सर्वनाम की परिभाषा, भेद, उदाहरण क्या है? | Sarvnam Kise Kahate Hain?

4.8/5 - (35 votes)

हेलो दोसत आपका स्वागत है, आजकी हमारी इस पोस्ट में | आज हम बात करेंगे, कि सर्वनाम की परिभाषा, भेद, उदाहरण क्या है (Sarvanam Ki Paribhasha) के बारें में | हमारी इस पोस्ट से आपको पता चल जायेंगा, कि Sarvnam Kise Kahate Hain और Sarvanam ke Bhed क्या है | आइये अब हम अपनी इस पोस्ट में आगे बढ़ते है और सर्वनाम के बारें में सभी जानकारी जानते है | कि आखिर Sarvnam Kise Kahate Hain,

सर्वनाम की परिभाषा क्या है? (Sarvnam Ki Paribhasha / sarvnam kise kahate hain)-

Sarvanam Ki Paribhasha– सर्वनाम उन शब्दों को कहते है, जिनका उपयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है | उसे ही सर्वनाम (Sarvnam) कहते है | जैसे- मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, यह, वह आदि | 

Sarvnam Kise Kahate Hain के बारें में अब में आपको आसान भाषा में बतलाता हूँ | सर्वनाम उन शब्दों को कहते है, जिनका उपयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है |  

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

सर्वनाम के कितने भेद होते है? (Sarvnam Ke Bhed)-

सर्वनाम के कितने भेद होते है (Sarvnam Ke Bhed)
sarvnam ke kitne bhed hote hain

Sarvnam Kise Kahate Hain तो आप जान ही चुके है, आइये अब हम जानते है | कि sarvnam ke kitne bhed hote hain के बारें में जानते है | सर्वनाम के 6 भेद होते है, जो निम्न है | 

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम 
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम 
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम 
  4. संबंधवाचक सर्वनाम 
  5. प्रश्नवाचक सर्वनाम 
  6. निजवाचक सर्वनाम 

पुरषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam)-

जिस सर्वनाम का उपयोग उत्तम पुरुष (बोलने वाला), मध्य पुरुष (सुनने वाला) और अन्य पुरुष (जिसके बारें में बात की जा रही है) के लिए उपयोग किया जाता है, उसे ही पुरुषवाचक सर्वनाम (Purushvachak Sarvanam) कहंते है | Purushvachak Sarvanam Ke Bhed 3 प्रकार होते है | जैसे- उसने मुझे बोला था, कि तुम खेल रहे हो | 

इस उदाहरण में एक बोलने वाला, एक सुनने वाला और एक अन्य जिसके बारें में बात की जा रही है | कि बात की जाती है, इसलिए यह एक पुरुषवाचक सर्वनाम है | आइये अब हम पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद (Purushvachak Sarvanam Ke Bhed) के बारें में जानते है | Purushvachak Sarvanam Ke Bhed 3 होते है | 

  1. उत्तम पुरुष 
  2. मध्य पुरुष 
  3. अन्य पुरुष 

उत्तम पुरुष (Uttam Purush)-

बोलने वाला वक्ता जिन भी शब्दों का उपयोग अपने स्वयं के लिए करता है, उन्हें ही उत्तम पुरुष (Uttam Purush) कहते है | जैसे- मैं, हम, मुझे, मेरा, मैंने आदि | 

उत्तम पुरुष (Uttam Purush)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तामैं हम
कर्ममुझे, मुझकोहमे, हमकों
संबंधमेरा/मेरेहमारा/हमारे
मेरीहमारी

मध्यम पुरुष (Madhyam Purush)-

सुननेवाला (श्रोता) जिन सर्वनाम शब्दों का उपयोग बातचीत के समय करता है, उन्हें ही मध्यम पुरुष (Madhyam Purush) कहते है | जैसे- तू, तुमको तुझे, आप आदि | 

मध्यम पुरुष (Madhyam  Purush)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तातूतुम
कर्मतुझे, तुझको तुम्हे, तुमको
संबंधतेरा, तेरेतुम्हारा
 तेरीतुम्हारे, तुम्हारी

अन्य पुरुष (Anya Purush)-

जिन सर्वनाम शब्दों के प्रयोग से वक्ता और श्रोता का संबंध न होकर किसी अन्य व्यक्ति का संबोधन उसमे प्रतीत हो | उसे ही अन्य पुरुष कहते है | जैसे- यह, वह, उन, इसने आदि |

अन्य पुरुष (Anya Purush) 

कारकएकवचनबहुवचन 
कर्ता यह/वह यह/वह
कर्मइसे/इसको/उसे/उसकोइन्हे/इनको/उन्हें/उनकों
संबंधइसका/उसका/इसके/उसकेइनका/उनका/इनके/उनके
इसकी/उसकी इनकी/उनकी

निश्च्यवाचक/सकेंतवाचक सर्वनाम (Nishchay Vachak Sarvanam)-

जिस सर्वनाम के शब्द की सहायता से किसी पास/दूर रखी वस्तु या किसी व्यक्ति की और संकेत किया जाये, तो उसे निश्च्यवाचक सर्वनाम (Nischay Vachak Sarvanam) कहते है | इसमें किसी वस्तु या व्यक्ति की तरफ संकेत किया जाता है, इसलिए इसे संकेतवाचक सर्वनाम भी कहते है | 

Nishchay Vachak Sarvanam Ke Udaharan निम्न है |-

  • दिल्ली बहुत दूर है | 
  • मेरा विद्यालय बहुत पास है | 
  • यह मेरी साइकिल है | 
  • यह मेरी किताब है | 
  • वह तेरी किताब है | 

अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchay Vachak Sarvanam)-

जिस सर्वनाम के शब्द से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध न हो, उसे ही अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Anishchay Vachak Sarvanam) कहते है | आइये अब हम Anischay Vachak Sarvanam Examples in Hindi जानते है | 

  • कोई दरवाजे के बाहर है | 
  • किसी ने मुझे खत भेजा, पता नहीं कौन है | 
  • कोई दरवाजा खटखटा कर चला गया | 
  • मुझे कुछ नहीं मिला | 
  • खाने में कुछ कमी है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

 संबंधवाचक सर्वनाम (Sambandh vachak Sarvanam)-

सर्वनामों के जिन शब्दों से वाक्य में प्रयुक्त संज्ञा शब्दों अथवा सर्वनाम शब्दों के मध्य संबंध का बोध होता है, उन्हें ही सम्बन्धवाचक सर्वनाम (Sambandh Vachak Sarvanam) कहते है | आइये अब हम Sambandh Vachak Sarvanam Ke Udaharan जानते है, जो निम्न है | –

  • तुमने जो किताब मांगी थी, यह वहीं किताब है | 
  • तुम जो बोलेंगे मैं वैसा ही करूँगा | 
  • जैसा कर्म करोंगे, वैसा ही फल पाओंगे | 
  • जिसकी लाठी, उसकी भैंस 

प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prashnvachak Sarvanam)-

जिन सर्वनाम से किसी प्रश्न का बोध हो, उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम (Prshnvachak Sarvanam) कहते है | प्रश्नवाचक सर्वनाम के उदाहरण निम्न है |-

  • तुम कौन हो?
  • वो कौन है?
  • तुम कहाँ रहते हो?
  • यह क्या है?
  • वो यहाँ कब आया?

निजवाचक सर्वनाम (Nijvachak Sarvanam)-

जिस सर्वनाम द्वारा तीनो पुरुष (उत्तम/मध्य/अन्य) में अपने होने की भाव या अपनापन निजत्व का बोध कराएं, उसे निजवाचक सर्वनाम (Nijvachak Sarvanam) कहते है | निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण निम्न है?

  • मैं अपना सभी कार्य स्वय करता हूँ | 
  • मैं अपने भाई के साथ घूमने जाऊँगा | 
  • मैं कल अपने आप स्कूल जाऊँगा | 
  • मेरी पिताजी अपना सभी कार्य स्वयं करते है | 
  • मैं अपने आप सभी कार्य को पूरा करूँगा | 

FAQs-

1. सर्वनाम की परिभाषा क्या है?

उत्तर- सर्वनाम उन शब्दों को कहते है, जिनका उपयोग संज्ञा के स्थान पर किया जाता है | उसे ही सर्वनाम (Sarvanam) कहते है |

2. सर्वनाम के 6 भेद होते है कौन कौन से?

उत्तर- सर्वनाम (Sarvanam) के 6 भेद होते है, जो निम्न है | 1. पुरुषवाचक सर्वनाम, 2. निश्चयवाचक सर्वनाम, 3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम, 4. संबंधवाचक सर्वनाम, 5. प्रश्नवाचक सर्वनाम, 6. निजवाचक सर्वनाम |

3. रोटी मत खाओ में कौन-सा सर्वनाम है?

उत्तर- रोटी मत खाओ में अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते है | 

4. Hamara Kis Purushvachak Sarvnam Ke Antargat Aata Hai. 

उत्तर-  हमारा शब्द उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम के अंतर्गत आता है | 

5. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद है?

उत्तर- पुरुषवाचक सर्वनाम के 3 भेद होते है | 1. उत्तम, 2. मध्य, 3. अन्य |

Leave a Comment