LIC Agent कैसे बने, LIC Agent बनने के लिए क्या करें?

Rate this post

आपने LIC का नाम तो कहीं न कहीं अवश्य सुना होंगा | LIC जिसका पूरा नाम भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India, LIC) है | यह कंपनी भारत की बीमा कंपनी (Insurance Company) की सबसे बड़ी कंपनी है और यह कंपनी पूरी तरह से सरकार (Government) के स्वामित्व में है | LIC द्वारा कई प्रकार की कई योजनाए समय-समय पर चलाई जाती है |

इन योजनाओं को कपनी जनता तक पहुंचाने के लिए Agent की भर्ती करती है | इन Agent का पूरा नाम LIC Agent होता है, यह लोगों तक LIC की सभी योजनाओं को पहुंचाने का कार्य करते है | LIC Agent बनकर आप घर बैठे-बैठे कार्य कर सकते है और इसे आप Part Time Job और Full Time Job के तोर पर भी कर सकते है | 

LIC Agent (एलआईसी एजेंट) बनने के लिए क्या योग्यताएं (Qualification) है?

LIC Agent (एलआईसी एजेंट) बनने के लिए क्या योग्यताएं (Qualification) है?
heystudies.com

LIC Agent बनने के लिए कोई विशेष योग्यताएं नहीं है, LIC Agent बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी पास करनी आवश्यक है और आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है | अगर आपमें ये योग्यताएं है, तो आप LIC Agent के पद के लिए आवेदन कर सकते है और LIC Agent बन सकते है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

LIC Agent (एलआईसी एजेंट) बनने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता है?-

LIC Agent बनने के लिए आपको आवेदन करना होंगा, जिसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने आवश्यक है | अगर आप भी LIC Agent के पद को प्राप्त करना चाहते हो, तो आपको उसके लिए आवेदन करना होंगा | आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ मुख्य दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके बारे में में आपको बता रहा हूँ | 

  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • कक्षा 10वी और कक्षा 12 वी की मार्कशीट/ या आपने कोई और कोर्स किया हो उसकी मार्कशीट 
  • आपका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड 
  • आपका पेन कार्ड 
  • आपका निवास प्रमाण पत्र आदि | 

LIC Agent (एलआईसी एजेंट) बनने के लिए आवेदन (Apply) कैसे करें?

LIC Agent (एलआईसी एजेंट) बनने के लिए आवेदन (Apply) कैसे करें?
heystudies.com

LIC Agent बनने के लिए आप 2 तरह से आवेदन कर सकते हो | पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन | अगर आप LIC Agent बनना चाहते हो, तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ में आज आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूँगा | LIC Agent बनकर आप Part Time Job करके अपनी Income को बढ़ा सकते हो | आइये में आपको दोनों तरह से आवेदन के बारे में बता देता हूँ | 

1. ऑफलाइन आवेदन (Offline Apply)-

LIC एक बीमा कंपनी (Insurance Company) है, जो लोगो को नई-नई बीमा योजनाएं (Insurance Plan) की सहायता से उनके जीवन को सुरक्षित करती है | LIC सरकार के स्वामित्व में चलाई जाती है, इस कंपनी की स्थापना 1 September 1956 को हुई थी | LIC कंपनी को 66 वर्ष पुरे होने वाले है | LIC कंपनी अपनी योजनाओं को लोगों तक पहुंचने के लिए LIC Agent के पद पर भर्ती करती है |

आप LIC Agent बनकर अपने घर बैठे-बैठे कार्य कर सकते हो और आप अपने इस कार्य को Part Time Job की तरह भी कर सकते हो | अगर आप भी LIC Agent बनना चाहते हो, तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ | में आज आपको LIC Agent कैसे बने के बारे में पूरी जानकारी दूँगा | 

  • LIC Agent बनने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी LIC कार्यालय पर जाना होंगा और वहां आपको विकास अधिकारी (Development Officer) से मिलना होंगा और उनसे LIC Agent बनने की बात करनी होंगी | 
  • आप अपने फॉर्म (Form) को LIC अधिकारी के पास जमा कर दे | 
  • अब कुछ दिन बाद आपको साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जायेंगा | 
  • फिर आपको अपने साक्षात्कार (Interview) को अच्छे से क्लियर करना होता है, साक्षात्कार (Interview) क्लियर करने के बाद आपको प्रशिक्षण (Training) के लिए प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) पर भेजा जाता है | 
  • प्रशिक्षण केंद्र (Training Center) पर आपको LIC की सभी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी दी जाएँगी | 
  • सारी जानकारी हासिल करने के बाद आपको एक लिखित परीक्षा (Written Exam) को देना होंगा | 
  • इस लिखित परीक्षा को क्लियर करके आप LIC Agent बन जाते हो | 

2. ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)-

  • LIC Agent बनने के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हो, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ Step Follow करने होंगे | 
  • सबसे पहले आपको LIC Agent की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होंगा, LIC Agent की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस लिंक https://agencycareer.licindia.in पर क्लिक कीजिये | 
  • वहाँ आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएँगी, आपको वो सभी जानकारी भरकर LIC Agent के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होंगा | 
  • फिर LIC से आपको फ़ोन या E-Mail के जरिये आगे की प्रक्रिया बताई जायेंगी | 
  • उसके बाद आपको LIC के कार्यालय पर बुलाया जायेंगा, और वहाँ आपको ट्रेनिंग दी जाएँगी |

LIC Agent का वेतन (Salary) कितनी होती है?

LIC Agent का वेतन (Salary) कितनी होती है?
heystudies.com

एक LIC Agent की जॉब पार्ट टाइम जॉब होती है, LIC Agent बनने के लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ती है | LIC Agent को कोई भी निश्चित वेतन नहीं दिया जाता है, LIC Agent को सिर्फ पॉलिसी पर कमीशन दिया जाता है | LIC Agent को उनके कार्य के अनुसार ही पैसे प्राप्त होते है, जो Agent जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचता है, उसे उतना अधिक कमीशन मिलता है | 

LIC Agent को 35% तक कमीशन पॉलिसी के प्रीमियम से प्राप्त होता है | अगर आप इस जॉब को करना चाहते हो और लोगों को LIC की पॉलिसी बेचकर कमीशन प्राप्त करना चाहते हो | तो मेने आपको LIC Agent बनने के लिए आवेदन कैसे करे, वो पहले ही बता दिया है | 

FAQ

LIC Agent का वेतन (Salary) कितनी होती है?

 LIC Agent को कोई भी निश्चित वेतन नहीं दिया जाता है, LIC Agent को सिर्फ पॉलिसी पर कमीशन दिया जाता है | LIC Agent को उनके कार्य के अनुसार ही पैसे प्राप्त होते है, जो Agent जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचता है, उसे उतना अधिक कमीशन मिलता है | LIC Agent को 35% तक कमीशन पॉलिसी के प्रीमियम से प्राप्त होता है |

LIC Agent (एलआईसी एजेंट) बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कैसे करें?

1. सबसे पहले आपको LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होंगा | ऑफिसियल वेबसाइट लिंक https://agencycareer.licindia.in |
2. आपको वो सभी जानकारी भरकर LIC Agent के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होंगा | 
3. फिर LIC से आपको फ़ोन या E-Mail के जरिये आगे की प्रक्रिया बताई जायेंगी | 
4. उसके बाद आपको LIC के कार्यालय पर बुलाया जायेंगा, और वहाँ आपको ट्रेनिंग दी जाएँगी |

LIC Agent (एलआईसी एजेंट) बनने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता है?

1. पासपोर्ट साइज फोटो |
2. कक्षा 10वी और कक्षा 12 वी की मार्कशीट/ या आपने कोई और कोर्स किया हो उसकी मार्कशीट |
3. आपका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड |
4. आपका पेन कार्ड |
5. आपका निवास प्रमाण पत्र आदि | 

LIC Agent (एलआईसी एजेंट) बनने के लिए क्या योग्यताएं (Qualification) है?

LIC Agent बनने के लिए कोई विशेष योग्यताएं नहीं है, LIC Agent बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम कक्षा 10 वी और कक्षा 12 वी पास करनी आवश्यक है और आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी आवश्यक है | अगर आपमें ये योग्यताएं है, तो आप LIC Agent के पद के लिए आवेदन कर सकते है और LIC Agent बन सकते है | 

Google Web Stories

Leave a Comment