GATE EXAM क्या है और Top Engineering College में Admission कैसे प्राप्त करें|

5/5 - (18 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | GATE EXAM क्या है, इस परीक्षा की पूरी जानकारी में आज आपको दूंगा | यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है | इसका आयोजन उन उम्मीदवारो के लिए किया जाता है, जिन्हे अपना एक अच्छे करियर का निर्माण करना है और किसी अच्छे Engineering College में Post-Graduation या PhD कोर्स में Admission प्राप्त करना है |

इसके जरिये उम्मीदवार का Admission IIT जैसे Top Engineering College में होता है | यह Exam संयुक्त रूप से IIT और IISC द्वारा आयोजित की जाती है | इस परीक्षा को Clear करके Top Engineering College में आप Admission प्राप्त कर सकते है | यह परीक्षा आसान नहीं होती है, लेकिन इसे Clear करके आप IIT में भी प्रवेश (Admission) प्राप्त कर सकते हो |  

Gate Exam Course Details-

नामGATE Exam
गेट परीक्षा का पूरा नाम?Graduate Aptitude Test in Engineering (इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट) है |
गेट परीक्षा कितने साल का है?एक साल में एक बार ही होते है 
गेट परीक्षा आवेदन प्रक्रिया?ऑनलाइन
गेट परीक्षा प्रक्रिया?कंप्यूटर आधारित (Computer Based Exam) है
गेट परीक्षा अवधि?3 घंटे
गेट परीक्षा विषयGate Exam में कुल 29 विषय होते है
गेट परीक्षा प्रश्न?इसमें आपसे 65 सवाल पूछे जाते है |
गेट परीक्षा प्रश्न प्रकार? MCQ और न्यूमेरिकल प्रश्न पूछे जाते है |

GATE EXAM क्या है (What is GATE Exam)?

Gate Exam एक बहुत ही बड़ी और बहुत ही अच्छी राष्ट्रीय स्तर (National Level) की परीक्षा है, यह परीक्षा आपकी कंप्यूटर आधारित (Computer Based Exam) है | इसको Clear करने के लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ती है | इसको Clear करके आप किसी भी Top Engineering College में Engineering Course या किसी Sciense Course के Post Graduation Course या PhD Course में सीधे Admission प्राप्त कर सकते है और इस परीक्षा का प्रमाण पत्र (Certificate) मात्र 3 वर्ष तक Valid रहता है |

इस Certificate की सहायता से आप 3 वर्ष तक किसी भी College में सीधे Admission प्राप्त कर सकते है | यह परीक्षा आपकी National Level Exam होती है | इस परीक्षा की सहायता से आप सीधे किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते है | जैसे- IIT Bombay, IIT Delhi, IIT Kharagpur, IISc Bengaluru, NIT आदि | 

GATE Exam Full Form क्या है?

Gate Exam Full Form- Graduate Aptitude Test in Engineering (इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट) है | यह परीक्षा Computer Based Exam है, इसका आयोजन राष्ट्रीय स्तर (National Level) पर होता है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

GATE EXAM की योग्यताये (Qualification) क्या है?

GATE परीक्षा देने के लिए आपमें कुछ योग्यताये (Qualification) होनी आवश्यक है, उन्ही Qualification के आधार पर उमीदवार Gate Exam देने के योग्य माने जाते है | ये योग्यताये (Qualification) निम्नलिखित है | 

  • इस परीक्षा को उमीदवार को देने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए और दूसरे देश के उमीदवारो में ये सब योग्यता है, तो वो भी इस परीक्षा में सम्मलित हो सकता है | 
  • Engineering/Technology/Architect में उमीदवार के पास स्नातक (Graduation) की Degree होनी आवश्यक है या Final Year में हो | 
  • PhD करने के लिए आपको विज्ञान/गणित/कंप्यूटर एप्लीकेशन/सांख्यिकी में या इसके समकक्ष में मास्टर डिग्री (Master Degree) प्राप्त होनी चाहिए या Final Year वाले विधार्थी भी इस परीक्षा को दे सकते है | 
  • भारत के अलावा किसी और देश से डिग्री प्राप्त करने वाले भी इस एग्जाम के लिए पात्र है |  

GATE Exam का Exam Pattern क्या है?

किसी भी परीक्षा का Exam Pattern पता होना बहुत मायने रखता है, क्युकी Pattern पता होने से पता चल जाता है | कि आपका पेपर कैसे आएगा, कितना समय होंगा, कितने सवाल आएंगे, कितने अंक का होंगा आदि जानकारी | आपको किसी भी परीक्षा के पैटर्न से पता चल जायेंगा | आज में आपको इसका Exam Pattern बताऊंगा, जिससे आपको परीक्षा देने में काफी आसानी होंगी |

यह परीक्षा आपकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam) होता है | यह पेपर आपका 3 घंटे (यानि कि 180 मिनट) की अवधि का होगा | इसमें आपसे 65 सवाल पूछे जाते है और इस परीक्षा में आपकी Negative Marking नहीं होती है | यह पेपर आपका 100 अंक का होता है | इस परीक्षा में आपको MCQ और न्यूमेरिकल प्रश्न पूछे जाते है 

GATE Exam Subject List-

Gate Exam में कुल 29 विषय होते है, जिनमे से कोई 1 विषय का चुनाव उमीदवार खुद कर सकता है | उमीदवार द्वारा चुने गए विषय से ही उसकी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है | आइये अब हम उन सभी विषयों के नाम जानते है | 

No. SubjectCode
1.Aerospace Engineering (अंतरिक्ष इंजीनियरिंग)AE
2.Agricultural Engineering (कृषि इंजीनियरिंग)AG
3.Architecture and Planning (वास्तुकला और योजना)AR
4.Biotechnology (जैव प्रोधोगिकी)BT
5.Biomedical Engineering (जैवचिकित्सा अभियांत्रिकी)BM
6.Chemical Engineering (रासायनिक अभियांत्रिकी)CH
7.Chemistry (रसायन विज्ञानं)CY
8.Civil Engineering (असैनिक अभिंयंत्रण)CE
9.Computer Science and Information Technology (कंप्यूटर विज्ञानं और सूचना प्रोधोगिकी)CS
10.Ecology and Evolution (पारिस्थितिकी और विकास)EY
11.Electronics and Communication Engineering (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग)EC
12.Electrical Engineering (विद्युत् अभियंत्रण)EE
13.Engineering Science (इंजीनियरिंग विज्ञानं)XE
14.Environmental Science and Engineering (पर्यावरण विज्ञानं और इंजीनियरिंग)ES
15.Geology and Geophysics (भूविज्ञान और भूभौतिक)GG
16.Geomatics Engineering (जियोमैटिक्स इंजीनियरिंग)GE
17.Humanities And Social Science (मानविकी और सामाजिक विज्ञानंXH
18.Instrumentation Engineering (इंस्ट्रमेंटेशन इंजीनियरिंग)IN
19.Life Science (जीवन विज्ञानं)XL
20.Mathematics (गणित)MA
21.Metallurgical Engineering (धातुकर्म इंजीनियरिंग)MT
22.Mechanical Engineering (मैकेनिकल इंजीनियरिंग)ME
23.Mining Engineering (खनन अभियांत्रिकी)                              MNMN
24.Naval Architecture and Marine Engineering (नौसेना वास्तुकला और समुंद्री अभियांत्रिकी)NM
25.Petroleum Engineering (पेट्रोलियम इंजीनियरिंग)PE
26.Physics (भौतिक विज्ञानं)                               PH
27.Production and Industrial Engineering (उत्पादन और औधोगिक इंजीनियरिंग)PL
28.Statics (स्थिति-विज्ञान)ST
29.Textile Engineering & Fiber Science (कपड़ा इंजीनियरिंग और फाइबर विज्ञानं)TF

GATE EXAM की फीस कितनी है?

अब आप इस परीक्षा के बारे में सुब कुछ जान गए होंगे, अब हम बात करते है | इस परीक्षा की Fees कितनी होती है | 

  • लड़कियों और आरक्षित वर्ग या विकलांग व्यक्ति (SC/ST/PwD/Women) के लिए Fees 850 रुपये तय की गयी है 
  • सामान्य वर्ग और OBC वर्ग के लड़को के लिए फीस 1700 रुपए तय की गए है |
  • अगर किसी भी उमीदवार द्वारा Late आवेदन किया जायेंगा तो उसे Fees+Late Fees (₹500) देनी होंगी | 

GATE EXAM का Syllabus क्या है?

आइये हम इस परीक्षा के Syllabus के बारे में बात करते है, यह तो आप जान ही गए है | कि GATE Exam में 29 विषय होते है, जिनमे से किसी एक विषय को चुनकर आपको उस विषय से इस परीक्षा को Clear करना होता है | सभी विषय और उसका Syllabus अलग-अलग होता है | में आज आपको सभी विषयों के Syllabus कैसे पता लगाए के बारे में पूरी जानकारी दूँगा | 

  • GATE परीक्षा का Syllabus जानने के लिए आपको सबसे पहले GATE Exam Syllabus पर Click करना होंगा | 
  • अब आपके सामने एक Page Open हो जायेंगा | 
  • आपके सामने Gate Exam की Subject List आ जायेंगी, आप जिस Subject से Gate Exam दे रह है | आप उस विषय को ढूंढे और उस Subject पर Click करें | 
  • अब आपके सामने उस Subject का Gate Exam Syllabus खूब जायेंगा | 

NOTE- अधिक जानकारी के लिए आप GATE Exam Official Website पर Click करें | 

Top Engineering College List-

आइये अब हम उन Top Engineering College के नाम जानते है, जिनमे आप GATE Exam 2023 को Clear करके सीधे Admission प्राप्त कर सकते है | आइये में आपको उन College के नाम बताता हूँ | 

  1. Indian Institute of Science, Bengaluru
  2. National Institute of Technology, Punjab
  3. Indian Institute of Technology, Bombay
  4. Indian Institute of Technology, Delhi
  5. Indian Institute of Technology, Madras
  6. Indian Institute of Technology, Kanpur
  7. Indian Institute of Technology, Kharagpur
  8. Indian Institute of Technology, Hyderabad
  9. Indian Institute of Technology, Roorkee
  10. Indian Institute of Technology, Guwahati

FAQs-

1. GATE Exam की Full Form क्या है?

उत्तर- Gate Exam Full Form- Graduate Aptitude Test in Engineering (इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट) है | 

2. क्या में Graduation के बाद PhD Course में Admission के लिए GATE Exam दे सकता हूँ?

उत्तर- नहीं, आप Graduation के बाद PhD Course में Admission के लिए GATE Exam नहीं दे सकते है | PhD Course में Admission के लिए आपको कम से कम Post-Graduation उस विषय से जिसमे आप PhD करना चाहते हो से करनी होंगी | 

3. GATE Exam में कितने विषय होते है और एक उमीदवार को कितने विषय की परीक्षा देनी पड़ती है?

उत्तर- GATE Exam में 29 विषय सम्मलित होते है और एक उमीदवार को सिर्फ 1 विषय की परीक्षा ही देनी पड़ती है | 

4. GATE Exam के Certificate की Validity कितने समय की होती है?

उत्तर- GATE Exam के Certificate की Validity मात्र 3 वर्ष की होती है, 3 वर्ष तक आप किसी भी Engineering College में सीधे Admission प्राप्त कर सकते है | 

5. GATE Exam 2023 की official Website कौन-सी है?

उत्तर- GATE Exam की official Website– GATE Exam 2023 है, आप इस Link पर Click करके सीधे उस Website पर जा सकते है | 

Leave a Comment