अच्छे News Reporter कैसे बने- News Reporter Kaise Bane?

5/5 - (10 votes)

न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने (News Reporter Kaise Bane)– हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | कि अच्छे न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने (News Reporter Kaise Bane) वो भी सबसे अच्छा और आसान तरीके से | आपने टीवी पर समाचार अवश्य देखे होंगे, उसमे रिपोर्टर आपको देश-दुनिया की सभी खबरों के बारे में बताते है और कई जगह जाकर उन्हें रिपोर्टिंग करनी पड़ती है |

कई लोगों का सपना होता है, कि वो न्यूज़ रिपोर्टर बने | यह एक बहुत ही सम्मानजनक पद होता है | भारतीय मीडिया को लोकतंत्र स्तम्भ का चौथा स्तम्भ माना जाता है | जो बहुत ही सम्मान और गर्व की बात है | अगर आपको भी उन रिपोर्टर को देखकर उनके जैसा बनना चाहते हो और इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हो | तो जुड़े रहिये हमारे साथ, हम आज आपको इसके बारे में सभी जानकारी आपको देंगे | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

News Reporter कैसे बने (News Reporter Kaise Bane)?

News Reporter बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक कोर्स करना आवश्यक है | वो भी कम से कम 50% अंको के साथ | 

News Reporter कौन होता है?

कई लोगो के मन में होता है, कि आखिर न्यूज़ रिपोर्टर कौन होता है और कैसे बने | न्यूज़ रिपोर्टर का कार्य बहुत ही कठिन होता है, कई न्यूज़ रिपोर्टर को रिपोर्टिग के लिए फील्ड में जाना पड़ता है | न्यूज़ रिपोर्टर का कार्य देश की जनता को देश-विदेश की सभी खबरों की सही जानकारी देना | इसके लिए उन्हें कई बार फील्ड में जाकर भीड़ में, बारिश में, धुप में रिपोर्टिंग करनी होती है | यह लोगों तक खबर पहुंचने के लिए बहुत मेहनत करते है, इसलिए इन्हे लोकतंत्र स्तम्भ का चौथा स्तम्भ कहा जाता है | 

News Reporter बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं है?

न्यूज़ रिपोर्टर आप 2 तरह से बन सकते हो, पहला कि आपको डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) में एडमिशन लेना होगा और दूसरा आप बैचलर डिग्री कोर्स (Bachelor Degree Cource) से भी न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हो | न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कुछ आवश्यक योग्यताएं (Qualification) है, जो आपमें होनी आवश्यक है | –

  • न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी किसी भी स्ट्रीम से की होनी आवश्यक है | 
  • न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको अपनी कक्षा 12 वी न्यूनतम 50% अंको के साथ क्लियर करनी आवश्यक है | 
  • न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको रिपोर्टिंग से सम्बंधित किसी भी कोर्स से स्नातक कम से कम 50% अंको के साथ करनी आवश्यक है | 
  • कई न्यूज़ चैनल में रिपोर्टर बनने के लिए मास्टर डिग्री (Master Degree) भी मांगी जाती है | 
  • रिपोर्टिंग के किसी भी कोर्स से सम्बंधित मास्टर डिग्री  (Master Degree) कोर्स वो भी कम से कम 50% अंको के साथ आवश्यक है | 

News Reporter बनने के लिए कौन-सा कोर्स करें?

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको स्नातक (Graduation) करनी बहुत आवश्यक है, आप कई सारे बैचलर डिग्री कोर्स (Bachelor Degree Course) से अपनी ग्रेजुएशन (Graduation) कम्पलीट कर सकते है और रिपोर्टिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है | न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आप डिप्लोमा कोर्स (Diploma Cource) भी कर सकते है, बैचलर डिग्री कोर्स (Bachelor Degree Course) भी कर सकते है और मास्टर डिग्री कोर्स (Master Degree Course) भी कर सकते है | आइये में आपको रिपोर्टिंग से सम्बंधित कुछ कोर्स के नाम बताता हूँ |  

  • Executive Diploma in Journalism
  • MA in Mass Communication and Journalism
  • MA in Journalism
  • Masters in Communication
  • Bachelor In Mass Communication
  • Bachelor In Mass Communication and Journalism
  • PG Diploma in Journalism
  • Ph.D. in Journalism and Mass Communication 
  • M.Phil in Journalism and Mass Communication 
  • Sports Journalism
  • Business and Financial Journalism
  • Investigative Journalism
  • PG Diploma in Broadcast Journalism
  • Bachelor of Science (Animation & Multimedia)
  • BA in Mass Media
  • Fashion Journalism E.t.c

News Reporter बनने के लिए क्या-क्या खूबी होनी आवश्यक है?

News Reporter बनने के लिए क्या-क्या खूबी होनी आवश्यक है| photo (pixabay.com)

न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपके अंदर कुछ खूबी/गुण होने आवश्यक है, तभी आप अच्छे न्यूज़ रिपोर्टर बन सकते हो और इस क्षेत्र में अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | 

  • अच्छे न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए आपको कैमरे के सामने बिना डरे बोलना आना आवश्यक है, अगर आप कैमरे के सामने बोलने से डरते है तो आपको यह डर अपने मन से निकालना होंगा | 
  • आपको समाचार बोलने की समझ होनी चाहिए, कि कैसी News पर कैसे बोले | 
  • आपको अपनी बात दुसरो को समझानी अच्छे से आनी चाहिए, कि आप लोगों को क्या News देना चाहते हो | 
  • आपमें बिना डरे किसी से भी सवाल पूछना आना आवश्यक है | 
  • आपको सब लोगो की सुननी चाहिए, कि सामने वाला व्यक्ति आखिर क्या कहना चाहता है | 
  • आपको फील्ड में धैर्य और आत्मबल नहीं खोना चाहिए | 

यह कुछ जरुरी गुण है, जो एक News Reporter को एक अच्छा News Reporter बनाता है | 

News Reporting कोर्स किस कॉलेज से करें?

अगर आप भी News Reporter बनना चाहते हो, तो आपको एक अच्छा News Reporting कोर्स का तो चुनाव करना होंगा और साथ में आपको एक अच्छे कॉलेज का चुनाव भी बेहद जरुरी होता है | कॉलेज के चुनाव के समय आपको कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना होता है, जैसे– आपको ऐसे कॉलेज का चुनाव करना चाहिए, जिसमे आप जो कोर्स करना चाहते हो वो कोर्स हो | कॉलेज की प्लेसमेंट अच्छी होनी चाहिए, कॉलेज में प्रक्टिकल भी आपको सिखाया जाना चाहिए आदि बातो का ध्यान रखकर ही आप कॉलेज का चुनाव करें | 

आइये में आपको News Reporting के कोर्स के लिए Top College के नाम बताता हूँ | 

  • चंडीगढ़ विश्विद्यालय 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली 
  • इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी 
  • भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली 
  • गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर 
  • माखनलाल चतुर्वेदी विश्विद्यालय, भोपाल 
  • इलाहबाद विश्विद्यालय 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी 
  • अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 
  • गुरु धासीदास विश्विद्यालय, बिलासपुर छत्तीसगढ़ 
  • लखनऊ विश्विद्यालय 
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपूर 
  • सिम्बोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, पुणे 
  • एपीजे विश्विद्यालय 
  • एमजेपी रोहिलखंड विश्विद्यालय, बरेली 
  • एमिटी यूनिवर्सिटी 
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली 
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी 
  • आंध्र यूनिवर्सिटी 
  • मनोरमा स्कूल ऑफ़ कम्युनिकेशन, केरल 
  • मणिपाल यूनिवर्सिटी, मणिपाल 
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी 
  • एशियन एकेडमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न, नॉएडा आदि | 

 News Reporter की Salary कितनी होती है?

News Reporter की सैलरी उसके अनुभव और वो किस चैनल में रिपोर्टिंग करता है | उस पर निर्भर करती है | लेकिन एक News Reporter की शुरुवाती सैलरी कम से कम 20-30 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक होती है, और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है | और अगर आप अपनी शुरुवात किसी अच्छे और प्रसिद्ध News Channel के साथ करते हो, तो आपको Starting Salary भी काफी अच्छी प्राप्त हो जाती है | 

FAQs-

1. News Reporter की Salary कितनी होती है?

उत्तर- एक News Reporter की शुरुवाती सैलरी 15-30 हज़ार प्रतिमाह होती है और अगर आप किसी प्रसिद्ध चैनल से शुरुवात करते है तो आपको शुरुवात में ही अच्छी-खासी सैलरी मिल जाती है | 

2.  News Reporter बनने के लिए कौन-सा कोर्स करे?

उत्तर-  News Reporter बनने के लिए आप Diploma Course भी कर सकते है और आप कोई Graduation कोर्स भी कर सकते हो जैसे- Executive Diploma in Journalism, Bachelor In Mass Communication and Journalism. 

3. News Reporter कैसे बने (News Reporter Kaise Bane)?

उत्तर-  News Reporter बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक कोर्स करना आवश्यक है | वो भी कम से कम 50% अंको के साथ | 

Leave a Comment