University में Cut-off बहुत High चला जाता है, जिस कारण कई अच्छे अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र का Admission नहीं हो पाता है |

इसलिए विश्विद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission, UGC) द्वारा CUET परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इसलिए कक्षा 12 वी के बाद अगर आप किसी Central University से अपनी Graduation को कम्पलीट करना चाहते है, तो आपको CUET Entrance Exam को Clear करना होंगा | इसलिए आपको CUET की पूरी जानकारी होनी चाहिए, जो मैं आपको अपनी इस पोस्ट में बताऊंगा | 

CUET Exam क्या है? (CUET Exam Kya Hota Hai)-

CUET एक प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) है, जिसको NTA (National Testing Agency) द्वारा आयोजित किया जाता है | CUET एक National Level Entrance Exam है और यह Computer Based Exam होता है | इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में परीक्षार्थी सम्मलित होते है | इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपको Online Apply करना पड़ता है | इस परीक्षा को Clear करके आप देश की कई Central University में Admission प्राप्त कर अपनी Graduation को Complete कर सकते है | 

नामCUET
पूर्ण नामक्रिस्ट यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
संगठन द्वारा आयोजितक्रिस्ट यूनिवर्सिटी
आधिकारिक वेबसाइटcuet.samarth.ac.in
प्रवेश पत्रऑनलाइन, आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है
परीक्षा पैटर्नऑनलाइन कंप्यूटर-आधारित परीक्षा
पात्रता मानदंडउम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पास होना चाहिए
पाठ्यक्रमविषयों की एक सूची जिसमें अंग्रेजी भाषा, हिंदी भाषा, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान शामिल है।

CUET का Full Form क्या है? (CUET Full Form)- 

Common University Entrance Test है और CUET Full Form in Hindi- कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा है | इस परीक्षा द्वारा देश के कई केंद्रीय विश्विद्यालय (Central University) में उम्मीदवारों का Admission किया जाता है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

CUET Exam के लिए योग्यता (CUET Exam Qualification)-

CUET Exam क्या है CUET Syllabus 2023, Cuet Admit Card
CUET Exam क्या है CUET Syllabus 2023, Cuet Admit Card

सभी परीक्षाओं की भांति इस परीक्षा में भी सम्मलित होने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं होनी आवश्यक है, उन्ही योग्यताओं के आधार पर आपका इस कोर्स में एडमिशन होता है | आइये अब हम CUET Qualification के बारें में जानते है | 

  • CUET में आवेदन करने के लिए कोई भी आयु सीमा (Age Limit) निर्धारित नहीं है | 
  • उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी पास करनी आवश्यक है | 
  •  12 वी के समकक्ष परीक्षा पास करनी होंगी | 

यह कुछ योग्यताएं है, जो उमीदवार में होनी आवश्यक है | अब आप CUET Full Form तो जान ही चुके है, आइये तो अब हम CUET Syllabus के बारें में जानते है | 

CUET में कितने पेपर होते है? (CUET Exam Pattern)-

CUET की परीक्षा में 4 भाग होते है | 

  1. Section IA- 13 Language 
  2. Section IB- 20 Language 
  3. Section 2- 27 डोमेन सेपेसिफिक विषय 
  4. Section 3- General Test 

सेक्शन IA – 13 भाषाएं

सेक्शन IA में आपकी 13 भाषाएँ शामिल है, उन सभी भाषाओं की सूची उनके कोड के साथ नीचे दी आपको जा रही है | 

कोडभाषा
101तमिल
102तेलुगु
103कन्नड़
104मलयालम
105मराठी
106गुजराती
107उड़िया
108बंगाली
109असमिया
110पंजाबी
111अंग्रेजी
112हिंदी
113उर्दू

Languages in section IA

सेक्शन IB – 20 भाषाएं

सेक्शन IB में सम्मलित सभी 20 भाषाओं की सूची उनके कोड के साथ आपको नीचे दी जा रही है:

कोडभाषा
201मैथिली
202जापानी
203फ्रेंच
204स्पेनिश
205जर्मन
206नेपाली
207पर्शियन
208इटालियन
209अरेबिक
210सिंधी
211संस्कृत
212कश्मीरी
213कोकनी
214बोडो
215डोगरी
216मणिपुरी
217संथली
218तिब्बतन
219रसियन
220चाइनीज

Languages in section IB

इसके प्रत्येक सेक्शन (सेक्शन IA और सेक्शन IB) में आपके कुल 50 प्रश्न पूंछे जायेंगे, जिसमें से आपको 40 हल करने होगा | 

सेक्शन II – 27 डोमेन स्पेसिफिक विषय

सेक्शन II में सम्मलित सभी डोमेन स्पेसिफिक सब्जेक्ट की सूची मैंने आपको उनके कोड के साथ नीचे दे दी है | 

कोडविषय
301अकाउंटेंसी/ बुक कीपिंग
302जीव विज्ञान/ बायोलॉजिकल स्टडीज/ बायोटेक्नोलॉजी/ बायोकेमिसट्री
303बिजनेस स्टडीज
304रसायन शास्त्र
305कंप्यूटर साइंस/ इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिसेज
306इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स
307इंजीनियरिंग ग्राफिक्स
308एंट्रप्रेन्योर्शिप
309भूगोल/ जियोलॉजी
310इतिहास
311होम साइंस
312नॉलेज ट्रेडिशन एंड प्रेक्टिसेज ऑफ इंडिया
313लीगल स्टडीज
314पर्यावरण विज्ञान
315गणित
316फिजिकल एजुकेशन/ एनसीसी/ योगा
317भौतिकी
318राजनीति विज्ञान
319मनोविज्ञान
320समाजशास्त्र
321टीचिंग एप्टीट्यूड
322कृषि (agriculture)
323मास मीडिया/ मास कम्युनिकेशन
324मानव विज्ञान
325फाइन आर्ट्स/ विजुअल आर्ट्स/ कमर्शियल आर्ट्स
326परफॉर्मिंग आर्ट्स
327संस्कृत

Domain Specific Subjects

इस Section में से आपसे कुल 45/50 प्रश्न पूंछे जाते है, जिसमें से आपको 35/40 प्रश्न हल करने है | 

सेक्शन III – जेनरल टेस्ट (कोड 501)

General test में आपसे कुल 60 प्रश्न ही पूंछे जायेंगे, जिसमें से आपको सिर्फ 50 प्रश्र ही हल करने है | इस Section में आपसे General Knowledge के प्रश्न पूंछे जाते है | 

CUET Exam का सिलेबस क्या है? (CUET Syllabus)-

CUET Syllabus 2023

सभी परीक्षाओं की तरह CUET परीक्षा की भी अच्छी तैयारी के लिए आपको CUET Syllabus का ज्ञान होना आवश्यक है | जिससे आप अपनी परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर पाएं | CUET परीक्षा में कई सारे विषय होते है, जिनमे से आप अपनी इच्छानुसार विषय का चुनाव आवेदन के समय कर सकते है | 

आइये में आपको CUET Syllabus सभी विषयों का PDF Format में देता हूँ, जिसपर Click करके आप CUET Syllabus को Download कर सकते है | आप जिस विषय का जिस भाषा में Syllabus Download करना चाहते है, आप उस नाम पर Click करें | 

CUET Syllabus 2023-

  • CUET Syllabus को Download करने के लिए आपको CUET Syllabus पर Click करना होंगा | 
  • अब आपके सामने CUET Exam के सभी विषय और CUET Syllabus की Download Link सामने आ जायेंगी | 
  • कई विषयों का Syllabus आपको Hindi और English दोनों में मिल जायेंगा |
  • आप जिस भी विषय का Syllabus Download करना चाहते है, उसकी Link पर Click करके Syllabus आप आसानी से Download कर सकते है |

CUET प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें? (CUET Admit Card)-

CUET Admit Card बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, CUET की परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपको CUET Admit Card और एक आपका भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ID Card ले जाना आवश्यक है | आइये अब हम जानते है, कि कैसे CUET Admit Card को Download करें | 

  • सबसे पहले आपको CUET Official Website पर Click करना होंगा | 
  • अब आपको Home Page पर ही CUET Admit Card की एक Notification मिलेंगी, आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • अब आपको मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी को भरना है और Submit पर Click करना है | 
  • अब आपके सामने आपकी परीक्षा का Admit Card खुल जायेंगे | 
  • अब आप इस प्रवेश पत्र का Printout निकाल ले | 

FAQs-

1. CUET का मतलब क्या होता है?

उत्तर- CUET- Common University Entrance Test है, यानि कि यह देश के केंद्रीय विश्वद्यालय (Central University) में Admission के लिए जाती है | 

2. CUET में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

उत्तर- CUET में पास होने के लिए आपको 300 से 400 अंक तक लाने आवश्यक है और अगर आप किसी और अच्छे College में Admission प्राप्त करना चाहते है | तो आपको और भी अधिक अंकों की आवश्यकता होंगी | 

3. CUET करने से क्या होता है?

उत्तर- CUET करने से आप देश के केंद्रीय विश्विद्यालय (Central University) में Admission प्राप्त कर सकते है | 

4. CUET में कितने डोमेन सब्जेक्ट होते है?

उत्तर- CUET में कुल 27 डोमेन सब्जेक्ट होते है, जिनके बारें में मैंने आपको अपनी इस पोस्ट में बताया भी है | 

5. CUET Full Form in Hindi?

उत्तर- CUET Full Form in Hindi- कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा है | 

Leave a Comment