ANM Diploma Course क्या है, इस कोर्स को कैसे करें आदि इसकी पूरी जानकारी |-

5/5 - (6 votes)

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | ANM Coursekya hai, ANM Course kaise kare आदि इस कोर्स की पूरी जानकारी आज हम इस Blog में जानेंगे | आइये अब हम ANM डिप्लोमा कोर्स के बारे में बात करते है | ANM डिप्लोमा कोर्स नर्शिंग का 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स है | इस डिप्लोमा कोर्स को सिर्फ लड़कियां ही कर सकती है | इस डिप्लोमा कोर्स को करके आप नर्स बन सकती है | और इस फील्ड में अपना कदम रख सकती है |

यह डिप्लोमा कोर्स बहुत ही अच्छा और बढ़िया है | साथ में नर्शिंग के क्षेत्र में इस डिप्लोमा कोर्स को करके आप आसानी से नर्स बन सकती है | आजकल रोज़ कई सारे अस्पताल खुल रहे है | कुछ सरकारी तो कुछ प्राइवेट | आप इस डिप्लोमा कोर्स को करके इन अस्पतालों में आसानी से नर्स की जॉब पा सकते है | यह डिप्लोमा कोर्स जल्दी से जल्दी नर्सिंग क्षेत्र में आकर अपने अच्छे करियर को बनाने के लिए बहुत ही अच्छा है |

लेकिन इस 2 वर्ष के डिप्लोमा कोर्स को करके आपको 6 महीने की इंटर्नशिप भी करनी होंगी | और इस डिप्लोमा कोर्स को आप कक्षा 12 वी के बाद ही कर सकते है | और इस डिप्लोमा कोर्स को करके आप अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते है | यह फील्ड बहुत ही अच्छा फील्ड है, इस फील्ड में आकर आप बीमार लोगो की सेवा भी कर सकते है | और अच्छी इनकम भी कमा सकते है | इसलिए अगर आपको नर्सिंग फील्ड में अपने करियर का निर्माण करना है | वो भी जल्दी से जल्दी, और कम फीस में | तो आपको ANM डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए | 

ANM Course क्या है?

ANM डिप्लोमा कोर्स का पूरा नाम- Auxiliary Nurse Midwifery (सहायक नर्स दाई) कहते है |  ANM डिप्लोमा कोर्स मेडिकल के क्षेत्र का बहुत ही अच्छा डिप्लोमा कोर्स है | इस डिप्लोमा कोर्स को करके आप नर्सिंग के क्षेत्र में नर्स बनकर अपने करियर को खूब अच्छा बना सकते है | इस डिप्लोमा कोर्स को करने की अवधि 2 वर्ष होती है और कोर्स के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप अनिवार्य है | तभी आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हो | इस डिप्लोमा कोर्स को आप कक्षा 12 वी के बाद कर सकते हो | और अपने करियर को और भी अच्छा बना सकते हो |

इस डिप्लोमा कोर्स में आपको मेडिकल से जुडी हुई सभी जानकारी दी जाती है, कि एक बीमार मरीज की कैसे देखभाल करे | कैसे उसके स्वास्थ की जानकारी अच्छे से रखे | कैसे पता करें, कि मरीज स्वस्थ हो रहा है अथवा नहीं | कैसे इलाज के समय डॉक्टर की मदद करें | इमरजेंसी में क्या करें, दवाई और हॉस्पिटल की सभी मशीनों का ज्ञान इस डिप्लोमा कोर्स में कराया जाता है | आदि सभी बातें जो चिकित्सा से सम्बंधित होती है, वो सभी बाते इस डिप्लोमा कोर्स में बताई जाती है | 

इस डिप्लोमा कोर्स में आपको ह्यूमन एनाटॉमी, माइक्रोबायोलॉजी, समाजशास्त्र, बायोलॉजी, नर्सिंग के बुनियादी सिद्धांत, मनोविज्ञान, व्यवहार विज्ञानं, बायोलॉजिकल साइंस आदि के बारे में भी बताया जाता है | आपको ये कोर्स करके गाँवों में ही नौकरी मिलती है, वहां आपको टीका लगाने का काम, वहां के मरीजों की देखभाल करना आदि काम करने होते है |

 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

ANM डिप्लोमा कोर्स की योग्यताएं क्या है | –

ANM course की योग्यताएं क्या है?
heystudies.com

ANM डिप्लोमा कोर्स बहुत ही बढ़िया और अच्छा डिप्लोमा कोर्स है, लेकिन इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए आप में कुछ योग्यताएं होनी चाहिए | तभी आप इस कोर्स को करने के पात्र है | आइये अब हम उन योग्यताओं को जानते है, अगर आप में ये योग्यताएं है | तो आप इस डिप्लोमा कोर्स को कर सकते है |

  • आपको इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम 12 वी कक्षा पास होना अनिवार्य है, किसी भी स्ट्रीम से |
  • आपको अपनी 12 वी कक्षा कम से कम 50% अंको के साथ पास होनी आवश्यक है |  
  • आपको इस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए | और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए | 
  • उमीदवार को एक दम फिट होना आवश्यक है, इसके लिए उसे किसी मान्यता प्राप्त डॉक्टर से बॉडी चेकउप कराना होंगा | 

ये कुछ योग्यताएं है, जो अगर आप में है | तो आप इस कोर्स को कर सकते है | 

ANM के कार्य क्या-क्या है | –

आइये अब हम बात करते है, कि ANM के कार्य क्या-क्या है | 

  1. जब डॉक्टर मरीज का इलाज कर रहे होते है, तो ANM उनकी इलाज करने में सहायता प्रदान करती है | 
  2. मरीजों के स्वास्थ के सभी रिकॉर्ड को भी ANM ही बनाती है, जिससे डॉक्टर को पता चलता है | कि इलाज काम कर रहा है या नहीं | 
  3. बीमार मरीजों की देखभाल भी ANM ही करती है, उन्हें समय पर दवाई देना आदि | 
  4. मरीज के इलाज के समय काम आने वाली सभी मशीनो को भी सही से रखना ANM का कार्य होता है |  
  5. डॉक्टर के द्वारा दिए जाने वाली सभी निर्देशों का पालन करना | 

ये कुछ कार्य होते है, जो एक ANM को करने होते है | 

ANM डिप्लोमा कोर्स की फीस कितनी है | –

ANM डिप्लोमा कोर्स बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है, क्युकी इस कोर्स को करने के बाद आप  मरीजों की सेवा करने के साथ-साथ अच्छी इनकम भी कमा लेते है | आइये में आपको बताता हूँ | कि आप इस कोर्स को कितनी फीस देकर पूरा कर सकते है | इस डिप्लोमा कोर्स को आप 2 प्रकार की संस्थानों से कर सकते हो |

  1. प्राइवेट
  2. सरकारी

आपको प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा देनी होती है, और कुछ प्राइवेट कॉलेज एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम, या कक्षा 12 वी के अंको के अनुसार, या मेरिट लिस्ट के आधार पर या डायरेक्ट भी करते है | लेकिन सरकारी कॉलेज में अगर आप एडमिशन लेते है, तो आपको बहुत ही कम फीस देनी पड़ती है |

लेकिन सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना आवश्यक है | आपको प्राइवेट कॉलेज में फीस कम से कम 10-15 हज़ार से लेकर 50-60 हज़ार प्रतिवर्ष तथा उससे अधिक भी आपकी फीस हो सकती है | 

ANM डिप्लोमा कोर्स का सिलेबस क्या है | –

आइये अब हम बात करते है, इस डिप्लोमा कोर्स के सिलेबस की | ANM डिप्लोमा कोर्स को सिलेबस प्रथम वर्ष में अलग और दूसरे वर्ष में अलग होता है | आइये अब हम इसका सिलेबस जानते है | –

First Year (प्रथम वर्ष) –

  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग 
  • प्राथमिक स्वास्थ देखभाल नर्सिंग 
  • स्वास्थ्य प्रचार 
  • बाल स्वास्थ्य नर्सिंग 

Second Year (दूसरा वर्ष) –

  • स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन 
  • दाई का कार्य 

ANM डिप्लोमा कोर्स में अप्लाई के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स कौन से है | –

अगर आप ANM डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है , तो आपके पास कुछ दस्तावेज होने आवश्यक है | आइये उन दस्तावेजों के बारें में बात करते है | 

  1. कक्षा 10 वी की मार्कशीट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 
  2. कक्षा 12 वी की मार्कशीट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 
  3. आपका जन्म प्रमाण पत्र 
  4. आपका ट्रांसफर सर्टिफिकेट 
  5. आपके पासपोर्ट साइज फोटो आदि कुछ मुख्य दस्तावेज | 

ANM डिप्लोमा कोर्स के बाद क्या करें | –

ANM डिप्लोमा कोर्स अच्छे करियर के निर्माण के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है, आप इस कोर्स को पूरा करने के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनों में से किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हो | इस कोर्स के बाद आपके पास करियर बनाने के अपार अवसर होते है |

आप इस कोर्स को करके हॉस्पिटल, सामुदायिक स्वस्थ केंद्र आदि जगहों पर आसानी से जॉब पा सकते है | यहां समय-समय पर भर्ती निकलती रहती है | आइये में आपको इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद करियर ऑप्शन कौन-कौन से है | में आपको बताता हूँ | 

  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग 
  • ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र 
  • होम केयर नर्स 
  • क्लिनिक 
  • ICU नर्स/स्टाफ नर्स 
  • हेल्थ केयर नर्स 
  • NGO 
  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग 
  • गैर सरकारी संगठन 
  • व्रद्धावस्था घर 
  • निजी अस्पताल 
  • मेडिकल कॉलेज 
  • नर्सिंग TUTOR 
  • एजुकेशनल इंस्टिट्यूट 
  • सरकारी योजनाओ में 
  • प्रमाणित नर्सिंग सहायक 
  • नर्सिंग स्कूल टीचर 
  • सीनियर नर्स टीचर आदि 

ये कुछ करियर ऑप्शन के क्षेत्र है,आप ANM डिप्लोमा कोर्स करके इनमे से किसी भी क्षेत्र में अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | 

ANM डिप्लोमा कोर्स के बाद आपको कितनी सैलरी मिल जाती है | –

अब आप ये तो जान ही गए है, कि ANM डिप्लोमा कोर्स कितना अच्छा कोर्स है | और इस कोर्स में करियर भी बहुत ही अच्छा है | अब हम बात करते है, कि आपको इस कोर्स को करने के बाद कितनी सैलरी मिल जाती है | इस कोर्स को करने के बाद आप मरीजों के देखभाल करके पुण्य तो कमाते ही है, साथ में अच्छी-खासी इनकम भी कमा लेते हो | इस कोर्स को करने के बाद आपको Salary (वेतन) भी बहुत ही अच्छा मिल जाता है |

इस कोर्स के बाद आपकी सैलरी आपकी जॉब पर निर्भर करती है, लेकिन इस कोर्स को करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में आपको सैलरी 10-20 हज़ार रुपए प्रतिमाह तक मिल सकती है | जबकि सरकारी सेक्टर में आपको सैलरी 25-30 हज़ार तक आसानी से मिल सकती है | और आपकी ये सैलरी आपकी जॉब और आपके अनुभव के अनुसार और भी बढ़ सकती है | 

ANM डिप्लोमा कोर्स करने के लिए प्रसिद्ध कॉलेज लिस्ट | –

अगर आप ANM डिप्लोमा कोर्स करना चाहते है, तो आपको बताता हूँ | कि आप कौन-कौन से कॉलेज से ये कोर्स कर सकते हो | में आपको इस कोर्स के लिए सबसे अच्छे कॉलेज और यूनिवर्सिटी बताऊंगा | जिसमे से आप अपनी सुविधानुसार कॉलेज चुनकर उस कॉलेज से इस कोर्स को पूरा कर सकते है |

  • All India Institute of Medical Sciences, Delhi
  • Sri Guru Ram Rai University, Dehradun
  • All India Institute of Medical Sciences, Bhubaneshwar
  • All India Institute of Hygiene and Public Health, Kolkata
  • Jawaharlal Institute of Post Graduate Medical Education and Research
  • Christian Medical college, Vellore, Tamil Nadu
  • SymbIosis International University
  • Bareilly International University
  • Vivekananda College of Nursing Lucknow
  • Era Nursing College, Lucknow
  • Rohilkhand Medical College, Bareilly 
  • Bora Institute of Allied Health Science
  • Apollo School of Nursing, Delhi
  • Rajiv Gandhi Paramedical Institute, Delhi
  • IIMT, Meerut
  • Indira Gandhi School and Nursing College
  • Assam Down Town University
  • Teerthanker Mahaveer University

यह कुछ कॉलेज के नाम है, जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते हो | आप अपनी सुविधानुसार किसी भी कॉलेज से ये कोर्स कर सकते हो | इस कॉलेज के अलावा भी इस डिप्लोमा कोर्स को करने की सुविधा कई सारे कॉलेज प्रदान करते है | 

FAQ

ANM Course की फीस कितनी होती है?

आपको प्राइवेट कॉलेज में फीस कम से कम 50-60 हज़ार, 1 लाख प्रतिवर्ष तथा उससे अधिक भी आपकी फीस हो सकती है | सरकारी कॉलेज में फीस काफी कम होती है।

ANM कोर्स कितने दिन का होता है?

ANM डिप्लोमा कोर्स को करने की अवधि 2 वर्ष होती है और कोर्स के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप अनिवार्य है | तभी आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हो |

ANM डिप्लोमा कोर्स के बाद आपको कितनी सैलरी मिल जाती है?

ANM कोर्स को करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में आपको सैलरी 10-20 हज़ार रुपए प्रतिमाह तक मिल सकती है | जबकि सरकारी सेक्टर में आपको सैलरी 25-30 हज़ार तक आसानी से मिल सकती है |

ANM डिप्लोमा कोर्स में अप्लाई के लिए मुख्य डाक्यूमेंट्स कौन से है?

1. कक्षा 10 वी की मार्कशीट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 
2. कक्षा 12 वी की मार्कशीट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 
3. आपका जन्म प्रमाण पत्र 
4. आपका ट्रांसफर सर्टिफिकेट 
5. आपके पासपोर्ट साइज फोटो आदि कुछ मुख्य दस्तावेज | 

ANM डिप्लोमा कोर्स की योग्यताएं क्या है?

ANM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम 12 वी कक्षा पास होना अनिवार्य है, किसी भी स्ट्रीम से, 50% अंको, न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए, और अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए |

ANM Course kya hai, ANM Course kaise kare?

ANM डिप्लोमा कोर्स का पूरा नाम- Auxiliary Nurse Midwifery (सहायक नर्स दाई) कहते है |  इस डिप्लोमा कोर्स में आपको मेडिकल से जुडी हुई सभी जानकारी दी जाती है, कि एक बीमार मरीज की कैसे देखभाल करे | कैसे उसके स्वास्थ की जानकारी अच्छे से रखे | कैसे पता करें, कि मरीज स्वस्थ हो रहा है अथवा नहीं | कैसे इलाज के समय डॉक्टर की मदद करें | इमरजेंसी में क्या करें, दवाई और हॉस्पिटल की सभी मशीनों का ज्ञान इस डिप्लोमा कोर्स में कराया जाता है | आदि सभी बातें जो चिकित्सा से सम्बंधित होती है, वो सभी बाते इस डिप्लोमा कोर्स में बताई जाती है | 

Leave a Comment