हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज की हमारी पोस्ट का विषय है | Current Affairs क्या है, Current Affairs की तैयारी कैसे और कहाँ से करें | आपने कहीं न कहीं एक शब्द अवश्य सुना होंगा, या आप कोई प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मलित हो रहे हो | तो यह उस परीक्षा के सिलेबस का हिस्सा हो सकता है | ज्यादातर कई बड़ी-बड़ी परीक्षाओं के सिलेबस में आपके Current Affairs भी सम्मलित होते है, और आप कही अगर इंटरव्यू देने जाते हो |
तो आपके कई इंटरव्यू में Current Affairs भी पूछ लिए जाते है | अब कई लोगों के मन में सवाल यह आता है, कि आखिर Current Affairs होते क्या है | और हम Current Affairs की तैयारी कैसे और कहाँ से कर सकते है | तो आप बिलकुल भी चिंता मत कीजिये, में आज आपको Current Affairs क्या है, और Current Affairs की तैयारी कैसे और कहाँ से करें के बारें में पूरी और सहीं जानकारी दूंगा | जिससे आप आसानी से कोई भी परीक्षा या इंटरव्यू को क्लियर कर पाओं |
अगर आप भी जानना चाहते है, कि Current Affairs क्या होते है, और Current Affairs की तैयारी कैसे करें | तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ आगे हम आपको Current Affairs क्या है, और Current Affairs की तैयारी कैसे और कहाँ से करें के बारें में खूब जानकारी दूंगा | आइये अब हम बात करते है | Current Affairs क्या है |
Current Affairs क्या है?
Current Affairs क्या है, यह सवाल कई लोगों के मन में उठता होंगा | लेकिन आज में उन सभी लोगों को उनके इस सवाल का उतर दूंगा | Current Affairs जिसे हिंदी में सामायिक घटनाएँ कहते है, यह दो शब्दों से मिलकर बना है Current तथा Affairs इनका अर्थ है वर्तमान की घटनाएं | वह घटनाये जो दिन-प्रतिदिन होती है, यानि कि वर्तमान घटनाये | उन घटनाओं को Current Affairs कहाँ जाता है |
अगर कोई राजनितिक घटना, खेल घटना, राष्टीय घटना, अंतराष्टीय घटना या मनोरंजन से संबंधित घटना जो दिन प्रतिदिन होती रहती है, और वो घटना किसी न किसी तरह से हमारी जिंदगी से जुडी रहती है, उन सभी घटनाओं को Current Affairs कहते है | जैसे- भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री कौन है, भारत के वर्तमान राष्टीयपति कौन है | आदि कई वर्तमान की बातें को Current Affairs कहते है | अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा या किसी इंटरव्यू की तैयारी कर रहें है, तो आपको कम से कम 6 महीने तक के Current Affairs अवश्य पढ़ने चाहिए |
और आपको Current Affairs की तैयारी अच्छे से करनी चाहिए | अगर आपको नहीं पता है, कि Current Affairs की तैयारी कैसे और कहाँ से करें | तो जुड़े रहिये हमारे साथ में आज आपको Current Affairs की तैयारी कैसे और कहाँ से करें के बारे में बताऊंगा |
Current Affairs की तैयारी कैसे और कहाँ से करें |-
कई लोगों का सवाल होता है, कि वो Current Affairs की तैयारी कैसे करें | में आज उन लोगों को बताता हूँ, कि Current Affairs की तैयारी कैसे करें और कहाँ से करें | आइये अब हम जानते है |
1. News Paper ( अख़बार )-
कई लोगों के घर पर News Paper आता है, कई लोगो को प्रतिदिन अख़बार पड़ने की आदत होती है | लेकिन आप अख़बार की सहायता से Current Affairs का ज्ञान भी आसानी से प्राप्त कर सकते हो | अख़बार में आपको प्रतिदिन की सभी घटनाओं की जानकारी बहुत ही आसानी से मिल जाती है |
इसलिए अगर आपको अपने Current Affairs का ज्ञान को बढ़ाना है, तो आप प्रतिदिन अख़बार पढ़े, अख़बार में आपको खेल-कूद, मनोरंजन, राजनितिक, देश-विदेश आदि की सभी घटनाओं की जानकारी आपको आसानी से मिल जाती है, जिससे आपकी Current Affairs की अच्छी-खासी तैयारी हो जाएँगी |
2. Television ( टीवी )-
आजकल ज्यादातर सभी व्यक्ति के घर में आपको टीवी अवश्य मिल जायेंगा | टीवी नए-नए Current Affairs जानने के लिए बहुत ही अच्छा स्त्रोत है, आजकल हर एक व्यक्ति के घर में टीवी होता है, लेकिन ज्यादातर लोग उस पर सिर्फ बेकार की शो देखते है, जिससे उन्हें भविष्य में कोई भी फायदा नहीं होंगा |
इसलिए आप लोग समय के उपयोग करके प्रतिदिन न्यूज़ देखे जिससे आपको खेल-कूद, मनोरंजन, राजनितिक, देश-विदेश आदि की सभी घटनाओं की जानकारी आपको आसानी से मिल जाएँ, और आपको Current Affairs का अच्छा-खासा ज्ञान हो जाएँ | जिससे आप भविष्य में किसी भी परीक्षा को आसानी से दे पाएं |
3. Social Media/Internet ( सोशल मीडिया/इंटरनेट )-
आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट इनफार्मेशन पाने का बहुत ही अच्छा स्त्रोत है, आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट पर आपको सभी जानकारी आसानी से मिल जाती है | इसी प्रकार आप सोशल मीडिया और इंटरनेट की सहायता से Current Affairs को जान सकते है | सोशल मीडिया और इंटरनेट पर आपको प्रतिदिन की सभी घटनाओ की जानकारी बहुत ही आसानी से और कभी भी और कहीं भी मिल जाती है | जिससे आप आसानी से भविष्य की परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हो |
4. Magazine ( किताब )-
किताबे जिन्हे ज्ञान का भण्डार कहते है, आपको किताबों में सभी प्रश्नो के उतर बहुत ही आसानी से मिल जाते है | इसी प्रकार आपको किताबों में सभी Current Affairs मिल जाएंगे | किताबे किसी भी परीक्षा की अच्छी तैयारी करने का बहुत ही अच्छा स्त्रोत होता है | किताबो की सहायता से आप किसी भी परीक्षा की आसानी से तैयारी कर सकते है, आपको बाजार में सभी प्रकार की किताबे मिल जाएँगी |
इसी प्रकार आपको बाजार में Current Affairs की किताबे भी मिल जाएँगी | जिस किताब की सहायता से आप आसानी से अपनी किसी परीक्षा या किसी इंटरव्यू की तैयारी कर सकते है | आप हमेशा Current Affairs की किताब नई वाली खरीदे | क्युकी उस किताब में ही आपको नए-नए Current Affairs के बारें में बताया जायेंगा |
5. Mobile Application ( मोबाइल एप्लीकेशन )-
आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से भी Current Affairs की तैयारी आसानी से कर सकते है | आजकल Google Play Store पर आपको सभी प्रकार की Mobile Application मिल जाती है | इसी प्रकार आपको Play Store पर Current Affairs वाली एप्लीकेशन भी मिल जाएँगी |
जिससे आप अपनी परीक्षा और इंटरव्यू के लिए Current Affairs की तैयारी कर पाएं | इन एप्लीकेशन में प्रतिदिन नए-नए Current Affairs आपको मिल जाते है, कई सारी एप्लीकेशन में आपको टेस्ट देने की सुविधा भी मिल जाती है | जिससे आपको परीक्षा और इंटरव्यू के लिए अच्छी-खासी तैयारी हो जाती है |