हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | GNM नर्सिंग कोर्स क्या है (GNM Course kya hai), इस नर्सिंग कोर्स की पूरी जानकारी आज हम यहाँ जानेंगे | अगर आप चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स बनकर अपना अच्छा करियर बनाना चाहते हो | और मरीजों की देखभाल करके पुण्य कमाने के साथ-साथ अच्छी इनकम भी कामना चाहते हो | और अपने भविष्य को अच्छा और उज्जवल बनाना कहते हो | तो आप GNM नर्सिंग कोर्स कर सकते हो, यह कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है |
इस कोर्स में आपको मरीजों की कैसे देखभाल की जाती है, कैसे मरीजों की स्वास्थ्य रिपोर्ट बनाई जाती है, कैसे अस्पताल की सभी मशीन की देखभाल करे, कैसे डॉक्टर की इलाज में सहायता प्रदान करे | आदि सभी कार्य जो नर्स द्वारा किया जाता है | वो इस कोर्स में सिखाया जाता है | इस कोर्स को लड़का या लड़की दोनों में से कोई भी कर सकते है | इस कोर्स को करने की अवधि 3 वर्ष होती है | और उसक बाद आपको 6 महीने की इंटर्नशिप आवश्यक है | आपका यह पूरा कोर्स कम्पलीट होने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है, जिसकी सहायता से आप सरकारी नर्स के पद के लिए अप्लाई कर सकते हो |
आजकल सभी हॉस्पिटल में नर्स की आवस्यकता होती ही है | जो मरीजों की देखभाल कर संके, उन्हें दवाई दे संके | और डॉक्टर के द्वारा दिए जाने वाले सभी निर्देशों को फॉलो करें | इसलिए आप इस कोर्स को करके आसानी से प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में नर्स बन सकते हो |
GNM कोर्स क्या है (GNM Course kya hai)?
GNM कोर्स नर्स बनने का एक बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स होता है, इस कोर्स को करके आप नर्स बन सकते ही | इस कोर्स को करने की अवधि मात्र 3 वर्ष होती है, उसके बाद 6 महीने की इंटर्नशिप भी होती है | मतलब आप इस कोर्स को पूरा साढ़े 3 वर्ष में कर सकते हो | यह एक बहुत ही अच्छा नर्सिंग का कोर्स है | इस कोर्स को करके कोई भी लड़का या लड़की नर्स बन सकती है | और इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकती है |
यह क्षेत्र करियर के मामले में बहुत ही अच्छा और बढ़िया है | इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है | कि मरीजों की देखभाल कैसे करें, उन्हें दवाई कैसे दे, उनके स्वास्थ रिपोर्ट कैसे बनाये, इमरजेंसी में उपचार कैसे करे, इलाज में डॉक्टर की सहायता कैसे करें, हॉस्पिटल की सभी मशीन की देखभाल कैसे करें | आदि सभी बाते जो एक नर्स को आणि चाहिए | इस कोर्स में सिखाई जाती है |
इस कोर्स को करने के बाद आप प्राइवेट ओर सरकारी दोनों में से किसी भी क्षेत्र में आसानी से नर्स की जॉब पा सकते हो | क्युकी हॉस्पिटल में प्रत्येक समय डॉक्टर नहीं रह सकता है | इसलिए मरीजों की देखभाल के लिए सभी हॉस्पिटल में नर्स की आवस्यकता होती है | इससे आप समझ गए होंगे, कि क्षेत्र में कितना अच्छा करियर है |
GNM कोर्स का पूरा नाम- General Nursing And Midwifery (सामान्य पोषण एवं दाई) होता है |
Note :- अगर आप जाना चाहते है |
- BDS कोर्स क्या है (BDS Course kya hai)?
- B Pharma क्या होता है?
- M Pharma कोर्स क्या है?
- BAMS Course क्या है, BAMS कैसे करे?
- ANM Course क्या है?
GNM कोर्स करने की क्या-क्या योग्यताएं है | –
GNM कोर्स बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है | यह कोर्स करियर बनाने के हिसाब से बहुत ही अच्छा है | अगर आप इस कोर्स को करके अपने अच्छे करियर का निर्माण करना चाहते हो. तो आपको पहले इस कोर्स की सभी योग्यताएं जाननी होंगी | कि इस कोर्स की क्या-क्या योग्यताएं है | क्युकी सभी कोर्स की कुछ न कुछ योग्यताएं होती है | इसी प्रकार GNM कोर्स को करने की भी कुछ योग्यताएं है | जो GNM कोर्स करने वाले उमीदवार में होनी आवश्यक है |
- GNM कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी PCB ( Physics, Chemistry, Biology ) से पास करनी आवश्यक है |
- आपको अपनी कक्षा 12 वी कम से कम 40 % – 50 % अंको के साथ पास होनी आवश्यक है |
- कोर्स को करने के लिए आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष होनी आवशयक है |
- उमीदवार की आयु 17 वर्ष से कम न हो, और 35 वर्ष से अधिक न हो | वरना वो इस पद के लिए अप्लाई नहीं कर सकते | जब उमीदवार 17 वर्ष का होंगा तब वो इस पद के लिए अप्लाई कर सकता है |
- इस कोर्स को लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है |
GNM कोर्स में एडमिशन कैसे प्राप्त करें | –
GNM कोर्स अच्छे करियर के निर्माण के लिए बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है | इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पहले कक्षा 12 वो PCB विषयों से पास करनी आवश्यक है | वो भी कम से कम 40%-50% अंको के साथ | और आपकी आयु कम से कम 17 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष होनी आवस्यक है | आप GNM कोर्स को प्राइवेट और सरकारी दोनों में से किसी भी संस्थान से आप कर सकते हो |
कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी इस कोर्स में एडमिशन के लिए Entrance Exam आयोजित करते है, तो कुछ कॉलेज या यूनिवर्सिटी इस कोर्स में एडमिशन के लिए Entrance Exam क सा-साथ Interview भी लेते है, तथा कॉलेज या यूनिवर्सिटी इस कोर्स में एडमिशन के लिए सिर्फ कक्षा 10 वी और 12 वी के अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी करके एडमिशन लेते है, पर ज्यातातर कॉलेज या यूनिवर्सिटी इस कोर्स में एडमिशन के लिए Entrance Exam ही आयोजित करती है |
आइये में आपको कुछ प्रमुख Entrance Exam के नाम बताता हूँ, जिन एग्जाम को देकर आप अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो |
- AIIMS Nursing Entrance Exam
- BHU Nursing Entrance Exam
- JIPMER Nursing Entrance Exam
- RUHS Nursing Entrance Exam
- PGIMER Nursing
- IGNOU Opennet
- MGM CET Nursing
GNM नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी है | –
GNM कोर्स अच्छे करियर के निर्माण के लिए बहुत ही अच्छा बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है, इस कोर्स को करके आप नर्स बनकर अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | इस कोर्स की अवधि मात्र 3 वर्ष होती है | और आपको इस कोर्स की फीस तक़रीबन 20-25 हज़ार से लेकर 1-1.5 लाख तक प्रतिवर्ष की होती है | और कॉलेज के द्वारा दी जाने वाली सुविधा के अनुसार यह फीस और भी बढ़ सकती है |
GNM कोर्स का सिलेबस क्या होता है?
GNM कोर्स करियर के हिसाब से बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है | अगर आप भी GNM कोर्स करके अपने अच्छे करियर का निर्माण करना चाहते हो | तो आपको GNM कोर्स में एडमिशन लेना होंगा | इसके बारें में आपको पहले ही बता चूका हूँ | आइये अब हम जानते है, इस कोर्स का सिलेबस क्या होता है | यह कोर्स 3 वर्ष की अवधि का होता है | और इसका सिलेबस प्रत्येक वर्ष अलग-अलग होता है | आइये में आपको इसके सीलाबुस बताता हूँ |
First Year –
- Anatomy and Physiology
- First Aid
- Microbiology
- Nutrition
- Sociology
- Psychology
- Personal And Environmental Hygiene
- Health Education
- Fundamentals of Nursing
- Community Health Nursing
Second Year –
- Medical-Surgical Nursing
- Psychiatric Nursing
- Pharmacology
Third Year –
- Pediatric Nursing
- Midwifery and Gynecology
- Advanced Community Health Nursing
GNM कोर्स के बाद करियर ऑप्शन | –
GNM कोर्स अच्छे करियर के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है, इस कोर्स को करके आप नर्स बन सकते हो | और मरीजों की सेवा के साथ-साथ अच्छी-खासी इनकम भी कमा सकती हो | इस कोर्स को करने के बाद आप के पास करियर के बहुत सारे ऑप्शन होते है, आइये अब हम कुछ करियर ऑप्शन को जानते है | जिसकी मदद से आप अपने अच्छे कर्रिएर का निर्माण कर सकते है |
- स्टाफ नर्स
- क्लिनिक नर्स
- मिडवाइफ नर्स
- इमरजेंसी देखभाल नर्स
- होम नर्स
- हेल्थ विज़िटर
- नर्सिंग ट्यूटर
- ICU नर्स
- चाइल्ड नर्स
- मानसिक स्वास्थ देखभालकर्त्ता नर्स
- हेल्थ वर्कर फॉर कम्युनिटी
- कम्युनिटी हेल्थ केयर नर्सिंग
- फॉरेंसिक नर्स
- नर्सिंग शिक्षक
- समाज सेवक
- ओल्ड ऐज होम
- NGO
- जूनियर नर्स
- ट्रैवेलिंग नर्स
- सामुदायिक नर्स
- क़ानूनी नर्सिंग सलाहकार
- स्वास्थ्य सवर्धन ऑफिसर
- गवर्नमेंट डिस्पीन्सरी
- प्राइवेट क्लिनिक
- सरकारी अस्पताल
- प्राइवेट हॉस्पिटल
- रूरल हेल्थ सेण्टर
- ग्रामीण स्वस्थ केंद्र
- सरकारी मेडिकल स्टोर
- सरकारी स्वाथ्य योजनाए आदि
GNM कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिल जाती है?
GNM कोर्स करियर के हिसाब से कितना अच्छा है, ये तो आप जान ही गए है | आइये अब हम बात करते है, इस कोर्स को करने के बाद कितनी सैलरी मिल जाती है | इस कोर्स को करके आप मरीजों की सेवा के साथ-साथ बहुत अच्छी इनकम कमा सकते हो | इस कोर्स को करने के बाद आपको 2-3 लाख प्रतिवर्ष तो सैलरी मिलती ही है | लेकिन अगर आप खूब अच्छी और अनुभवी हो जाती हो, तो आपको सैलरी 8-9 लाख प्रतिवर्ष तक मिल सकती है | और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेंगा | वैसे-वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जायेगी | और आप इससे भी अधिक कमा पाएंगे | और अगर आप अमेरिका में जाकर जॉब करते हो, तो वहां आपको और भी अच्छी सैलरी पैकेज मिल जायेंगा |
GNM कोर्स करने के लिए प्रसिद्ध और सबसे अच्छे कॉलेज | –
GNM कोर्स करके आप अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो, यह तो आप जान ही गए हो | आइये अब हम कुछ अच्छे और प्रसिद्ध कॉलेज के नाम को जानते है |
- Nims University, Jaipur ( Rajasthan )
- Aligarh Muslim University ( Aligarh )
- Rayat Bahra University ( Mohali )
- Noida International University ( Gautam Buddha Nagar )
- Rabindranath Tagore University ( Bhopal )
- Indira Gandhi Institute of Medical Science ( Patna )
- Maharajah’s Institutes of Medical Science ( Vizianagaram)
- Government Medical College And Hospital ( Chandigarh)
- Sharda University, Greater Noida ( Uttar Pradesh )
- Institute of Post Graduate Medical Education and Research ( Kolkata )
- Christian Medical College, Vellore ( Tamil Nadu )
- Indian Medical Institute Of Nursing
- Armed Forces Medical College ( AFMC ), Pune
- Guru Teg Bahadur Hospital ( GTBH ), New Delhi
- Indian Army Military ( IAM ), New Delhi
- Bharat College of Nursing
- Oxford School Nursing Diploma College
- Jamia Hamdard School Nursing Colleg
- J.M.J College Of Nursing Hyderabad
- Bharti Vidyapeeth Colleg of Nursing