IIT का कार्य Engineering की अच्छी शिक्षा प्रदान करना होता है, इसलिए ज्यादातर बच्चे इस संस्थान से ही Engineering करना पसंद करते है |
IIT इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नई क्रांति उत्पन्न करने वाली एक संस्था है | पहली IIT संस्था IIT खड़गपुर थी, जिसका निर्माण 1950 में हुई थी |
इस संस्थान से प्रतिवर्ष कई विद्यार्थी एक बहुत ही अच्छे Scientist, Engineer आदि बनकर निकलते है |
इस संस्थान से जो बच्चे Engineering करते है, उनकी जॉब Microsoft, Amazon, Facebook जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी में उन्हें एक अच्छी-खासी जॉब मिल जाती है
IIT Ka Full Form– Indian Institute of Technology (भारतीय प्रोधोगिकी संस्थान) है |
IIT से Course सामान्यता 4 वर्ष का होता है, लेकिन अगर आप IIT से Master Degree Course करते है | तो आपके IIT से इस Course की अवधि मात्र 5 वर्ष होती है |
IIT Fees वैसे 10-15 लाख रुपये होती है, लेकिन अगर IIT Fees Per Year की बात की जाए, तो IIT Fees Per Year 2-2.5 लाख प्रतिवर्ष होती है |
IIT में Admission के लिए आप 3 वर्ष तक यानि कि 6 बार आपको IIT Entrance Exam देने की चांस मिलती है |
1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , खड़गपुर 2. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , कानपूर 3. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , दिल्ली 4. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी , मद्रास |
1. Chemical Engineering 2. Mechanical Engineering 3. Electrical Engineering 4. Computer Science & Engineering, etc.
IIT Salary Per Month in India 15,000-1,50,000 तक होती है और यह IIT Salary Per Month आपकी नौकरी और आपके अनुभव के अनुसार और भी बढ़ सकती है |
IIT Kya Hai और इसे कैसे करें, के बारे में अधिक जानें के लिए आप heystudies.com पर या निचे दिए लिंक पर क्लिक कर के भी पढ़ सकते है।