बिहार के विधार्थियो के लिए क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

Rate this post

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना क्या है (Bihar student credit card yojana kya hai) | इस योजना की क्या योग्यताये है, इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है | आदि इस योजना की पूरी जानकारी आज हम जानेंगे | यह योजना बिहार की सरकार द्वारा बिहार के उन विद्यार्थियों के लिए चलाई गयी है | जो आगे और अच्छे से पढ़ना चाहते है | और अपने देश का नाम रोशन करना चाहते है |

लेकिन उन विद्यार्थियों की आर्थिक दशा इतनी अच्छी नहीं है, कि वह अपनी पढ़ाई सुचारु रूप से कर पाए | ऐसे विद्यार्थियों को सरकार द्वारा आगे और पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता एक लोन के तोर पर दी जाती है | इस लोन की राशि 4 लाख है और इस लोन पर विद्यार्थी को कोई भी ब्याज नहीं चुकानी पड़ती है | और विधार्थी इस लोन की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी करके अच्छी जॉब पा लेता है, तब वो विद्यार्थी इस लोन को चूका देता है |

यह बिहार की सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बहुत ही अच्छी योजना है | शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए | और इस योजना से जुड़कर कई बच्चे अपना उज्जवल और अच्छे भविष्य का निर्माण कर रहे है | इस योजना का लाभ कक्षा 12 वी पास कर चुके विद्यार्थी ले सकते है | यह योजना बिहार सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2016 को प्रारंभ की गयी थी | इस योजना के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवदेन कर सकते है | हम बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना क्या है (Bihar student credit card yojana kya hai) इस से जुडी सभी जानकारी आप को प्रदान करवायंगे | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

Bihar student credit card yojana के लाभ | –

बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar student credit card yojana) सरकार द्वारा चलाई गयी बहुत ही अच्छी योजना है | और इस योजना के निम्नलिखित लाभ है 

  1. इस योजना के लाभार्थी को बिहार का होना जरूरी है, और वो बिहार में ही रहता हो | 
  2. इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको 12 वी कक्षा पास करनी आवश्यक है | 
  3. इस योजना में आवदेन करने के बाद आपक एक क्रेडिट कार्ड मिलेंगा, जिससे आप अपनी कॉलेज की फीस, लैपटॉप, किताबे आदि खरीद सकते है  | 
  4. इस योजना में आपको पैसे किस्तों में मिलते है | जैसे आपको पहली क़िस्त मिल गयी है, तो दूसरी क़िस्त आपको तब मिलेंगी जब आप जो कोर्स कर रहे है | उस कोर्स की 1st ईयर की मार्कशीट आप वेबसाइट पर अपलोड करेंगे | 
  5. इस योजना के अंतर्गत आपको कुल मिलाकर 4 लाख रुपये तक मिल जाते है | 
  6. इस योजना का लाभ सिर्फ उन विद्यार्थी को मिलेगा, जो बिहार के स्थाई निवासी है | 
  7. इस योजना का लाभ उन विधार्थी को ही प्राप्त होंगा, जिनकी आर्थिक दशा अच्छी नहीं है | 
  8. इस योजना में आपको लोन पर कोई ब्याज नहीं देना होता है | 
  9. इस योजना में दिव्यांग विधार्थी को और भी अधिक सुविधा मिलती  है | 
  10. बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar student credit card yojana) के लाभार्थी को इस योजना की किस्ते (पैसे) तब तक मिलेंगे , जब तक वो पढ़ाई कर रहा है | किसी भी वजह से अगर विधार्थी बीच में पढ़ाई छोड़ता है | तो उसकी जितनी क़िस्त बची है, यानि जितने पैसे बच्चे है | वो पैसे तभी सरकार द्वारा रोक दिए जाते है | 

Bihar student credit card yojana के द्वारा आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते है |

Bihar student credit card yojana के द्वारा आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते है?
heystudies.com

बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar student credit card yojana) के अंतर्गत आप कई सारे कोर्स कर सकते है | 

  1. B.A
  2. B.Sc
  3. B.Com
  4. BCA
  5. BSC IT
  6. COMPUTER APPLICATION 
  7. COMPUTER SCIENCE 
  8. BSC AGRICULTURE
  9. HOTEL MANAGEMENT DIPLOMA
  10. BDS
  11. GNM
  12. BVMS
  13. BACHELOR OF PHARMACY
  14. BSC LIBRARY SCIENCE
  15. BSC NURSING
  16. BSC
  17. BHMCT
  18. B.Tech
  19. B.E
  20. BHMS
  21. BUMS
  22. BAMS
  23. BACHELOR OF MASS COMMUNICATION
  24. BACHELOR OF ARCHITECTURE
  25. M.Sc
  26. M.Tech
  27. BSC IN FASHION TECHNOLOGY
  28. B.P.Ed
  29. BED
  30. BACHELOR OF PHYSIOTHERAPY
  31. DIPLOMA IN FOOD AND BEVERAGE SERVICE
  32. BACHELOR OF OCCUPATIONAL THERAPY
  33. INTEGRATED COURSE
  34. BBA
  35. BFA
  36. DIPLOMA IN FOOD PROCESSING, FOOD PRODUCTION
  37. BL
  38. LLB
  39. ALIM 
  40. SHASTRI
  41. MBBS
  42. DIPLOMA IN FOOD, NUTRITION, DIETETICS

Bihar student credit card yojana में आवेदन के लिए क्या योग्यताये है | –

बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar student credit card yojana) बहुत ही बड़ी और बहुत ही अच्छी योजना है | लेकिन इस योजना का फायदा ऐसे ही कोई नहीं उठा सकता | इस योजना का लाभ उठाने के लिए उमीदवार में कुछ योग्यताये होनी चाहिए | जो सरकार द्वारा तय की गयी | जिस उमीदवार में ये योग्यताये होती है, वो इस योजना के लिए पात्र होता है |

इसलिए वो उमीदवार इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आइये पहले हम इन योग्यताओं के बारे में जानते है | 

  1. सर्वप्रथम उमीदवार जो आवेदन करना चाहता है, इस योजना के लिए | उसे बिहार का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है | 
  2. उमीदवार को 12 कक्षा पास होना अनिवार्य है | 
  3. उमीदवार ने जिस विद्यालय से 12 वी कक्षा पास की है, वह विद्यालय केंद सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए | 
  4. उमीदवार को ऊपर जो कोर्स लिस्ट दी गयी है, उन्ही कोर्स को करने के लिए राशि मिलेंगी | 
  5. उमीदवार अगर किसी भी वजह से अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाता है | तो उसकी बची हुई राशि न ही संस्थान को और न ही उमीदवार को दी जाएँगी |

Bihar student credit card yojana में आवदेन के लिए आवश्यक  दस्तावेज कौन-कौन से है | –

बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar student credit card yojana) का लाभ उठाने के लिए उमीदवार को कुछ मुख्य दस्तावेज जमा करने पड़ते है, उन्ही दस्तावेज के आधार पर सरकार निर्धारित करती है, कि उमीदवार योजना के लिए पात्र है अथवा नहीं | वह दस्तावेज कुछ इस प्रकार है | आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी दस्तावेज सही-सही लगाने होंगे | 

  1. आधार कार्ड (पहचान प्रमाण पत्र)
  2. 10 वी और 12 कक्षा की मार्कशीट 
  3. पैन कार्ड 
  4. निवास प्रमाण पत्र 
  5. परिवार का आय प्रमाण पत्र 
  6. उच्च शिक्षण संसथान में दाखिले का प्रमाण पत्र 
  7. उमीदवार, उमीदवार के माता-पिता और उमीदवार का गारन्टियर सभी के 2-2 फोटो 
  8. बैंक पासबुक 
  9. उमीदवार के माता-पिता के बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट 
  10. मोबाइल नंबर 

Bihar student credit card yojana में आवेदन कैसे करे | –

बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar student credit card yojana) में आवेदन करने के लिए आपमें कुछ योग्यताये होनी चाहिए | तभी आप इस योजना में भाग ले सकते हो | यह योग्यताये आपको पहले ही ऊपर बता दी गयी है | अगर आप में ये सभी योग्यताये है , और आप इस योजना के पात्र है | तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

आइये अब हम जानते है | इस योजना का फयदा उठाने के लिए, और अच्छी शिक्षा पाने के लिए | बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar student credit card yojana) में कैसे आवेदन करे, वो भी STEP BY STEP | 

  1. सर्वप्रथम आप को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल एप्प के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | 
  2. आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है | 
  3. वहाँ आपको NEW APPLICANT REGISTRATION का ऑप्शन मिलेंगा | उस पर क्लिक करना है | 
  4. अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेंगा, जिसे आपको एकदम सही-सही भरना है | इसमें आपका नाम, आपका आधार कार्ड NO. और भी उपयोगी जानकारी यहाँ आपको भरनी है | 
  5. इसमें आपको एक ऑप्शन में ये पुछेंगा, कि आपने ये फॉर्म वसुधा केंद्र से भरा है अथवा नहीं | आपको इसमें सही जानकारी भरनी है | 
  6. अभी आपने फॉर्म में जो MOBILE NO. और EMAIL ID भरी थी उस पर एक OTP आयेंगा, जो आपको इस फॉर्म पर भरनी है | और फॉर्म सबमिट करना है | 
  7. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके सामने 3 ऑप्शन और आयेंगे | इन 3 ऑप्शन में से एक ऑप्शन स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना वाला होंगा | आपको उस ऑप्शन को चुनकर उस पर क्लिक करना है | 
  8. अब आपके सामने एक और फॉर्म आ जायेंगा , आपको इस फॉर्म को सही से भरना है | इस फॉर्म में आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी पूछी जाएँगी | सभी जानकारी भरने के बाद आपको ये फॉर्म सबमिट करना है | 
  9. जब आप यह फॉर्म सबमिट कर देंगे, तो आपने जो MOBILE NO. और EMAIL ID फॉर्म में भरी थी | उस पर आपको एक UNIQUE APPLICATION ID प्राप्त होंगी | 
  10. आपको आपके MOBILE NO. और EMAIL ID पर आपके आवेदन पत्र का PDF और आपके मुख्य दतावेजो का विवरण मिल जाएंगे | 
  11. आपको आपके MOBILE NO. और EMAIL ID पर ये सुचना भी प्राप्त हो जाएँगी, कि आपको काउंटर पर कब जाना है | 
  12. फिर आप उस समय अपना आवेदन पत्र और मुख्य दस्तावेज काउंटर पर जमा कर देंगे | और अब आपका बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में ऑनलाइन आवेदन हो चूका है | 

Bihar student credit card yojana में आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे |-

Bihar student credit card yojana में आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे?
heystudies.com

जिन उमीदवारो ने बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar student credit card yojana) में आवेदन किया है, और वो जाना चाहते है कि उनकी आवेदन की स्थिति कैसी है | वो उमीदवार अपने आवेदन की स्थिति आसानी से जान सकते है | वो भी कुछ STEP FOLLOW करके | 

  1. सर्वप्रथम आप को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | और उसका होम पेज खोलना है | वहां आपको APPLICATION STATUS का ऑप्शन दिखाई देंगा | उस पर आपको क्लिक करना है | 
  2. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेंगा | यहाँ आपको एक छोटा सा फॉर्म मिलेंगा | इस फॉर्म में आपसे जो जानकारी मांगी जा रही है, वो सभी जानकारी भरकर इसे सबमिट कर देंगे | 
  3. अब आपके सामने आपके फॉर्म का APPLICATION STATUS खुल चूका है | 

FAQ

बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

अपनी पढ़ाई सुचारु रूप से कर पाए | ऐसे विद्यार्थियों को सरकार द्वारा आगे और पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता एक लोन के तोर पर दी जाती है | इस लोन की राशि 4 लाख है और इस लोन पर विद्यार्थी को कोई भी ब्याज नहीं चुकानी पड़ती है | विधार्थी इस लोन की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी करके अच्छी जॉब पा लेता है, तब वो विद्यार्थी इस लोन को चूका देता है |

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लोन कैसे लें?

1. आधार कार्ड (पहचान प्रमाण पत्र)
2. 10 वी और 12 कक्षा की मार्कशीट 
3. पैन कार्ड 
4. निवास प्रमाण पत्र 
5. परिवार का आय प्रमाण पत्र 
6. उच्च शिक्षण संसथान में दाखिले का प्रमाण पत्र 
7. उमीदवार, उमीदवार के माता-पिता और उमीदवार का गारन्टियर सभी के 2-2 फोटो 
8. बैंक पासबुक 
9. उमीदवार के माता-पिता के बैंक का 6 महीने का स्टेटमेंट
10. मोबाइल नंबर 

Bihar student credit card yojana के लाभ?

बिहार के विद्यार्थियों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना (Bihar student credit card yojana) के लाभार्थी को इस योजना की किस्ते (पैसे) तब तक मिलेंगे , जब तक वो पढ़ाई कर रहा है | किसी भी वजह से अगर विधार्थी बीच में पढ़ाई छोड़ता है | तो उसकी जितनी क़िस्त बची है, यानि जितने पैसे बच्चे है | वो पैसे तभी सरकार द्वारा रोक दिए जाते है | 

Bihar student credit card yojana में आवेदन के लिए क्या योग्यताये है?

1. सर्वप्रथम उमीदवार जो आवेदन करना चाहता है, इस योजना के लिए | उसे बिहार का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है | 
2. उमीदवार को 12 कक्षा पास होना अनिवार्य है | 
3. उमीदवार ने जिस विद्यालय से 12 वी कक्षा पास की है, वह विद्यालय केंद सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए | 
4. उमीदवार को ऊपर जो कोर्स लिस्ट दी गयी है, उन्ही कोर्स को करने के लिए राशि मिलेंगी | 
5. उमीदवार अगर किसी भी वजह से अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाता है | तो उसकी बची हुई राशि न ही संस्थान को और न ही उमीदवार को दी जाएँगी |

Bihar student credit card yojana में आवेदन कैसे करे?

1. सर्वप्रथम आप को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट या मोबाइल एप्प के माध्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | 
2. आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना है | 
3. वहाँ आपको NEW APPLICANT REGISTRATION का ऑप्शन मिलेंगा | उस पर क्लिक करना है | 
4. अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेंगा, जिसे आपको एकदम सही-सही भरना है | इसमें आपका नाम, आपका आधार कार्ड NO. और भी उपयोगी जानकारी यहाँ आपको भरनी है | 

Bihar student credit card yojana में आवेदन की स्थिति कैसे चेक करे?

1. सर्वप्रथम आप को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | और उसका होम पेज खोलना है | वहां आपको APPLICATION STATUS का ऑप्शन दिखाई देंगा | उस पर आपको क्लिक करना है | 
2. फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेंगा | यहाँ आपको एक छोटा सा फॉर्म मिलेंगा | इस फॉर्म में आपसे जो जानकारी मांगी जा रही है, वो सभी जानकारी भरकर इसे सबमिट कर देंगे | 
3. अब आपके सामने आपके फॉर्म का APPLICATION STATUS खुल चूका है | 

Leave a Comment