टॉप 12 डिप्लोमा कोर्स के नाम, उनकी योग्यताये, उनकी फीस आदि सभी जानकारी | –

Rate this post

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे प्रसिद्ध टॉप 12 डिप्लोमा कोर्सो (Top 12 diploma courses) के नाम की उन कोर्सो को करने की योग्यताये क्या है, उन कोर्सो की फीस कितनी है, आदि उन कोर्सो की सभी जानकारी | आजकल लोग जल्दी से जल्दी अपने अच्छे करियर का निर्माण करना चाहते है | जिसके लिए वह ग्रेजुएशन करते है | लेकिन आजकल के बच्चे ग्रेजुएशन से ज्यादा डिप्लोमा कोर्स करना पसंद करते है | क्युकी डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses) आपको एक उज्जवल और अच्छा भविष्य प्रदान करता है |

टॉप 12 डिप्लोमा कोर्सो (Top 12 diploma courses) आपको कई तरह के मिल जायेंगे, जिन्हे करके आप अपने अच्छे करियर का निर्माण बहुत आसानी से कर सकते हो | इन कोर्स का चुनाव आप अपने मन से रूचि के अनुसार कर सकते हो | आप जो कोर्स चुनते हो, उसमे आपको उस कोर्स से सम्बंधित सभी बातो का पूरा ज्ञान आप को दिया जाता है, जो आपको आपके करियर के निर्माण में आपकी खूब मदद करते है | डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses) के बाद आपको अच्छी जॉब आसानी से मिल जाती है |

इसलिए कक्षा 12 वी के बाद ज्यादातर बच्चे डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses) करना पसंद करते है, और अपने भविष्य को उज्जवल बनाते है | कई डिप्लोमा कोर्स ऐसे भी है, जिन्हे आप कक्षा 10 वी के बाद भी कर सकते हो | आइये अब हम कुछ भारत के प्रशिद्ध टॉप 12 डिप्लोमा कोर्सो (Top 12 diploma courses) के बारे में बात करते है, जिनकी मदद से आप अपने लिए एक अच्छा और बढ़िया डिप्लोमा कोर्स चुनकर अपने अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकते हो | आइये अब हम बात करते है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses) क्या है, इसको करने के क्या फायदे है | –

डिप्लोमा कोर्स बहुत ही अच्छा और बढ़िया कोर्स होता है, इस कोर्स को करके आपको अच्छी-खासी जॉब आसानी से प्राप्त हो जाती है | डिप्लोमा कोर्स में आपको आपके द्वारा चुने गए कोर्स के बारे में विस्तारपूर्वक सभी जानकारी दी जाती है | इस कोर्स की अवधि मात्र 2 वर्ष होती है | इस कोर्स को करने के बाद आपको सर्टिफिकेट मिल जाता है | जिसकी मदद से आप एक अच्छी जॉब पा सकते हो और अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो |

डिप्लोमा (DIPLOMA) का पूरा नाम है- (DEVELOPMENT IMPROVEMENT PREPARATION LEADERSHIP ORGANIZATION MANAGEMENT ACHIEVEMENT) है | डिप्लोमा कोर्स को करने के निम्नलिखित फायदे है | –

  1. इस कोर्स में आपको प्रैक्टिकल ज्यादा सिखाया जाता है, और लिखवाया बहुत कम जाता है | जिससे बच्चो को और अच्छे से समझ आये | और बच्चे अपने करियर का निर्माण आसानी से कर पाए | 
  2. इन कोर्स की अवधि ग्रेजुएशन कोर्स से कम होती है, इसलिए बच्चे इस कोर्स को जल्दी से करके अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | 
  3. कई सरकारी, और प्राइवेट कंपनी समय-समय पर डिप्लोमा धारक स्टूडेंट्स के लिए भर्ती निकालते रहती है | जिससे डिप्लोमा कोर्स करके उन्हें जॉब आसानी से और जल्दी मिल जाती है | 
  4. डिप्लोमा कोर्स बहुत अच्छा होता है, इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट्स इस कोर्स को करना चाहते है | 
  5. आपको कई ऐसे डिप्लोमा कोर्स मिल जायेंगे, जिन्हे आप 10 वी के बाद भी कर सकते हो | वैसे ज्यादातर डिप्लोमा कोर्स 12 वी के बाद किये जाते है | 

टॉप 12 डिप्लोमा कोर्सो (Top 12 diploma courses) और उनकी पूरी जानकारी |

टॉप 12 डिप्लोमा कोर्सो (Top 12 diploma courses) के नाम इस प्रकार है | 

  1. INTERIOR DESIGN डिप्लोमा कोर्स.
  2. COMPUTER SCIENCE (COMPUTER PROGRAMING) डिप्लोमा कोर्स.
  3. ANIMATION डिप्लोमा कोर्स.
  4. BUSINSS MANAGEMENT डिप्लोमा कोर्स.
  5. YOGA  डिप्लोमा कोर्स.
  6. HOTEL MANAGEMENT डिप्लोमा कोर्स.
  7. TRAVEL & TOURISM डिप्लोमा कोर्स.
  8. FIRE & SAFETY डिप्लोमा कोर्स.
  9. GYM INSTRUCTOR डिप्लोमा कोर्स.
  10. SOFTWARE ENGINEERING डिप्लोमा कोर्स.
  11. NURSHING डिप्लोमा कोर्स.
  12. ACTING डिप्लोमा कोर्स.

1. INTERIOR DESIGN diploma courses | –

आज का जमाना फैशन का जमाना है, इसलिए आजकल स्टूडेंट्स INTERIOR DESIGN courses करना पसंद करते है | क्युकी इस कोर्स को करके आपका करियर बहुत ही अच्छा और बहुत ही उज्जवल बन सकता है | इस कोर्स में आपको सजावट से संबंधित डिज़ाइन के बारे में बताया जाता है | आजकल किसी का घर हो, या ऑफिस हो, या किसी की दुकान हो | लोगो को आकर्षित करने के लिए वो अपने घर/ऑफिस/दुकान आदि को एक अलग और अच्छा सा लुक प्रदान करते है | जिसकी तरफ लोग ज्यादा आकर्षित होते है |

INTERIOR DESIGN diploma courses में आपको इन लुक्स के बारे में सजावट के बारे में | कि किस तरह की लोकेशन पर, किस तरह का लुक ज्यादा लोगो को ज्यादा आकर्षित करेंगा | ये सभी बाते इस कोर्स में सिखाई जाती है | जिससे इस कोर्स के बाद आप किसी के घर को, किसी के ऑफिस को, किसी की दुकान को एक अलग और अच्छा लुक प्रदान करने में आप उस व्यक्ति की मदद करते है | जिसके बदले आप अपनी फीस चार्ज करते है | इस कोर्स को करने के बाद आपका करियर बहुत ज्यादा ब्राइट हो जाता है | क्युकी आजकल हर जगह नई-नई ईमारत बन रही है |

उन्हें सजाने के लिए, एक अलग लुक प्रदान करने के लिए और लोगो को अपनी ईमारत की और आकर्षित करने के लिए एक इंटीरियर डिज़ाइनर (INTERIOR DESIGN diploma courses) की आवस्यकता होती ही है | 

  • योग्यताये- इस कोर्स को करने के लिए आपको 12 वी कक्षा पास होना आवश्यक है, आप ग्रेजुएशन के बाद भी इस कोर्स को कर सकते हो | आपमें ये सीखने की लगन होनी चाहिए , और आपका दिमाग तेज होना चाहिए | इस कोर्स को करने के लिए आपकी अधिकतम आयु 20 वर्ष होनी चाहिए | 
  • फीस – इस कोर्स की फीस विभिन्न कोर्स और कॉलेज के अनुसार बदलती रहती है, वैसे इस कोर्स की फीस 20 हज़ार से 2 लाख तक होती है | 
  • सैलरी – इस कोर्स की सैलरी अगर आप किसी अच्छे कॉलेज से ये कोर्स अच्छे नंबर से पास करते हो, तो आपको शुरुवात में ही सैलरी कम से कम 30-40 हज़ार रुपए प्रतिमाह तक हो सकती है | 

2. COMPUTER SCIENCE (COMPUTER PROGRAMING) diploma courses | –

कंप्यूटर साइंस (COMPUTER SCIENCE diploma courses) बहुत ही अच्छा और बढ़िया कोर्स है | और यह कोर्स बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है | इसलिए ज्यादातर स्टूडेंट्स इस विषय को चुनकर अपने करियर का निर्माण करते है | अब आप भी ये जानते है, कि आजकल का जमाना कंप्यूटर का जमाना है | और आजकल कंप्यूटर ने हमारे जीवन में अपनी एक अलग और अहम जगह बना ली है | आजकल हर काम कंप्यूटर द्वारा किया जा सकता है | बिज़नेस से लेकर शॉपिंग तक | ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर वीडियो कॉल तक हम कंप्यूटर की मदद से कर सकते है | और आजकल हर एक ऑफिस में कंप्यूटर की जरूरत महसूस हो रही है |

क्युकी कंप्यूटर की सहायता से ही आप जल्दी से जल्दी अपने कठिन से कठिन काम पूरा कर सकते हो | कंप्यूटर की जीवन में उपयोगिता को देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते है | कि इस फील्ड में कितना अच्छा करियर है | इस कोर्स में आपको कंप्यूटर का ही ज्ञान कराया जाता है | जैसे- सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, JAVA, C++ लैंग्वेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाटा बेस, नेटवर्किंग आदि के बारे में सभी जानकारी दी जाती है | कंप्यूटर साइंस (COMPUTER SCIENCE diploma courses) करने के बाद आप और भी कई कोर्स कर सकते हो | 

  • योग्यताये – आप इस कोर्स को कक्षा 10 वी के बाद भी कर सकते हो, और कक्षा 12 वी के बाद भी कर सकते हो | इस कोर्स को करने के लिए आपके कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है | और आपकी आयु कम से कम 14 वर्ष होनी आवश्यक है | 
  • फीस – इस कोर्स की फीस कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है , लेकिन इस कोर्स की फीस अंदाज़न 10-15 हज़ार से 60-70 तक होती है | 
  • सैलरी – इस कोर्स को करने के बाद आपको सैलरी 2-3 लाख प्रतिवर्ष और उससे भी अधिक हो सकती है | 

3. ANIMATION diploma courses | –

आजकल आपने देखा होगा, कई एनिमेटेड वीडियो बन रही है | एनिमेटेड वीडियो वो वीडियो होती है | जो पिक्चर, वीडियो फोटो को एडिट करके एकदम अलग बना देती है | इसमें पिक्चर, वीडियो, फोटो आदि को डिज़ाइन किया जाता है | जैसे आपने कभी कोई कार्टून देखा होंगा | कार्टून एनिमेटेड होते है | क्युकी आपको भी पता है, कि कार्टून नकली होते है | इसे एनीमेशन डिजाइनिंग के द्वारा ऐसा डिज़ाइन किया जाता है, कि ये एकदम असली लगते है |

इसे ही एनीमेशन डिज़ाइन कहते है | इस एनीमेशन डिप्लोमा कोर्स (ANIMATION diploma courses) में आपको ये पिक्चर्स एडिटिंग, एनीमेशन आदि सिखाई जाती है | और इसकी मदद से आप अपने करियर का निर्माण आसानी से कर सकते हो | इस कोर्स को करके आप एडिटर बन सकते हो, किसी की वीडियो एडिट कर सकते हो, कार्टून बना सकते हो, पिक्चर एडिट कर सकते हो, पिक्चर में एडिटंग का काम कर सकते हो, फोटो को एडिट करके और भी अच्छा बना सकते हो |

एनीमेशन डिप्लोमा कोर्स (ANIMATION diploma courses) को करके आप अपने करियर का निर्माण आसानी से कर सकते है | 

  • योग्यताये – किसी भी मान्यत प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी पास करके भी आप इस कोर्स को कर सकते हो, आप कक्षा 12 वी के बाद भी इस कोर्स को कर सकते हो | 
  • फीस – इस कोर्स की फीस सभी कॉलेज में अलग अलग होती है, और एक अंदाज़े से इस कोर्स की फीस 10 हज़ार से 10 लाख तक हो सकती है | 
  • सैलरी – इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी आपके अनुभव के अनुसार बढ़ती जाएँगी | और आपकी सैलरी 2-10 लाख तक हो सकती है, और अनुभव के साथ और भी बढ़ सकती है |  

4. BUSINSS MANAGEMENT diploma courses | –

बिज़नेस मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स (BUSINSS MANAGEMENT diploma courses) को बहुत ही अच्छा डिप्लोमा कोर्स माना जाता है, क्युकी इसमें आपके पास करियर के कई सारे ऑप्शन होते है | जिनकी सहायता से आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते हो | बिज़नेस मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स में आपको बिज़नेस कैसे करते है, बिज़नेस प्लानिंग, बिज़नेस मैनेज कैसे करे आदि बिज़नेस से जुडी हुई सभी जानकारी आप को दी जाती है |

जिसकी सहायता से आप एक अच्छी जॉब कर सकते हो, या अपना खुद का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हो | इस डिप्लोमा कोर्स से आपको बिज़नेस की अच्छी जानकारी हो जाती है | इसलिए आप अपने बिज़नेस को आराम से और अच्छे से चला सकते हो | और बिज़नेस मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स (BUSINSS MANAGEMENT diploma courses) को करके आप अपने अच्छे और उज्जवल करियर का निर्माण कर सकते हो | 

  • योग्यताये – इस डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी या कक्षा 12 वी पास होना आवश्यक है | वो भी कम से कम 50% अंक के साथ | इस कोर्स को करने की अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी अनिवार्य है | 
  • फीस – इस डिप्लोमा कोर्स की फीस कम से 10 हज़ार से लेकर 50-60 हज़ार तक होती है | 
  • सैलरी – इस कोर्स के बाद आपको सैलरी 30-40 हज़ार से लेकर 1-1.5 लाख तक होती है | 

5. YOGA  diploma courses | –

YOGA  diploma courses?
heystudies.com

आजकल हर एक व्यक्ति चाहता है, कि वो स्वस्थ और तंदुरुस्त रहे, जिसके लिए योग बहुत ही अच्छा तरीका है | आपने कभी देखा होंगा | कि सुबह के समय पार्क में कई लोग योग कर रहे होते है | और कई बूढ़े लोग में अब भी बहुत फुर्ती होती है, और वो आसानी से नहीं थकते | अगर आप उनसे पूछे, तो ज्यादातर लोगो का जवाब होंगा | सुबह जल्दी उठो और योग करो | क्युकी योग करने से आपका शरीर बहुत ज्यादा फुर्तीला और एकदम ताजा महसूस करता है |

इसलिए ज्यादातर लोग स्वस्थ और फुर्तीले रहने के लिए योग करने की सोचते है | इसलिए वह कोई योग क्लास ढूंढ़ते है, जहाँ उन्हें सही प्रकार से योग कराई जाये | और वह योग करना सीख जाये | योग डिप्लोमा कोर्स (YOGA  diploma courses) में आपको योग से सम्बंधित जानकारी ही प्रदान की जाती है | जिसकी सहायता से आप योग टीचर बन सकते हो | और अपनी योगा क्लास खोलकर खुद को भी तथा दुसरो को भी स्वस्थ रहने में उनकी मदद कर सकते है |

योग डिप्लोमा कोर्स (YOGA  diploma courses) को करके आप अपना एक अच्छा करियर बना सकते है | आप लोगो को कैसे शांत रहे, कैसे दिमाग को तेज करे | उसके बारे में बता सकते हो | यह काम आपको कुछ निश्चित समय तक करना होता है | उसके बाद आप कोई और काम भी कर सकते है | 

  • योग्यताये – इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी पास होना आवश्यक है | तभी आप इस कोर्स को कर सकते हो | 
  • फीस – इस कोर्स को करने के लिए आपको कम से कम 10000 फीस देनी होंगी | 
  • सैलरी – इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी योग टीचर भी बन सकते हो, और प्राइवेट भी | इसमें आपको सैलरी 30-40 हज़ार रुपए प्रतिमाह तक हो सकती है | 

6. HOTEL MANAGEMENT diploma courses | –

होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स (HOTEL MANAGEMENT diploma courses) एक अच्छे करियर के हिसाब से बहुत ही अच्छा डिप्लोमा कोर्स है | आजकल आपने देखा होंगा, कि रोज़ नए-नए होटल खुल रहे है | उन्हें देखकर आपको पता तो चल गया ही होंगा | कि होटल मैनेजमेंट कोर्स में कितना अच्छा करियर है | होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स में आपको होटल की सभी जानकारी दी जाती है | कि होटल को कैसे चलाये, कैसे होटल मे खाना बनाये आदि |

आजकल आपने देखा होंगा | कि सब लोग किसी भी फक्शन को सेलिब्रेट करने के लिए होटल जाते है | और शादी के समय भी सभी होटल बुक हो जाते है | अब आप इसी बात को देखकर सोच सकते हो, कि होटल मैनेजमेंट में करियर कितना अच्छा है | होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स (HOTEL MANAGEMENT diploma courses) में आपको कई सारे कोर्स होते है | जिन्हे आप पढ़कर अपना करियर बना सकते हो | और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हो |

  • योग्यताये –  इस कोर्स को करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी और 12 वी पास होना आवश्यक है | वो भी कम से कम 50% अंको के साथ | आप ग्रेजुएशन के बाद भी इस कोर्स को कर सकते हो | 
  • फीस –  इस कोर्स की फीस इसके विषय और कॉलेज पर निर्भर करती है | इस कोर्स की फीस 10 हज़ार से लेकर 2 लाख तक होती है | 
  • सैलरी – इस कोर्स को करने के बाद आपको सैलरी 2 लाख से 6 लाख तक हो सकती है | और आपके अनुभव के साथ यह सैलरी और भी बढ़ सकती है | 

7. TRAVEL & TOURISM diploma courses | –

ट्रेवल एंड टूरिज्म डिप्लोमा कोर्स (TRAVEL & TOURISM diploma courses) एक ऐसा कोर्स है, जिसमे करियर की सम्भावना अभी और भी ज्यादा बढ़ने वाली है | क्युकी इस फील्ड में करियर की अपार सम्भावनाये है, इस फील्ड में आप अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | आजकल लोगो को घूमने का बहुत शोक है | हर कोई जब भी खाली समय मिलता है | तो कही न कही घूमने निकल जाते है | लोग कई ऐतहासिक जगह पर ट्रेवल करना पसंद करते है | कई लोग दूसरे देशो से भी भारत घूमने आते है | अब आप सोच ही सकते हो, कि इस फील्ड में कितना अच्छा करियर है |

ट्रेवल एंड टूरिज्म डिप्लोमा कोर्स (TRAVEL & TOURISM diploma courses) में आपको इन जगहों के बारे में पूरी और अच्छे से जानकारी दी जाती है | जिससे की आप लोगो को गाइड कर सको | जो लोग बाहर देशो से भारत घूमने आते है, उन्हें भारत के बारे में ज्यादा कुछ पता तो नहीं होता है | इसलिए उन्हें एक गाइड की आवश्यकता पड़ती है | जो उन्हें घुमा संके, वहाँ की मुख्य और प्रसिद्ध जगह दिखा संके | और बता संके की यह क्या है | जिसका वो गाइड कुछ चार्ज वसूलता है | इसलिए आप भी इस कोर्स को करके अपने करियर का निर्माण आसानी से कर सकते हो | 

  • योग्यताये – इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा पास होना आवश्यक है | वो भी कम से कम 50% अंको के साथ | 
  • फीस – इस कोर्स की फीस वैसे कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है | लेकिन इस कोर्स की अनुमानित फीस 40-50 हज़ार से लेकर 1.5-2 लाख तक होती है | 
  • सैलरी – इस कोर्स को करने के बाद आपको 10-50 हज़ार प्रतिमाह तक सैलरी मिल सकती है | 

8. FIRE & SAFETY diploma courses | –

FIRE & SAFETY diploma courses.

FIRE & SAFETY diploma courses करके आप अपने एक अच्छे करियर का निर्माण कर सकते है | आजकल आपने T.V, MOBILE, NEWSPAPER में देखा होंगा, कि हर दूसरे, तीसरे दिन कही न कही आग लग जाती है | जिसे FIRE BRIGADE की गाड़ियों द्वारा बढ़ी मुश्किल से बुझाया जाता है | फायरमैन आग में कूदकर लोगो की जान बचाते है, और आग बुझाते है | इस डिप्लोमा कोर्स में आपको आग बुझाने से सम्बंधित सभी जरूरी बाते समझाई जाती है | जिससे जरूरत पड़ने पर आप सही प्रकार से आग को बुझा संके | और आग से लोगो का बचाव कर संके |

यह FIRE & SAFETY diploma courses करके आप सुरक्षा विभाग में भी जॉब पा सकते हो | इस डिप्लोमा कोर्स के बाद आपकी जॉब देश-विदेश में आसानी से लग सकती है | आप लोगो को गाइड कर सकते, कि आग लगने पर अपना बचाव कैसे करे | और आग पर जल्दी से जल्दी काबू कैसे पाये | इस फील्ड में आपका बहुत अच्छा करियर बना सकता है | 

  • योग्यताये – इस कोर्स को करने के लिए आप को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी पास होना आवश्यक है | इसमें शारारिक योग्यताये भी मांगी जाती है, जैसे पुरुष की लम्बाई- 165 सेमी, महिलाओ की लम्बाई- 157 सेमी, पुरषो का वजन- 50 किलोग्राम, महिलाओ का वजन- 46 किलोग्राम, पुरषो और महिलाओ की EYE SIGHT 6/6 होनी आवश्यक है | 
  • फीस – इस कोर्स की फीस सभी कॉलेज में सामान्यता अलग-अलग होती है | वैसे इस कोर्स की फीस लगभग 60000 रुपए तक होती है | 
  • सैलरी – इस कोर्स को करने के बाद सैलरी आपकी जॉब के अनुसार तय होती है, जितनी अच्छी जॉब, उतनी ज्यादा सैलरी वैसे इस कोर्स के बाद सैलरी 20-30 हज़ार से लेकर 1-1.5 लाख प्रतिमाह मिल सकती है | जो अनुभव और जॉब के अनुसार और भी बढ़ सकती है | 

9. GYM INSTRUCTOR diploma courses | –

GYM INSTRUCTOR diploma courses करियर के हिसाब से बहुत ही बढ़िया कोर्स है | क्युकी इस कोर्स में आपको करियर बहुत ही बढ़िया बन जाता है | आजकल लोग अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए और अच्छी बॉडी बनाने के लिए GYM जाते है | आपने देखा होंगा | आजकल हर सोसाइटी में आपको GYM मिल जायेंगा | जहाँ रोज कई सारे लोग आके एक्सरसाइज करते है | और अपनी बॉडी को फिट और अच्छी बनाते है |

यह डिप्लोमा कोर्स GYM से जुड़ा हुआ ही है | आपने देखा होंगा | कि सभी GYM में एक आदमी होता है , जो लोगो को बताता है, की एक्सरसाइज कैसे करे | वो लोगो को ट्रैन करता है | वो लोगो को उनकी अच्छी बॉडी बंनाने में उनकी सहायता प्रदान करता है | इस कोर्स में आपको यही सिखाया जाता है | कि कैसे लोगो को ट्रैन करे, कैसे लोगो को एक्सरसाइज करवाए | किस प्रकार के आदमी के लिए किस प्रकार की एक्सरसाइज अच्छी है, किस प्रकार की बॉडी बनाने के लिए किस प्रकार की एक्सरसाइज करवाए, आदि GYM के बारे में सभी मुख्य बाते आपको इस कोर्स में बताई और सिखाई जाती है |

GYM INSTRUCTOR diploma courses को करके आप अपना अच्छा करियर बना सकते हो | इस कोर्स को करने के बाद आप अपना GYM खोल सकते हो , या किसी GYM में GYM TRAINER की जॉब भी कर सकते हो | 

  • योग्यताये –  इस कोर्स को करने के लिए आप को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी पास होना आवश्यक है | और इस कोर्स को करने के लिए आपको बिलकुल स्वस्थ होना आवश्यक है | 
  • फीस – इस कोर्स को आप सरकारी और प्राइवेट दोना तरह से कर सकते हो, सरकारी कॉलेज में इसकी फीस 10-50 हज़ार तक हो सकती है, तथा प्राइवेट कॉलेज में फीस 20 हज़ार से 1 लाख तक हो सकती है | कॉलेज के अनुसार इनकी फीस और भी अधिक बढ़ सकती है | 
  • सैलरी – इस कोर्स के बाद आप को सैलरी 10-50 हज़ार प्रतिमाह सैलरी मिल सकती है | और इस कोर्स के बाद आप अपना GYM भी ओपन करके लाखो रुपए कमा सकते है | अगर आप किसी के प्राइवेट ट्रेनर बनते हो, तो आप उससे एक्स्ट्रा चार्ज भी वसूल सकते हो | 

10. SOFTWARE ENGINEERING diploma courses | –

आजकल हर व्यक्ति कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है, और आपको ये तो पता ही है कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के लिए कितना जरूरी है | कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बिना नहीं चल सकता | और कंप्यूटर और अच्छे से काम करे | और इसकी स्पीड तेज हो | इसलिए रोज सॉफ्टवेयर में नए-नए बदलाव किये जा रहे है | नए-नए सॉफ्टवेर मार्किट में आ रहे है | इन सॉफ्टवेयर का निर्माण सॉफ्टवेर इंजीनियर द्वारा किया जाता है | और कंप्यूटर के युग को देख कर ही आप समझ सकते हो, कि सॉफ्टवेयर इंजिनीरिंग कोर्स (SOFTWARE ENGINEERING diploma courses) में कितना अच्छा  उज्जवल करियर है | इस बात से मुकरा नहीं जा सकता है |

सॉफ्टवेयर इंजिनीरिंग कोर्स (SOFTWARE ENGINEERING diploma courses) में आपको सॉफ्टवेयर कैसे बनाया जाता है, कैसे अपडेट करा जाता है | आदि सॉफ्टवेयर से जुडी सभी जानकारी आपको दी जाती है | और सॉफ्टवेयर में आने वाली दिक्कत को कैसे हल करे | यह भी इस कोर्स में समझाया जाता है | इस कोर्स को करके आप अपना बहुत अच्छा करियर बना सकते हो | यह तो आप समझ ही गए होंगे | 

  • योग्यताये – इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा पास करनी आवश्यक है | आपका दिमाग तेज होना चाहिए, आपको सभी भाषाओ का ज्ञान होना आवश्यक है | 
  • फीस – इस कोर्स को करने की फीस सभी कॉलेज में अलग-अलग होती है | इस कोर्स की फीस अंदाज़न 1 लाख से लेकर 12-15 लाख तक होती है | और इससे ज्यादा भी हो सकती है | 
  • सैलरी –  इस कोर्स के बाद आप का करियर बहुत ही अच्छा हो सकता है, क्युकी इस कोर्स के बाद आपको सैलरी 3-4 लाख से लेकर 15-16 लाख प्रतिवर्ष तक होती है | और यह सैलरी और भी बढ़ सकती है | आपके अनुभव के अनुसार | 

11. NURSHING diploma courses | –

नर्शिंग कोर्स (NURSHING diploma courses) करके भी आप अपने करियर का निर्माण कर सकते हो, क्युकी आजकल सभी हॉस्पिटल में  नर्स की आवश्यकता होती है | जो मरीज की देखभाल कर संके | इस कोर्स में आपको यही सिखाया जाता है, कि मरीज की देखभाल कैसे करे, मरीज को कुछ परेशानी होने पर उसका इलाज कैसे करे | कौन सी दवाई किस बीमारी की होती है, कैसे मरीज को दवाई दे, कैसे इंजेक्शन लगाए, कैसे उसकी हेल्थ के बारे में होने वाले सुधार का पता लगाए | ये सभी बाते इस कोर्स में सिखाई जाती है | जिससे आप नर्शिंग कोर्स (NURSHING diploma courses) को करके एक अच्छी नर्स बन सकती हो | और मरीज़ो की देखभाल भी कर सकते हो |  इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको NEET परीक्षा क्लियर करनी होंगी |

  • योग्यताये – इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा PCB (PHYSICS, CHEMISTRY, BIOLOGY) स्ट्रीम से पास करनी आवश्यक है | 
  • फीस – इस कोर्स की फीस इसके विषय और कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है | इस कोर्स  15-20 हज़ार से लेकर 1 लाख प्रतिवर्ष तथा उससे अधिक सैलरी भी हो सकती है | 
  • सैलरी – इस कोर्स को करने के बाद आपको यात्रा भत्ता तो मिलता ही है, साथ में इस कोर्स के बाद आपको सैलरी 1-2 लाख से 5-6 लाख प्रतिवर्ष तक मिलती है | 

12. ACTING diploma courses | –

आजकल रोज़ नई मूवीज, सीरियल्स बन रहे है | और उसमे नए-नए एक्टर आ रहे है | और अपना अच्छा करियर बना रहे है | यह तो आप जानते ही है | कि मनोरंजन की दुनिया कितनी बड़ी दुनिया है | इस दुनिया में आप अपना अगर करियर बना लेते हो , तो आपका करियर बहुत ही अच्छा और उज्जवल बन जाता है | ACTING diploma courses में बहुत ही अच्छा करियर होता है | इस कोर्स में आपको ACTOR, ANCHOR कैसे बने सिखाया जाता है |

इसमें आपको कैसे एक्टिंग करे, कैसे एंकरिंग करे यह सब सिखाया जाता है, कैसे कैमरे के सामने निडर होकर बोले , यह सब इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है | इस कोर्स को करके आप एक्टिंग की दुनिया में आ सकते हो और अपना अच्छा करियर बना सकते हो | ACTING diploma courses को करके आप किसी सीरियल, मूवी में काम कर सकते हो | और धीरे-धीरे इस फील्ड में प्रसिद्ध हो सकते हो | 

  • योग्यताये – इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वी कक्षा पास होनी आवश्यक है | उमीदवार को एक्टिंग करने में रूचि होनी चाहिए | और उसका रूप इंट्रेस्टिंग सा होना चाहिए | 
  • फीस – इस कोर्स की फीस वैसे विषय और कॉलेज के अनुसार बदलती रहती है, वैसे इस कोर्स की फीस अंदाज़न 20-30 हज़ार से लेकर 4-5 लाख तक होंगी | 
  •  सैलरी – इस फील्ड में आपकी सैलरी की बात की जाये, तो जितनी अच्छी आप एक्टिंग करेंगे, जितने ज्यादा फेमस होंगे, जितना ज्यादा आपका अनुभव बढ़ेगा | उतनी ज्यादा आपको प्रोजेक्ट मिलेंगे | और उतने ज्यादा ही आपको पैसे मिलेंगे | 

अन्य डिप्लोमा कोर्स (diploma courses) जिन्हे आप कर सकते हो | –

अन्य डिप्लोमा कोर्स (diploma courses) जिन्हे आप कर सकते हो |
heystudies.com
  1. DIPLOMA IN AERONAUTICAL ENGINEERING
  2. DIPLOMA IN ART AND CRAFT
  3. DIPLOMA IN AUTOMOBILE ENGINEERING
  4. DIPLOMA IN AEROSPACE ENGINNERING
  5. DIPLOMA IN BIOTECHNOLOGY ENGINEERING
  6. DIPLOMA IN CERAMIC ENGINEERING
  7. DIPLOMA IN AGRICULTURAL ENGINEERING
  8. DIPLOMA IN CIVIL ENGINNERING 
  9. DIPLOMA IN ELECTRICAL ENGINNERING
  10. DIPLOMA IN CHEMICAL ENGINEERING
  11. DIPLOMA IN COMPUTER SCIENCE AND ENGINEERING
  12. DIPLOMA IN ELECTRONICS AND COMMUNICATION
  13. DIPLOMA IN ELECTRONICS AND TELECOMMUNICATION ENGINEERING
  14. DIPLOMA IN ENVIRONMENTAL ENGINEERING
  15. DIPLOMA IN DAIRY TECHNOLOGY AND ENGINEERING 
  16. DIPLOMA IN FASHION ENGINEERING
  17. DIPLOMA IN FOOD PROCESSING AND TECHNOLOGY
  18. DIPLOMA IN GENETIC ENGINEERING
  19. DIPLOMA IN INTERIOR DECORATION
  20. DIPLOMA IN IT ENGINEERING
  21. DIPLOMA IN METALLURGY ENGINEERING
  22. DIPLOMA IN MECHANICAL ENGINEERING
  23. DIPLOMA IN INFRASTRUCTURE ENGINEERING
  24. DIPLOMA IN INSTRUMRNTATION AND CONTTROL ENGINEERING
  25. DIPLOMA IN MINING ENGINEERING
  26. DIPLOMA IN POWER ENGINEERING
  27. DIPLOMA IN MOTORSPORT ENGINEERING
  28. DIPLOMA IN PLASTICS ENGINEERING
  29. DIPLOMA IN PRODUCTION ENGINEERING 
  30. DIPLOMA IN TEXTILE ENGINEERING 
  31. DIPLOMA IN PETRILEUM ENGINEERING
  32. DIPLOMA IN ENGINEERING
  33. DIPLOMA IN AIR HOSTAGE
  34. DIPLOMA IN PARAMEDICAL COURCE
  35. DIPLOMA IN X- RAY TECHNOLOGY
  36. DIPLOMA IN SPEECH THERAPY
  37. DIPLOMA IN PHYSIOTHERAPY
  38. DIPLOMA IN RADIOGRAPHY
  39. DIPLOMA IN MEDICAL RECORD
  40. DIPLOMA IN PHOTOGRAPHY
  41. DIPLOMA IN VISUAL COMMUNICATION
  42. DIPLOMA IN FASHION TECHNOLOGY
  43. DIPLOMA IN GARMENT TECHNOLOGY
  44. DIPLOMA IN  LEATHER TECHNOLIGY 
  45. DIPLOMA IN PRINTING TECHNOLOGY
  46. DIPLOMA IN PRODUCTION
  47. DIPLOMA IN BEAUTY CULTURE
  48. DIPLOMA IN CYBER SECURITY
  49. DIPLOMA IN MEDICAL LAB
  50. DIPLOMA IN JOURNALISM आदि | 

कई सारे डिप्लोमा कोर्स (diploma courses) है, जिन्हे करके आप अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | और अधिक जानकारी के लिए आप अपने किसी पास के कॉलेज में जानकारी पा सकते हो, जहाँ डिप्लोमा कोर्स होते है | 

Google Web Stories

Leave a Comment