M Pharma कोर्स क्या है, इस कोर्स की पूरी जानकारी | –

Rate this post

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | M Pharma कोर्स क्या है, इस कोर्स की पूरी जानकारी आज हम जानेंगे | M Pharm कोर्स करके आप अपना करियर मेडिकल फील्ड में बना सकते हो | और आपको ये तो पता ही है, कि मेडिकल फील्ड में आजकल कितना अच्छा और बढ़िया करियर है | यह एक P.G कोर्स है, यानि कि यह एक Post Graduation कोर्स है, जिसकी अवधि 2 वर्ष होती है | इस कोर्स को करने के लिए आपको पहले B Pharma कोर्स अच्छे अंको के साथ क्लियर करना होंगा | तभी आप M Pharma कोर्स को कर सकते हो |

B Pharma एक Graduation कोर्स है, इस कोर्स में आपको दवाइयों का ज्ञान दिया जाता है | वैसे आप इस कोर्स को करके भी मेडिकल फील्ड में अपने करियर को बना सकते हो | लेकिन अगर आपको दवाइयों का और अच्छा ज्ञान प्राप्त करना है, और मेडिकल फील्ड में अपने करियर को और अच्छा और उज्जवल बनाना है | तो आप M Pharma कोर्स भी कर सकते हो | इस कोर्स में आपको दवाइयों को और ज्यादा ज्ञान दिया जाता है | जिससे आप अपने करियर को और अच्छा बना सकते हो | 

M Pharma कोर्स क्या है | 

M Pharma कोर्स एक P.G कोर्स है, यानि कि यह एक Post Graduation कोर्स है | इस कोर्स को आपको पूरा करने में 2 वर्ष का समय लगता है | M Pharma कोर्स का पूरा नाम- Master of Pharmacy (फार्मेसी में मास्टर) होता है | इस कोर्स में आपको दवाई के ज्ञान के साथ-साथ दवाई बनाने का भी ज्ञान दिया जाता है | इसमें आपको नई-नई बीमारियों की दवाई पर रिसर्च करने के और बनाने का ज्ञान दिया जाता है |

किसी नई बीमारी पर रिसर्च करके उसकी दवाई बनाना सिखाया जाता है | यानि कि इस कोर्स में आपको मेडिकल फिल्ड की दवाई का खुब अच्छे से ज्ञान दे दिया जाता है | M Pharma कोर्स एक बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है, इसलिए इस कोर्स को करने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं होनी चाहिए | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

M Pharma कोर्स की क्या योग्यताएं है | –

M Pharma कोर्स एक अच्छे करियर के निर्माण के लिए बहुत ही अच्छा और बढ़िया कोर्स है इस कोर्स को करने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं होनी आवश्यक है | तभी आप इस कोर्स को कर सकते हो | 

  • M Pharma कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी PCB/M विषय से कम से कम 50%-55% अंको के साथ पास करनी आवश्यक है | 
  • M Pharma कोर्स एक Post Graduate कोर्स है, इसलिए इस कोर्स को करने के लिए आपको B Pharma कोर्स से स्नातक कम से कम 50% अंको के साथ क्लियर करनी आवश्यक है | 

ये कुछ योग्यताएं है, जो आपमें होनी आवश्यक है | तभी आप इस कोर्स को कर सकते हो | 

M Pharma कोर्स में एडमिशन कैसे ले | –

M Pharma कोर्स मेडिकल क्षेत्र मे करियर बनाने के लिए बहुत ही बढ़िया कोर्स है | अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए M Pharma कोर्स करना चाहते है | तो आज में आपको बताऊंगा, कि इस कोर्स में एडमिशन कैसे ले |

M Pharma कोर्स आप 2 प्रकार की संस्थानों से कर सकते हो |

  1. Private Colleges से 
  2. Government Colleges से |

लेकिन अगर आप M Pharma कोर्स को किसी भी अच्छे Private Colleges से करते हो, तो आपको इस कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिल जायेंगा | जबकि अगर आप M Pharma कोर्स को किसी Government Colleges से करते हो, तो आपको प्रवेश परीक्षा अच्छे अंको के साथ क्लियर करनी होंगी | तभी आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेंगा | आइये अब हम कुछ Entrance Exam के बारे में जानते है, जिन्हे देकर आप इस कोर्स में एडमिशन पा सकते हो | 

  • GPAT
  • NIPER
  • JEE
  • PGECET
  • OJEE
  • BITS HD
  • AL
  • HPCET

आदि Entrance Exam की सहायता से आप इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हो | 

M Pharma कोर्स कैसे करें | –

M Pharma कोर्स करियर के हिसाब से बहुत ही अच्छा और बढ़िया कोर्स है, इस कोर्स को करने के लिए आपमें पढ़ने की लगन और मेहनत करनी आनी चाहिए | अगर आप इस कोर्स को करके अपने करियर का निर्माण करना चाहते हो, और मेडिकल फील्ड में अपने करियर को और अच्छा बनाना चाहते हो | तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी को PCB/M विषय से कम से कम 50%-55% अंको के साथ क्लियर करना आवश्यक है | और यह एक Post Graduation कोर्स है, इसलिए इस कोर्स को करने से पहले आपको B Pharma कोर्स को करना होंगा |

क्युकी B Pharma कोर्स एक ग्रेजुएशन कोर्स है | इस कोर्स को आपको कम से कम 50%-55% अंको के साथ क्लियर करनी आवश्यक है | तभी आप M Pharma कोर्स को कर सकते हो | M Pharma कोर्स एक 2 वर्ष का कोर्स है | इस कोर्स में आपको दवाई के ज्ञान के साथ-साथ दवाई बनाने का भी ज्ञान दिया जाता है | और इस कोर्स में आपको रिसर्च करना भी सिखाया जाता है | इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको इसकी प्रवेश परीक्षा भी देनी होंगी |

अगर आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हो, तो आपको एडमिशन सीधे मिल जाता है | लेकिन अगर आप इस कोर्स को किसी सरकारी कॉलेज से करते हो, तो आपको प्रवेश परीक्षा देनी होंगी | आपके प्रवेश परीक्षा  में जितने अच्छे नंबर आयेंगे, आपको उतने अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेंगा | इसलिए आपको इसकी प्रवेश परीक्षा को अच्छे अंको के साथ क्लियर करना होंगा | 

M Pharma कोर्स की फीस कितनी है | –

M Pharma कोर्स की फीस कितनी है?
heystudies.com

M Pharma कोर्स को आप 2 प्रकार की संस्थानों से कर सकते हो | 1. Private Colleges से 2. Government Colleges से  Government Colleges की फीस वैसे Private Colleges से बहुत ही ज्यादा कम होती है | और इसकी फीस कॉलेज के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर भी निर्भर करती है | Private Colleges की फीस 30-40 हज़ार रुपए से लेकर 1-1.5 लाख तक होती है |

और Government Colleges की फीस इससे कम होती है लेकिन Government Colleges में आपको एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होंगी | जबकि Private Colleges में आपको एडमिशन डायरेक्ट मिल जाता है | 

M Pharma कोर्स के बाद नौकरी के अवसर कौन-कौन से है | –

M Pharma कोर्स के बाद आपके पास नौकरी के बहुत सारे अवसर होते है, आप इस कोर्स के बाद कई क्षेत्रों में आसानी से जॉब पा सकते हो | 

  1. विश्लेषणात्मक 
  2. शिक्षक और व्याख्याता 
  3. चिकित्सा विज्ञानं 
  4. ड्रग कण्ट्रोल डायरेक्टर 
  5. चिकित्सक प्रतिनिधि 
  6. रसायनज्ञ अनुसंधान 
  7. ड्रग अनलीसिस्ट
  8. नैदानिक शोधकर्ता 
  9. फार्मसिस्ट 
  10. केमिस्ट 
  11. रिसर्च कार्य 
  12. फार्मेसी मैनेजर 
  13. केमिकल एग्जामिनर 
  14. मेडिसन मार्केटिंग सेल्स 
  15. मेडिकल स्टोर 
  16. प्रोफेसर 
  17. मेडिसन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी 

आदि नौकरी के अवसर आपको इस कोर्स को करने के बाद मिल जाते है | और इस कोर्स को करके आप मेडिकल क्षेत्र में अपने करियर का निर्माण कर सकते है | 

M Pharma कोर्स के बाद आपको सैलरी कितनी मिलती है | –

M Pharma कोर्स के बाद आपको सैलरी आप किस क्षेत्र में कार्य करते हो, उस पर निर्भर करता है | वैसे इस कोर्स को करके आपको सैलरी 20-30 हज़ार प्रतिमाह तक मिल जाती है | और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेगा | वैसे – वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जायेंगी | और आप इस कोर्स को करके अपना मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हो | और इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हो | 

M Pharma कोर्स करने के लिए सबसे अच्छे और प्रशिद्ध कॉलेज | –

अगर आप भी M Pharma कोर्स करके अपने अच्छे करियर का निर्माण करना चाहते हो, तो आज में आपको बताऊंगा | कि इस कोर्स को करने के लिए सबसे अच्छे और प्रसिद्ध कॉलेज कौन-कौन से है | 

  1. दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च 
  2. बॉम्बे कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी 
  3. लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर 
  4. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय 
  5. निरमा विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, गुजरात 
  6. इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई 
  7. मणिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस 
  8. जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली 
  9. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, BHU, वाराणसी 
  10. बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रांची 
  11. पुणे कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे 
  12. CMR कॉलेज 
  13. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस 

आदि कॉलेज है, जहाँ से आप इस कोर्स को कर सकते हो | और इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हो | 

Leave a Comment