BCA का पूरा नाम है "बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन्स"
यह एक ग्रेजुएशन कोर्स है जो कंप्यूटर साइंस की शिक्षा प्रदान करता है।
यह कोर्स छात्रों को कंप्यूटर एप्लिकेशन और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के विभिन्न पहलुओं के बारे में शिक्षा देता है।
इसमें छात्रों को प्रोग्रामिंग भाषाओं जैसे कि C++, Java, Python आदि का ज्ञान प्रदान किया जाता है।
छात्रों को डेटाबेस मैनेजमेंट, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन और नेटवर्किंग के बारे में भी शिक्षा दी जाती है।
यह कोर्स तीन साल का होता है जिसमें छात्रों को छठवीं तक के समस्त विषयों के बारे में शिक्षा दी जाती है।
इसके अलावा, इस कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर अनुप्रयोगों और सॉफ्टवेयर के डेवलपमेंट में लगाने वाली तकनीकों के बारे में भी शिक्षा दी जाती है।
BCA कोर्स को Government College से करते हो, तो आपको लगभग 15-30 हज़ार रुपये फीस देनी |
1. MCA- (Master of Computer Application) 2. MIM- (Master In Information Management) etc.
– Software Developer – Programmer – Technical Assistant – System Administrator – Software Designer etc.
3-4 लाख से 9-10 लाख रुपये प्रतिवर्ष होंगी |
BCA कोर्स क्या है के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।