हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | पीएचडी क्या है (PhD Kya Hai in hindi), इस कोर्स की योग्यताये क्या-क्या है, इस कोर्स की फीस कितनी है आदि इस कोर्स की पूरी जानकारी | इस कोर्स को बहुत बड़ा और बहुत अच्छा कोर्स माना जाता है | इस कोर्स को करना बहुत ही मुश्किल होता है, इस कोर्स को बहुत कम उमीदवार कर पाते है | जिस उमीदवार को इस कोर्स की उपाधि मिल जाती है, उसके लिए यह बहुत ज्यादा सम्मान की बात होती है |
इस कोर्स को करने के बाद आपके पास अपने अच्छे करियर के निर्माण के कई सारे अवसर आपको मिल जाते है और इस कोर्स के बाद आपको बहुत अच्छी जॉब आसानी से मिल जाती है | क्युकी PhD Course का महत्व शिक्षा के क्षेत्र में बहुत है, इस कोर्स को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कोर्स भी माना जाता है |
पीएचडी क्या है (PhD Kya Hai in hindi)?
पीएचडी कोर्स (PhD Course) बहुत ही बड़ा और अच्छा कोर्स होता है | अपने अच्छे Career के निर्माण के लिए | इस कोर्स को शिक्षा के क्षेत्र में (Education Field) में बहुत ही बड़ा कोर्स और सर्वोच्च कोर्स (Higher Level Course) की उपाधि प्रदान की गयी है | इस कोर्स को जो उमीदवार करता है, उस उमीदवार को इस समाज में बहुत सम्मान प्राप्त होता है |
इस कोर्स की सामान्य तोर पर अवधि मात्र 3 वर्ष होती है और कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी में ये अवधि और भी अधिक होती है, जैसे 6 वर्ष | पीएचडी कोर्स को Post Graduation डिग्री के बाद किया जाता है | इस कोर्स में आपके द्वारा चुने हुए किसी एक विषय की आपको बहुत अधिक जानकारी आपको दी जाती है और उस विषय में आपको दक्ष कराया जाता है |
उसके बाद आपको आपके द्वारा चुने गए विषय का इतना अच्छा और इतना ज्यादा ज्ञान हो जाता है | कि आप उस विषय पर रिसर्च कर सकते है और लोगो को उस विषय के बारे में खूब अच्छे तरीके से समझा सकते है | इस कोर्स को करने के बाद आपको डॉक्टर की उपाधि दी जाती है, यानि की आप इस कोर्स को करने के बाद अपने नाम के पीछे Dr. लगा सकते है | जो अपने आप में ही बहुत बड़ी उपाधि है | आप पीएचडी किसी भी विषय से कर सकते हो |
पीएचडी का पूरा नाम क्या है? (PhD Full Form in hindi)-
पीएचडी कोर्स का पूरा नाम यानि कि PhD Course Full Form की बात की जाएँ | तो PhD Full Form- Doctor of Philosophy (डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी) है | इस कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आपके नाम के पीछे Dr. यानि कि डॉक्टर की उपाधि आपको मिल जाती है | डॉक्टर से मतलब चिकित्सक से नहीं है, यहाँ Doctor का अर्थ Education Field से है | जैसे- Dr. Sahitya Gaur (English) यानि की इन्होने English Subject में PhD की है |
Note :- अगर आप जाना चाहते है |
PhD कितने साल का होता है? (PhD Duration)-
PhD Course न्यूनतम 3 वर्ष का एक कोर्स है, जिसे आप Post Graduation के बाद कर सकते है | इस कोर्स को आपको उसी विषय से करना होंगा, जिस विषय से आपने Post Graduation Course किया है | PhD Course में आपको आप जिस विषय से Course को करते है, उस विषय की आपको सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है | इस कोर्स को आप 3 वर्ष से 6 वर्ष के बीच में कर सकते है | आप इस कोर्स में अपने विषय पर Research कर सकते है |
पीएचडी करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है? (PhD Eligibility kya hai)-
पीएचडी कोर्स बहुत ही बढ़िया और अच्छा कोर्स है, यह तो आप जान चुके है | इस कोर्स को करके आप कई क्षेत्रों में अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते है | इस Course को Education Field में सर्वोच्च उपाधि भी प्रदान की गयी है | इसलिए इस Course में Admission लेने के लिए कुछ योग्यताये भी निर्धारित की गयी है | उन्ही योग्यताओं के अनुसार आपको इस कोर्स में प्रवेश प्राप्त होता है | PhD Course की योग्यताएं कुछ इस प्रकार है |
- सर्वप्रथम आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी अच्छे अंको के साथ Complete करनी आवश्यक है |
- उसके बाद आपको Graduation Course किसी भी मान्यता प्राप्त University से करना होंगा |
- उसके बाद आप जिस विषय से PhD Course को करना चाहते हो, आपको उस विषय से किसी भी मान्यता प्राप्त University से अपनी Post Graduation कम्पलीट करनी होंगी |
- आपको अपनी Graduation और Post Graduation कम से कम 50%-60 % अंकों के साथ Complete करनी होंगी |
- इस कोर्स को करने के लिए कोई भी उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गयी है |
- इस Course को Complete करके अपने नाम के Dr. की उपाधि प्राप्त करने के लिए आपको खूब जमकर मेहनत करनी होंगी |
- PhD Course में Admission के लिए आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को क्लियर करना होंगा |
पीएचडी में एडमिशन के लिए कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षा है? (PhD Entrance Exam)-
PhD Course में Admission के लिए आपको PhD Entrance Exam को Clear करना बहुत आवश्यक है | अगर आपभी किसी विषय में PhD Course को करना चाहते हो और समाज में सम्मान और एक अच्छी Job पाना चाहते हो | तो आपको प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को Clear करना आवश्यक है, आइये में आपको कुछ Entrance Exam के नाम बताता हूँ | जिन्हे Clear करके आप इस Course में Admission प्राप्त कर सकते है |
- UGC Net Exam
- CSIR-UGC Net Exam
- JGEEBILS
- Gate Exam
- JNU Ph.D. Entrance Exam
- NIMHANS Entrance Exam
- BHU RET Entrance Exam
- TIFR Graduate Entrance Exam
- AIIMS Ph.D. Entrance Exam
- GTU Ph.D. Entrance Exam
पीएचडी के लिए अच्छे कॉलेज कौन-कौन से है? (phd top colleges)?
पीएचडी के लिए top कॉलेज यह हैं |
College Name | City |
University of Delhi | New Delhi |
Jamia Millia Islamia | New Delhi |
Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University | Gorakhpur |
University of Allahabad | Prayagraj |
Aligarh Muslim University | Aligarh |
Indira Gandhi National Tribal University | Amarkantak |
Devi Ahilya Vishwavidyalaya | Indore |
पीएचडी करने के लिए क्या करना पड़ता है?
पीएचडी कोर्स बहुत ही बड़ा और अच्छा कोर्स होता है और इस डिग्री कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी Graduation और Post Graduation कम से कम 50%-60% अंकों के साथ कम्पलीट करना आवश्यक है | आप जिस भी विषय से PhD Course को करना चाहते है, आपको उसी ही विषय से अपनी Post Graduation Complete करना आवश्यक है |
PhD Course एक High Level का Degree Course है और इस Course में Admission के लिए आपको पीएचडी प्रवेश परीक्षा (PhD Entrance Exam) को Clear करना आवश्यक है | मैंने आपको कुछ मुख्य Entrance Exam के नाम आपको बता दिए है | जिन्हे देकर आप इस कोर्स को करके अपने अच्छे Career का निर्माण कर सकते है | |
PhD कोर्स की फीस कितनी होती है? (PhD Course Fees kya hai)?
Ph.D. Course एक High Level Course है, इसलिए कई लोगों सोचते है | कि इस Course की फीस भी बहुत अधिक होती होंगी | लेकिन ऐसा नहीं है, इस कोर्स को आप 2 प्रकार के College से कर सकते हो | पहला सरकारी कॉलेज (Government College) और दूसरा निजी कॉलेज (Private College) होता है |
प्राइवेट कॉलेज की फीस थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन गवर्नमेंट कॉलेज की फीस बहुत कम होती है | जिससे आप आसानी से इस कोर्स को कर सकते हो | आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को सरकार की तरफ से Scholarship (छात्रवृति) भी प्रदान की जाती है | आइये में आपको दोनों तरह के College की Fees बताता हूँ |
पीएचडी सरकारी कॉलेज की फीस कितनी होती है? (PhD Government College Fees 2023)-
Ph.D. Course की फीस सरकारी कॉलेज में बात की जाए तो इसकी Government College में इसकी Fees 20-25 हज़ार रुपये से 1-2 लाख रुपये में आपका पूरा कोर्स हो जायेंगा और यह फीस आपके College द्वारा दी जाने वाली सुविधा के अनुसार और भी बढ़ सकती है |
पीएचडी निजी कॉलेज की फीस कितनी है? (PhD Private College Fees 2023)-
Ph.D Course 2023 की फीस की बात की जाएँ, तो इस कोर्स की फीस निजी कॉलेज (Private College) में अधिक होती है | PhD Fees in Private College- 1-2 लाख रुपये से 5-6 लाख रुपये पुरे Course की होती है और यह फीस आपके College द्वारा दी जाने वाली सुविधा के अनुसार और भी बढ़ सकती है |
Note– यह इस कोर्स की फीस का अंदाज़ा है, कुछ College में इस Course की Fees और अधिक भी हो सकती है |
पीएचडी में कितने सब्जेक्ट होते है? (PhD Subjects List)?
इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कई सारे विषयों के Option होते है, जिनमे से आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी विषय को चुनकर उस विषय पर PhD कर सकते है | आपको विषय का चुनाव बहुत पहले ही कर लेना होता है, क्युकी आपको उसी विषय से अपनी Post Graduation Course को कम्पलीट करना होता है |
हम आपको PhD Course को करने के लिए कुछ मुख्य विषयो के नाम बता रहे है, जिनकी मदद से आप अपने विषय का चुनाव आसानी से कर सकते है और अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते है | वो विषय कुछ इस प्रकार है |-
- Ph.D. In English
- Ph.D. In Social Science
- Ph.D. In Arts
- Ph.D. In Public and Economics Policy
- Ph.D. In Public Policy
- Ph.D. In Science
- Ph.D. In Chemistry
- Ph.D. In Clinical Research
- Ph.D. In Literature
- Ph.D. In Physiology
- Ph.D. In Zoology
- Ph.D. In Physics
- Ph.D. In Mathematics
- Ph.D. In Basic and Applied Science
- Ph.D. In Biotechnology
- Ph.D. In Bioscience
- Ph.D. In Bioinformatics
- Ph.D. In Commerce Management
- Ph.D. In Accounting and Financial Management
- Ph.D. In Applied Science
- Ph.D. In Environment Science and Engineering
- Ph.D. In International Relations and Politics
- Ph.D. In Humanities and Life Science
- Ph.D. In Humanities and Social Science
- Ph.D. In Mathematical and Computational
पीएचडी करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है? (After PhD Jobs)-
PhD Course के बाद आपके पास नौकरी के कई सारे Option होते है, जिन्हे चुनकर आप अपने अच्छे Career का निर्माण कर सकते है |
- Research Scientist
- College Professor
- Writer for your Ph.D. Subject
- Legal Advisor
- Chemical Engineer
- Event Management
- Digital Marketing
- Civil Service
- Management Finance
- Food Technology
पीएचडी के बाद कितना वेतन मिलता है? (PhD Salary in India)?
PhD कोर्स के बाद आपकी सैलरी आपके Career Field पर निर्भर करती है | जैसे आप Science Field में जाओंगे, तो आपकी सैलरी और जॉब अलग होंगी और Education Field में जाओंगे, तो आपकी सैलरी और जॉब अलग होंगी | लेकिन इस कोर्स को करने के बाद आपको समाज में खूब सम्मान और अच्छा खासा Salary Package मिल जाता है | इस कोर्स को करने के बाद आपकी Salary 3-4 लाख रुपये प्रतिवर्ष से 15-20 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक सैलरी बहुत आसानी से मिल सकती है और ये सैलरी आपकी जॉब और अनुभव के अनुसार और भी अधिक बढ़ सकती है |
FAQs-
1. पीएचडी करने से क्या होता है?
उत्तर-इस PhD Course में आपको आपके द्वारा चुने गए विषय की आपको पूरी जानकारी दी जाती है और उस विषय में आपको दक्ष किया जाता है |
जो उमीदवार इस कोर्स को कम्पलीट कर लेते है, वह अपने नाम के पीछे Dr. लगा सकते है | क्युकी इस कोर्स का नाम ही Doctor of Philosophy है |
2. PhD कितने साल का होता है?
उत्तर- PhD कोर्स सामान्यता 3 वर्ष का होता है, लेकिन इसे आप अधिक से अधिक 6 वर्ष में पूरा करके अपने विषय की अधिक से अधिक जानकारी को हासिल कर सकते है |
3. पीएचडी कब की जाती है?
उत्तर- पीएचडी करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी Post Graduation उस विषय से जिससे आप PhD Course करना चाहते है |
उस विषय से आपको अपनी Post Graduation कम्पलीट करनी होंगी और आपको अपनी Post Graduation कम से कम 50%-60% अंको के साथ कम्पलीट करनी आवश्यक है |
4. पीएचडी करने पर कितना पैसा मिलता है?
उत्तर- पीएचडी के बाद Salary की बात की जाएँ, तो आपको इस डिग्री कोर्स के बाद 3-4 लाख रुपये प्रतिवर्ष से 15-20 लाख रुपये प्रतिवर्ष आसानी से आपको Salary मिल जाएँगी |
5. पीएचडी का पूरा नाम क्या है?
उत्तर- पीएचडी का पूरा नाम- Doctor of Philosophy (डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी) है |