राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है | इस परीक्षा के द्वारा देश के प्रसिद्ध निजी इंजीनियरिंग कॉलेज और प्रसिद्ध सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में Admission मिलता है
इस Exam को Clear करने वाले उमीदवार को IIT जैसी College में भी प्रवेश मिल जाता है | लेकिन JEE MAIN के साथ साथ आपको JEE ADVANCED भी Clear करना हो |
JEE MAINS Full Form- Joint Entrance Examination है और JEE MAINS Full Form in Hindi- अखिल भारतीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है |
कक्षा 12 वी के बाद 3 वर्ष तक दे सकते है और यह परीक्षा प्रतिवर्ष 2 बार आयोजित की जाती है | इसलिए आप इस परीक्षा को अधिक से अधिक 6 बार दे सकते है |
- कक्षा 12 वी कम से कम 60%-70% अंकों | - कक्षा 12 वी PCM (Physics, Chemistry, Math) आदि से Complete करनी आवश्यक है |
JEE Main Exam के वो 3 विषय निम्न है | 1. भौतिक विज्ञानं (Physics) 2. रसायन विज्ञानं (Chemistry) 3. गणित (Math)
JEE Main में वैसे 90 अंक पर पास हो जाते है, लेकिन अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए कम से कम 180 अंक लाने आवश्यक है |