D Pharma कोर्स क्या है, इस कोर्स की योग्यताएं, फीस, करियर ऑप्शन आदि पूरी जानकारी | –

Rate this post

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | D Pharma कोर्स क्या है, D Pharma कोर्स की योग्यताएं क्या-क्या है, D Pharma कोर्स की फीस कितनी है, D Pharma कोर्स के बाद करियर ऑप्शन कौन – कौन से है आदि इसकी पूरी जानकारी आज हम जानेंगे | D Pharma कोर्स एक डिप्लोमा कोर्स है, मेडिकल फील्ड में | इस कोर्स को करके आप अपने करियर को बहुत ही अच्छा बना सकते है |

सभी बच्चो का सपना होता है, कि वो कोई अच्छा सा कोर्स करके अपने करियर को खूब अच्छा और बढ़िया बना ले | अगर आप अपना करियर मेडिकल फील्ड में बनाना चाहते हो, तो आप D Pharma कोर्स कर सकते है | इस कोर्स को करके आप मेडिकल फील्ड में अपने करियर को खूब अच्छा, उज्जवल और बढ़िया बना सकते हो | और अपने और अपने माता – पिता का नाम रोशन कर सकते हो | आइये अब हम D Pharma कोर्स के बारे में और जानते है | 

D Pharma कोर्स क्या है?

D Pharma कोर्स का पूरा नाम- Diploma of Pharmacy (फार्मेसी में डिप्लोमा) है | यह डिप्लोमा कोर्स मेडिकल फील्ड का बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है | इस डिप्लोमा कोर्स को करके आप अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | और इस मेडिकल फील्ड में अपना करियर बना सकते हो | इस कोर्स को पूरा करने की अवधि मात्र 2 वर्ष है | इस डिप्लोमा कोर्स में आपको दवाइयों से सम्बन्धित ज्ञान दिया जाता है |

कि दवाई कैसे दी जाती है, किस बीमारी के लिए कौन सी दवाई है, दवाई को स्टोर कैसे करे, दवाई को बनाये कैसे आदि कई बाते आपको दवाई से संबंधित इस डिप्लोमा कोर्स में आपको बताई जाती है | इस कोर्स को करके आप अपने करियर का निर्माण मेडिकल फील्ड में कर सकते हो | और आपको पता ही है, कि मेडिकल फील्ड करियर के अनुसार कितना अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है | अगर आप इस कोर्स को करके मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हो, तो आपमें कुछ योग्यताएं होनी आवश्यक है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

D Pharma कोर्स करने के लिए क्या-क्या योग्यताएं है | –

D Pharma कोर्स अच्छे करियर के निर्माण के लिए बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है, और आप इस डिप्लोमा कोर्स की सहायता से मेडिकल फील्ड में अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | लेकिन इस डिप्लोमा कोर्स को आप सीधे नहीं कर सकते हो | इस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ योग्यताएं है | जो आपमें होनी आवश्यक है | तभी आप इस डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हो | 

D Pharma डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी, वो भी कम से कम 50%-55% अंको के साथ क्लियर करनी आवश्यक है | D Pharma डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आपको कक्षा 12 वी PCM/B यानि कि Physics, Chemistry, Math/Biology विषय से करनी आवश्यक है | यह कुछ योग्यताएं है, जो आपमें होनी आवश्यक है | तभी आप D Pharma डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन ले सकते हो | 

D Pharma कोर्स में एडमिशन कैसे ले | –

D Pharma कोर्स में एडमिशन कैसे ले?
heystudies.com

D Pharma कोर्स मेडिकल क्षेत्र मे करियर बनाने के लिए बहुत ही बढ़िया कोर्स है | अगर आप भी मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के लिए D Pharma कोर्स करना चाहते है | तो आज में आपको बताऊंगा, कि इस कोर्स में एडमिशन कैसे ले |

D Pharma कोर्स आप 2 प्रकार की संस्थानों से कर सकते हो |

  1. Private Colleges से 
  2. Government Colleges से |

लेकिन अगर आप D Pharma कोर्स को किसी भी अच्छे Private Colleges से करते हो, तो आपको इस कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन मिल जायेंगा | जबकि अगर आप D Pharma कोर्स को किसी Government Colleges से करते हो, तो आपको प्रवेश परीक्षा अच्छे अंको के साथ क्लियर करनी होंगी | तभी आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेंगा | लेकिन आपको ये कोर्स Regular Mode से ही करना होंगा | तभी आपको सभी दवाइयों की अच्छी जानकारी हो पायेंगी |

आइये अब हम कुछ Entrance Exam एग्जाम के बारे में जानते है, जिन्हे देकर आप इस कोर्स में एडमिशन पा सकते हो | GPAT JEE PHARMACYUPSEE JEE POLYTECHNIC AU AIMEE यह कुछ प्रवेश परीक्षा के नाम है, जिन्हे देकर आप किसी Government Colleges से इस कोर्स को कर सकते हो | लेकिन आपको ये प्रवेश परीक्षा देने के लिए खूब पढ़ाई करनी होंगी, क्युकी आपको इस परीक्षा में जितने अच्छे अंक प्राप्त होंगे | आपको उतने अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा | 

D Pharma कोर्स की फीस कितनी होती है | –

D Pharma कोर्स करियर के हिसाब से बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है | इस कोर्स को आप Private College और Government College से कर सकते हो | Private College और Government college की फीस में अंतर होता है | Government College में फीस बहुत कम होती है | अगर आप इस कोर्स को Government College से करते हो, तो आपको इस कोर्स की फीस तक़रीबन 40-45 हज़ार तक देनी होती है |

और अगर आप इस कोर्स को Private कॉलेज से करते हो, तो आपको फीस 1 लाख रुपये तक देनी पड़ती है | लेकिन आपको Private College में एडमिशन डायरेक्ट मिल जाता है, जबकि आपको Government College में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होंगी | यह फीस एक अंदाज़ा है, कई कॉलेज में ये फीस कम या अधिक भी हो सकती है, इसलिए आप जिस कॉलेज में एडमिशन ले रहे हो | उस कॉलेज की कितनी फीस है, इसकी जानकारी हासिल कर ले |  

D Pharma कोर्स को कैसे करें | –

D Pharma कोर्स करियर के हिसाब से बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है | इस कोर्स को करके आप मेडिकल फील्ड में अपना करियर बना सकते हो | इस कोर्स को करने में आपको सिर्फ 2 वर्ष का समय लगता है | अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हो, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी को पूरा करना होंगा | वो भी PCM/B विषय से आपको पूरा करना होंगा | तभी आप इस कोर्स को कर सकते हो |

आप इस कोर्स को किसी प्राइवेट संस्थान से भी कर सकते हो और सरकारी संस्थानों से भी कर सकते हो | अगर आप इस कोर्स को किसी भी प्राइवेट संस्थान से करते हो, तो आपको इस कोर्स में एडमिशन डायरेक्ट मिल जाता है | लेकिन अगर आप इस कोर्स को किसी भी सरकारी संस्थानों से करते हो, तो आपको इस कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होंगी | आप ये प्रवेश परीक्षा जितने अच्छे अंको से क्लियर करोंगे, आपको उतने अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेंगा | इसलिए आपको इस प्रवेश परीक्षा के लिए खूब अच्छे से तैयारी करनी होंगी | तभी आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेंगा | 

D Pharma कोर्स का सिलेबस क्या है | –

D Pharma कोर्स करियर के हिसाब से बहुत ही अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स है, अगर आप भी यह कोर्स करना चाहते हो | तो आज में आपको बताऊंगा | D Pharma कोर्स में आपको क्या-क्या पढ़ाया जाता है, यानि कि इस कोर्स का सिलेबस क्या है | D Pharma कोर्स 2 वर्ष का होता है | हम आपको दोनों वर्ष का सिलेबस बताएंगे | आइये अब हम बात करते है, इस कोर्स का सिलेबस क्या होता है |

1 Year Syllabus –

  • Medicine
  • Pharmaceutical Chemistry1
  • Biochemistry Clinical Pathology
  • Human Anatomy Physiology
  • Pharmacognosy
  • Health Education Community Pharmacy

2 Year Syllabus –

  • Pharmacology 2
  • Pharmaceutical Chemistry 2
  • Antibiotics
  • Hospital Clinical Pharmacy
  • Drug Store Business Management
  • Pharmacology Toxicology
  • Pharmaceutical Jurisprudence

D Pharma कोर्स को करने के क्या फायदे है | –

D Pharma कोर्स को करने के क्या फायदे है?
heystudies.com

D Pharma कोर्स करियर के हिसाब से बहुत ही अच्छा और बढ़िया कोर्स होने के साथ-साथ इस कोर्स को करने के कई फायदे भी है | 

  • D Pharma कोर्स अच्छे करियर के निर्माण के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है, इस कोर्स को करके उमीदवार अपने अच्छे और उज्जवल करियर का निर्माण बहुत ही ज्यादा आसानी से कर सकता है | 
  • D Pharma कोर्स को करके आप अपना खुद का मेडिकल स्टोर आसानी से खोल सकते हो | 
  • D Pharma कोर्स किये हुए उमीदवार देश – विदेश में कही भी आसानी से जॉब पाकर अपने करियर का निर्माण कर सकते है | 
  • D Pharma कोर्स को करके आप अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो, वो भी बहुत ही कम समय में | क्युकी इस कोर्स की अवधि मात्र 2 वर्ष होती है | 
  • मेडिकल फील्ड में अपने करियर का जल्द से जल्द निर्माण के लिए आप इस कोर्स को कर सकते हो, क्युकी इस कोर्स को आप कक्षा 12 वी के बाद कर सकते हो | और इस कोर्स को करने की अवधि और फीस बहुत कम है | 
  • D Pharma कोर्स को करके आप किसी भी दवाई की कंपनी में या मेडिकल फील्ड में आसानी से जॉब पा सकते हो | क्युकी यह कोर्स एक फार्मेसी कोर्स है | 
  • आप इस कोर्स को करके रिसर्च के क्षेत्र में आकर अपने दवाई के ज्ञान को और भी बढ़ा सकते हो | 
  • आप किसी मेडिकल कॉलेज में बच्चो को पढ़ाने का कार्य कर सकते हो, और अगर आप को मेडिकल फील्ड की खूब अच्छी जानकारी हो गयी है | तो आप मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर भी बन सकते हो | 
  • D Pharma कोर्स के बाद आप सरकारी नौकरी भी पा सकते हो | 

आदि कई सारे फायदे है, D Pharma कोर्स को करने के | 

D Pharma कोर्स के बाद सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में करियर ऑप्शन क्या-क्या है | –

अब आपको ये तो पता चल ही गया होंगा, कि इस कोर्स को करने के बाद आपके पास कौन-कौन से करियर ऑप्शन होते है | जिन्हे चुनकर आप अपने अच्छे और बढ़िया करियर का निर्माण कर सकते है | इस कोर्स को करके आप सरकारी क्षेत्र में भी जॉब पा सकते हो, और प्राइवेट में भी | आइये पहले हम बात करते है, सरकारी नौकरी की | 

 सरकारी नौकरी (Government Job) –

  • Indian Drugs And Pharmaceuticals Limited
  • Hindustan Fluorocarbon Limited
  • Project & Development India Limited
  • Drug Inspector
  • Bengal Chemicals & Pharmaceuticals Limited
  • Hindustan Antibiotics Limited
  • India lmmunologicals and Biologicals Corporation Limited
  • Pharmacist in Government Sector
  • Research Center in Government Sector

प्राइवेट नौकरी (Private Job) –

  • Chemist or Druggist
  • Technical Supervisor
  • Medical store
  • Medical Transcription
  • Pharmaceutical Marketing
  • Scientific Officer
  • Production Executive
  • Medical Agency

आदि कई सारी जॉब है, जिन्हे आप करके अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | 

D Pharma कोर्स को करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है | –

D Pharma कोर्स को करके आप कई क्षेत्र में आसानी से जॉब पा सकते हो | पर कई उमीदवार के मन में ये सवाल आता है, कि वो इस कोर्स को करने के बाद कितनी सैलरी प्राप्त कर सकते हो | तो आइये में आपको बताता हूँ | अगर आप इस कोर्स को कर लेते है | और किसी प्राइवेट सेक्टर में आप जॉब करते हो, तो आपको इस क्षेत्र में शुरुवाती सैलरी 15-20 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक मिल जाती है |

और अगर आप इस कोर्स को करने के बाद किसी सरकारी क्षेत्र में जॉब करते हो, तो आपको इस सरकारी क्षेत्र में शुरुवाती सैलरी 30-35 हज़ार तक मिल सकती है | और इस क्षेत्र में जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जायेंगा | आपकी सैलरी मे भी बढ़ोतरी होती जाएँगी | आप इस कोर्स को करके अपना खुद का मेडिकल स्टोर भी ओपन कर सकते हो, और आप जितना अच्छा अपने मेडिकल स्टोर को चलाएंगे | आपकी इनकम उतनी ज्यादा अच्छा होंगी | और सबसे बड़ी बात इसमें आप खुद Boss होते हो | 

D Pharma कोर्स को करने के लिए Top Best College List क्या है | –

अगर आप भी D Pharma कोर्स करके मेडिकल फिल्ड में अपना करियर बनाना चाहते हो, तो में आज आपको इस कोर्स को करने के लिए Top Best College List बताता हूँ | जहाँ से आप इस कोर्स को करके मेडिकल फील्ड में अपना करियर बना सकते हो | 

  1. पुणे कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे 
  2. मणिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज 
  3. दिल्ली इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च 
  4. लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर 
  5. रक्षपाल बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, दिल्ली 
  6. आचार्य नरेन्द्रदेव कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, गोंडा 
  7. देवभूमि ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट, देहरादून 
  8. के आर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम 
  9. NIMS यूनिवर्सिटी, राजस्थान 
  10. रुहेलखड यूनिवर्सिटी, बरेली 
  11. महेन्द्रगायत्री पैरामेडिकल कॉलेज, बरेली 
  12. डेकन स्कूल ऑफ़ फार्मेसी, हैदराबाद, तेलांगना 
  13. वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर 
  14. स्वामी विवेकानंद सुहार्ता यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश 
  15. चिटकारा यूनिवर्सिटी, पटियाला 
  16. जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, दिल्ली 
  17. बिहार कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पटना 
  18. इंट्रीगल यूनिवर्सिटी, लखनऊ 
  19. बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी, लखनऊ 
  20. महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी, लखनऊ 

आदि कई सारे कॉलेज है, जहाँ से आप ये कोर्स कर सकते हो | और अपने करियर को अच्छा और उज्जवल बना सकते हो | 

Leave a Comment