CRPF Recruitment 2023: 12वी पास के लिए सुनहरा अवसर |

5/5 - (34 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज की हमारी इस पोस्ट में | आज हम हम बात करेंगे | CRPF Recruitment 2023 के बारें में | क्युकी अब 12 वी पास उमीदवार भी CRPF में आसानी से भर्ती प्राप्त कर सकते है (CRPF Recruitment For 12th Pass) 

कई उम्मीदवारों की इच्छा होती है, कि वो सरकारी नौकरी प्राप्त करे और देश की सेवा भी करें | लेकिन आजकल ज्यादातर सभी सरकारी नौकरी के लिए आपको उच्च शिक्षित होनी आवश्यक है | ऐसे में CRPF ने 12 वी पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है, जिससे कई ऐसे व्यक्ति जो किसी वजह से उच्च शिक्षा हासिल न कर पाएं हो, वो भी CRPF में सरकारी नौकरी पा संके और अपने देश की सेवा कर संके | अगर आप भी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहते हो और CRPF Recruitment 2023 का लाभ उठाकर CRPF में Government Post पाना चाहते हो | तो आपको हमारी यह पोस्ट खूब सहायता प्रदान करेंगी | 

CRPF Recruitment 2023 Overview-

निम्नलिखित टेबल में सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 (CRPF Recruitment 2023) का अवलोकन दिया गया है। इस टेबल में भर्ती की संक्षिप्त जानकारी, पदों की संख्या, योग्यता मानदंड और आवेदन करने की आख्या दी गई है।

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता मानदंडआवेदन की आख्याअधिक जानकारी
कांस्टेबल (GD)अभियार्थी की संख्या के अनुसार10वीं पासऑनलाइनअधिक जानकारी

उम्मीदवारों को सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट ( crpf.gov.in) पर जाकर आवेदन करना होगा।

सीआरपीएफ क्या है? (CRPF Kya Hai)?

सीआरपीएफ क्या है? (CRPF Kya Hai)

CRPF एक भारतीय सेना है, इसे भारत देश का अर्धसैनिक बल (Paramilitary Force) भी कहाँ जाता है | CRPF भारत देश के गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अंतर्गत कार्य करता है | CRPF का कार्य देश में कानून और शांति व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाये रखना है | CRPF सशस्त्र पुलिस बल में सबसे शक्तिशाली बल है, जो भारत की रक्षा और कानून व्यवस्था को बनाये रखता है | CRPF का पद भारत देश का एक बहुत ही सम्मानीय पद में से एक है, यह पद सम्मानीय के साथ-साथ सरकारी पद भी है | इस पद को प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत अवश्य करनी होंगी | हमारे भारत देश को हमारे CRPF के जवानो पर गर्व है | 

अगर आप CRPF Kya Hai और CRPF से जुडी और भी जानकारी हासिल करना चाहते है | तो Click Here

सीआरपीएफ की फुल फॉर्म क्या है? (CRPF Full Form)?

CRPF Full Form की बात की जाएँ, तो CRPF Full Form- Central Reserve Police Force है और CRPF Full Form in Hindi- केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल है | यह हमारे भारत देश का अर्धसैनिक बल है | जो हमारे भारत देश में कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहायता प्रदान करता है | 

सीआरपीएफ के लिए आवेदन कैसे करें? (CRPF Recruitment 2023 Apply Online)-

CRPF के लिए आवेदन करने के लिए आपको इसकी Official Website- crpf.gov.in पर जाना होंगा | Official Website पर जाकर आपको Apply के Notification पर Click करना होंगा | आप CRPF में जिस पद को पाना चाहते है, उस पद की ही Recruitment Notification पर आपको Click करना होंगा | आपको आपने Application Form को बिलकुल सही से और ध्यान से भरना होंगा | आवेदन का फॉर्म भरते समय आपको सावधानी बरतनी पड़ेंगी और आपको आवेदन के साथ Application Fees और कुछ जरुरी Docouments भी Upload करने आवश्यक है | 

CRPF Recruitment 2023 Application Fee?

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क अनुसूची भर्ती अधिसूचना में उपलब्ध होगी। यह शुल्क आवेदक के वर्ग के आधार पर निर्धारित किया जाता है। निम्नलिखित में CRPF Constable Application Fee 2023 के बारे में इस प्रकार है | 

श्रेणीशुल्क
General/OBCरु.100/-
SC/STमुफ्त

ध्यान दें कि आवेदन शुल्क बदला भी जा सकता है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से किया जा सकता है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करने के बाद उसका रसीद सुरक्षित रखना चाहिए।

CRPF Recruitment 2023 Age Limit?

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है। उम्मीदवारों को जन्म तिथि के आधार पर निम्नलिखित आयु सीमाएं की जाँच करनी चाहिए।

श्रेणीआयु सीमा
सामान्य18 – 23 वर्ष
ओबीसी18 – 26 वर्ष
एससी/एसटी18 – 28 वर्ष

CRPF Constable Recruitment 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपनी आयु की जांच अपने डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड से या अन्य किसी डॉक्यूमेंट) से कर लेनी चाहिए ताकि वे भर्ती के लिए योग्य हो सकें।

CRPF Recruitment 2023 Educational Qualification?

CRPF पद को प्राप्त करने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं होनी आवश्यक है (Qualification For CRPF Post) | आइये अब हम उन योग्यताओं (CRPF Recruitment 2023 Qualification) को जानते है | 

  • CRPF का पद प्राप्त करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना आवश्यक है | 
  • CRPF का पद प्राप्त करने के लिए आपको शारारिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है | 
  • CRPF का पद प्राप्त करने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष हो | 
  • CRPF का पद के लिए कुछ विशेष वर्ग (SC/ST/OBC) को सरकार की तरफ से आयु सीमा में कुछ छूट भी प्रदान की जाती है | 
  • CRPF का पद प्राप्त करने के लिए आपको शारारिक रूप से स्वस्थ और आपकी दृष्टि भी एकदम स्वस्थ होनी आवश्यक है | 
  • CRPF का पद प्राप्त करने के लिए पुरुष वर्ग की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेमी होनी आवश्यक है और महिला उमीदवार की ऊंचाई 157 सेमी होनी आवश्यक है | 
  • CRPF का पद प्राप्त करने के लिए आपकी छाती न्यूनतम 77 सेमी होना आवश्यक है | 
  • CRPF का पद प्राप्त करने के लिए आपके घुटनो के बीच का अंतर 2.30 इंच तक होना आवश्यक है | 
  • CRPF का पद प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी पास होना आवश्यक है | 

CRPF Recruitment 2023 Exam Pattern?

भारतीय सीमा सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) कांस्टेबल के पदों के लिए विभिन्न चरणों से गुजरना होता है। इसमें आपको एक चरण में सफल हासिल करनी होगी तभी आप अगले चरण की परीक्षा में  भाग ले सकेंगे। इस पोस्ट में, हम सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 की परीक्षा पैटर्न (CRPF Recruitment 2023 Exam Pattern) के बारे में बात करेंगे।

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 की परीक्षा पैटर्न दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

  1. लिखित परीक्षा होगी।
  2. शारीरिक परीक्षा होगी।

लिखित परीक्षा-

  • परीक्षा ऑनलाइन होगी।
  • प्रश्न पत्र दो भागों में बंटा होगा।
  • पहला भाग जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के प्रश्न होंगे।
  • दूसरा भाग जीव विज्ञान, भूगोल, इतिहास, सामान्य जागरूकता, हिंदी भाषा और अंग्रेजी होगी | 

शारीरिक परीक्षा-

  • दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • इसमें उम्मीदवार की शारीरिक योग्यता को देखा जाएगा।
  • यह दो चरणों में होगी। पहले चरण में दौड़ और शतरंज खेला जाएगा और दूसरे चरण में उम्मीदवार की शारीरिक योग्यता जैसे कि ऊंचाई, वजन, छाती के आकार और दौड़ने की क्षमता का माप लिया जाएगा।

अंतिम चयन-

  • शारीरिक परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
  • इसमें अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी और आपको आवंटित पदों के लिए बुलाया जाएगा।

यह सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 की परीक्षा पैटर्न का संक्षिप्त विवरण है। यदि आप इस भर्ती परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट (crpf.gov.in) पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

CRPF Constable Recruitment 2023 Exam Pattern Overview-

खंडविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
भाग Aसामान्य जागरूकता/ ज्ञान1515
प्रारंभिक गणित की जानकारी1010
भाग Bसामान्य दाखिले की स्तर की अंग्रेजी1515
हिंदी / उर्दू वाक्यांशों की स्थानांतरण1010
भाग Cतकनीकी ज्ञान संबंधी प्रश्न (विशेषज्ञ पदों के लिए)1010
तथ्य या तथ्यों के संबंध में संतुलित सवाल (अन्य पदों के लिए)1010

यहां दो अन्य टेबल शारीरिक परीक्षा के बारे में जानकारी प्रदान के लिए है |

खंडविषयअधिकतम अंक
भाग 1दौड़ और जंपिंग15
भाग 2लम्बाई और आयतन15
खंडविषयअधिकतम अंक
भाग 31 मील दौड़ (महिलाओं के लिए)Qualifying
1.6 किलोमीटर दौड़ (पुरुषों के लिए)Qualifying

सीआरपीएफ का वेतन कितना होता है? (CRPF Salary)-

सीआरपीएफ के वेतन की बात की जाएँ, तो CRPF Salary- 25,000-35,000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है | आपकी यह Salary आपके पद और अनुभव के अनुसार और भी बढ़ सकती है | CRPF का पद एक सरकारी पद (Government Post) होती है | जिसे हासिल करना अपने आप में बहुत ही सम्मानजनक बात है | अब आप CRPF Full Form, CRPF Qualification और CRPF Salary आदि के बारें में जान चुके है | आइये अब हम CRPF Apply Online के बारें में जानते है |

FAQs-

1. क्या 12 वी पास सीआरपीएफ एसआई के लिए आवेदन कर सकते है?

उत्तर- हाँ, 12 वी पास उमीदवार सीआरपीएफ एसआई के लिए आवेदन कर सकते है | 

2. मैं सीआरपीएफ में भर्ती कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

उत्तर- CRPF में भर्ती के लिए आपको इसकी Official Website पर जाकर Online आवेदन करना होंगा | 

3. सीआरपीएफ का फिजिकल कैसे होता है?

उत्तर- सीआरपीएफ का फिजिकल में पुरुष वर्ग के उमीदवार को 100 मीटर की दौड़ 16 सेकंड में पूरी करनी होती है और महिला उमीदवार को 18 सेकंड में पूरा करना होता है और पुरुष उमीदवार को 1.05 मी. की ऊँची कूद लगनी होती है और महिला उमीदवार को 0.95 मी की ऊँची कूद लगनी होती है | 

4. सीआरपीएफ परीक्षा में कितने अंक होते है?

उत्तर- CRPF की परीक्षा में आपसे कुल 100 अंक के 100 प्रश्न पूंछे जाते है और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है | 

5. CRPF की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर- CRPF की 1 महीने की सैलरी तक़रीबन 20-25 हज़ार से 35-40 हज़ार तक होती है, जो आपके अनुभव और पद के अनुसार और भी बढ़ सकती है | 

Leave a Comment