BSF का रिजल्ट कैसे चेक करें?

5/5 - (6 votes)

BSF का रिजल्ट कैसे चेक करें (bsf ka result kaise check kare), यह सभी उम्मीदवारों का जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है | क्युकी इस परीक्षा में जितने भी उमीदवार सम्मलित होते है, उन सभी उम्मीदवारों को सिर्फ इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार रहता है, और रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रिजल्ट देखना भी आना चाहिए |

तभी आप अपने रिजल्ट को देख सकते हो | BSF का रिजल्ट आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जायेंगा |

आइये में आपको BSF का रिजल्ट कैसे चेक करें वो भी Step by Step | 

  • BSF का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने सर्च इंजन पर BSF की ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च (http://bsf.nic.in/en/result.html) करना होंगा | 
  • अब आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना है | 
  • वहां आपको BSF रिजल्ट का ऑप्शन मिलेंगा, आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • अब आपको रिजल्ट चेक करने के लिए कुछ जरूरी बातें आपसे पूछी जाएँगी, जैसे- Date of Birth, Roll No., Name आदि जानकारी भरकर आपको अपना रिजल्ट निकलना होता है | यह सभी जानकारी भरकर आपको सबमिट करना है | 
  • अब आपके सामने आपका BSF का रिजल्ट आ जायेंगा | अब आपको रिजल्ट को डाउनलोड करना है | 
  • अब आप भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हो |  

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

BSF Admit Card कैसे निकाले?

आप किसी भी परीक्षा को देने चले जाओ, ज्यादातर सभी परीक्षाओं को देने के लिए आपके पास उस परीक्षा का Admit Card होना आवश्यक है | बिना Admit Card के आप परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते है, इसी प्रकार BSF की परीक्षा में शामिल होने के लिए भी आपको BSF परीक्षा का Admit Card होना आवश्यक है |

आइये में आपको BSF परीक्षा का Admit Card कैसे डाउनलोड करे के बारें में बताऊंगा, वो भी Step by Step 

  • BSF Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने सर्च इंजन को ओपन करना होंगा | 
  • अब आपको अपने सर्च इंजन पर BSF की ऑफिसियल वेबसाइट सर्च करना होंगा | आपको इसे सर्च करके इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होंगा | 
  • वहां आपको एक BSF Admit Card का ऑप्शन मिलेंगा, आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • अब आपके सामने एक पेज खुल जायेंगा, वहां आपको अपनी यूजर आईडी और अपने पासवर्ड को भरना होंगा | 
  • अब आपके सामने आपका BSF Admit Card है, यह Admit Card आपको PDF में मिलेंगा | आप इस Admit Card को डाउनलोड भी कर सकते हो | 
  • अब आपको इस Admit Card का Print out निकालना है | 

Note- offical website BSF Border Security Force (भारतीय सीमा सुरक्षा बल) 1. (https://bsf.gov.in/), 2. (https://rectt.bsf.gov.in/)

Leave a Comment