हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | M Pharma कोर्स क्या है, इस कोर्स की पूरी जानकारी आज हम जानेंगे | M Pharm कोर्स करके आप अपना करियर मेडिकल फील्ड में बना सकते हो | और आपको ये तो पता ही है, कि मेडिकल फील्ड में आजकल कितना अच्छा और बढ़िया करियर है | यह एक P.G कोर्स है, यानि कि यह एक Post Graduation कोर्स है, जिसकी अवधि 2 वर्ष होती है | इस कोर्स को करने के लिए आपको पहले B Pharma कोर्स अच्छे अंको के साथ क्लियर करना होंगा | तभी आप M Pharma कोर्स को कर सकते हो |
B Pharma एक Graduation कोर्स है, इस कोर्स में आपको दवाइयों का ज्ञान दिया जाता है | वैसे आप इस कोर्स को करके भी मेडिकल फील्ड में अपने करियर को बना सकते हो | लेकिन अगर आपको दवाइयों का और अच्छा ज्ञान प्राप्त करना है, और मेडिकल फील्ड में अपने करियर को और अच्छा और उज्जवल बनाना है | तो आप M Pharma कोर्स भी कर सकते हो | इस कोर्स में आपको दवाइयों को और ज्यादा ज्ञान दिया जाता है | जिससे आप अपने करियर को और अच्छा बना सकते हो |
M Pharma कोर्स क्या है |
M Pharma कोर्स एक P.G कोर्स है, यानि कि यह एक Post Graduation कोर्स है | इस कोर्स को आपको पूरा करने में 2 वर्ष का समय लगता है | M Pharma कोर्स का पूरा नाम- Master of Pharmacy (फार्मेसी में मास्टर) होता है | इस कोर्स में आपको दवाई के ज्ञान के साथ-साथ दवाई बनाने का भी ज्ञान दिया जाता है | इसमें आपको नई-नई बीमारियों की दवाई पर रिसर्च करने के और बनाने का ज्ञान दिया जाता है |
किसी नई बीमारी पर रिसर्च करके उसकी दवाई बनाना सिखाया जाता है | यानि कि इस कोर्स में आपको मेडिकल फिल्ड की दवाई का खुब अच्छे से ज्ञान दे दिया जाता है | M Pharma कोर्स एक बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है, इसलिए इस कोर्स को करने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं होनी चाहिए |
Note :- अगर आप जाना चाहते है |
M Pharma कोर्स की क्या योग्यताएं है | –
M Pharma कोर्स एक अच्छे करियर के निर्माण के लिए बहुत ही अच्छा और बढ़िया कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं होनी आवश्यक है | तभी आप इस कोर्स को कर सकते हो |
- M Pharma कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी PCB/M विषय से कम से कम 50%-55% अंको के साथ पास करनी आवश्यक है |
- M Pharma कोर्स एक Post Graduate कोर्स है, इसलिए इस कोर्स को करने के लिए आपको B Pharma कोर्स से स्नातक कम से कम 50% अंको के साथ क्लियर करनी आवश्यक है |
ये कुछ योग्यताएं है, जो आपमें होनी आवश्यक है | तभी आप इस कोर्स को कर सकते हो |
M Pharma कोर्स में एडमिशन कैसे ले | –
M Pharma कोर्स मेडिकल क्षेत्र मे करियर बनाने के लिए बहुत ही बढ़िया कोर्स है | अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए M Pharma कोर्स करना चाहते है | तो आज में आपको बताऊंगा, कि इस कोर्स में एडमिशन कैसे ले |
M Pharma कोर्स आप 2 प्रकार की संस्थानों से कर सकते हो |
- Private Colleges से
- Government Colleges से |
लेकिन अगर आप M Pharma कोर्स को किसी भी अच्छे Private Colleges से करते हो, तो आपको इस कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिल जायेंगा | जबकि अगर आप M Pharma कोर्स को किसी Government Colleges से करते हो, तो आपको प्रवेश परीक्षा अच्छे अंको के साथ क्लियर करनी होंगी | तभी आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेंगा | आइये अब हम कुछ Entrance Exam के बारे में जानते है, जिन्हे देकर आप इस कोर्स में एडमिशन पा सकते हो |
- GPAT
- NIPER
- JEE
- PGECET
- OJEE
- BITS HD
- AL
- HPCET
आदि Entrance Exam की सहायता से आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हो |
M Pharma कोर्स कैसे करें | –
M Pharma कोर्स करियर के हिसाब से बहुत ही अच्छा और बढ़िया कोर्स है, इस कोर्स को करने के लिए आपमें पढ़ने की लगन और मेहनत करनी आनी चाहिए | अगर आप इस कोर्स को करके अपने करियर का निर्माण करना चाहते हो, और मेडिकल फील्ड में अपने करियर को और अच्छा बनाना चाहते हो | तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी को PCB/M विषय से कम से कम 50%-55% अंको के साथ क्लियर करना आवश्यक है | और यह एक Post Graduation कोर्स है, इसलिए इस कोर्स को करने से पहले आपको B Pharma कोर्स को करना होंगा |
क्युकी B Pharma कोर्स एक ग्रेजुएशन कोर्स है | इस कोर्स को आपको कम से कम 50%-55% अंको के साथ क्लियर करनी आवश्यक है | तभी आप M Pharma कोर्स को कर सकते हो | M Pharma कोर्स एक 2 वर्ष का कोर्स है | इस कोर्स में आपको दवाई के ज्ञान के साथ-साथ दवाई बनाने का भी ज्ञान दिया जाता है | और इस कोर्स में आपको रिसर्च करना भी सिखाया जाता है | इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको इसकी प्रवेश परीक्षा भी देनी होंगी |
अगर आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हो, तो आपको एडमिशन सीधे मिल जाता है | लेकिन अगर आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते हो, तो आपको प्रवेश परीक्षा देनी होंगी | आपके प्रवेश परीक्षा में जितने अच्छे नंबर आयेंगे, आपको उतने अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेंगा | इसलिए आपको इसकी प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंको के साथ क्लियर करना होंगा |
M Pharma कोर्स की फीस कितनी है | –
M Pharma कोर्स को आप 2 प्रकार की संस्थानों से कर सकते हो | 1. Private Colleges से 2. Government Colleges से Government Colleges की फीस वैसे Private Colleges से बहुत ही ज्यादा कम होती है | और इसकी फीस कॉलेज के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर भी निर्भर करती है | Private Colleges की फीस 30-40 हज़ार रुपए से लेकर 1-1.5 लाख तक होती है |
और Government Colleges की फीस इससे कम होती है लेकिन Government Colleges में आपको एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होंगी | जबकि Private Colleges में आपको एडमिशन डायरेक्ट मिल जाता है |
M Pharma कोर्स के बाद नौकरी के अवसर कौन-कौन से है | –
M Pharma कोर्स के बाद आपके पास नौकरी के बहुत सारे अवसर होते है, आप इस कोर्स के बाद कई क्षेत्रों में आसानी से जॉब पा सकते हो |
- विश्लेषणात्मक
- शिक्षक और व्याख्याता
- चिकित्सा विज्ञानं
- ड्रग कण्ट्रोल डायरेक्टर
- चिकित्सक प्रतिनिधि
- रसायनज्ञ अनुसंधान
- ड्रग अनलीसिस्ट
- नैदानिक शोधकर्ता
- फार्मसिस्ट
- केमिस्ट
- रिसर्च कार्य
- फार्मेसी मैनेजर
- केमिकल एग्जामिनर
- मेडिसन मार्केटिंग सेल्स
- मेडिकल स्टोर
- प्रोफेसर
- मेडिसन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी
आदि नौकरी के अवसर आपको इस कोर्स को करने के बाद मिल जाते है | और इस कोर्स को करके आप मेडिकल क्षेत्र में अपने करियर का निर्माण कर सकते है |
M Pharma कोर्स के बाद आपको सैलरी कितनी मिलती है | –
M Pharma कोर्स के बाद आपको सैलरी आप किस क्षेत्र में कार्य करते हो, उस पर निर्भर करता है | वैसे इस कोर्स को करके आपको सैलरी 20-30 हज़ार प्रतिमाह तक मिल जाती है | और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा | वैसे – वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जायेंगी | और आप इस कोर्स को करके अपना मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हो | और इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हो |
M Pharma कोर्स करने के लिए सबसे अच्छे और प्रशिद्ध कॉलेज | –
अगर आप भी M Pharma कोर्स करके अपने अच्छे करियर का निर्माण करना चाहते हो, तो आज में आपको बताऊंगा | कि इस कोर्स को करने के लिए सबसे अच्छे और प्रसिद्ध कॉलेज कौन-कौन से है |
- दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च
- बॉम्बे कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी
- लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर
- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय
- निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, गुजरात
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
- मणिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस
- जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, BHU, वाराणसी
- बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रांची
- पुणे कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
- CMR कॉलेज
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस
आदि कॉलेज है, जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते हो | और इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हो |