हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | UGC Net Exam क्या है? या (UGC NET Kya Hota Hai)?, UGC Net Exam की तैयारी कैसे करें, इस परीक्षा की पूरी जानकारी वो भी हिंदी में |
UGC Net Exam एक राष्टीय स्तर (National Level) की परीक्षा होती है, किसी भी विश्विद्यालय में प्रोफेसर (Professor) का पद (Post) पाने के लिए आपको इस परीक्षा (Exam) को देना ही पड़ेगा | यह परीक्षा बहुत ही कठिन परीक्षाओं में से एक है, इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए खूब मेहनत करनी होती है | यह परीक्षा आपकी ऑनलाइन मोड (Online Mode) से होती है, यानि कि यह परीक्षा आपकी कंप्यूटर (Computer) पर होती है |
अगर आप भी किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज (Government & Private College) में प्रोफेसर (Professor) बनने की चाह रखते है, तो आपको भी इस परीक्षा से गुजरना आवश्यक है | यह परीक्षा हर वर्ष 2 बार आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में हर वर्ष कई सारे लोग सम्मलित होते है, जिससे आप समझ सकते हो | कि इस परीक्षा में कितना ज्यादा Competition होता है |
इसलिए अगर आप भी किसी यूनिवर्सिटी या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर (Professor) बनना चाहते है, तो आपको अपनी इस परीक्षा की खूब जमकर और खूब मेहनत से तैयारी करनी पड़ेंगी | अगर आप इस परीक्षा को देकर प्रोफेसर (Professor) बनना चाहते हो और अपने अच्छे करियर का निर्माण करना चाहते है | तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ में आज आपको इस Exam से जुडी हुई पूरी जानकारी दूँगा, वो भी हिंदी में |
Note :- अगर आप जाना चाहते है |
- NEET EXAM क्या है?
- JEE MAIN क्या है, इसकी पूरी जानकारी?
- JEE Advanced क्या है?
- GATE exam ki puri jankari.
UGC Net Exam क्या है? (UGC NET Kya Hota Hai)?
UGC Net Exam एक राष्टीय स्तर की परीक्षा होती है, जिसमे हर वर्ष कई सारे बच्चे भाग लेते है | इस परीक्षा के द्वारा आप किसी भी विश्विद्यालय में प्रोफेसर (Professor) के पद को पा सकते है और अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो |
UGC Net Exam का आयोजन National Testing Agency द्वारा University Grants Commission की तरफ से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है | इस परीक्षा का आयोजन वर्ष में 2 बार किया जाता है | यह परीक्षा ऑनलाइन (Online) होती है, यानि कि इस परीक्षा को आपको कंप्यूटर (Computer) के द्वारा की जाती है | इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों बच्चे सम्मलित होते है, इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको खूब मेहनत करनी पड़ती है | यह परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है |
UGC Net Exam की Full-Form क्या है?
कई लोगो को UGC Net Exam की Full–Form क्या होती है, यह नहीं पता होती है | अगर आपको भी UGC Net Exam की Full -Form क्या होती है, नहीं पता | तो जुड़े रहियें हमारे साथ में आज आपको UGC Net Exam के बारें में पूरी जानकारी दूँगा | UGC Net Exam की Full Form UGC– University Grants Commission (विश्विद्यालय अनुदान आयोग) और NET- National Eligibility Test (राष्टीय पात्रता परीक्षा) है |
UGC Net परीक्षा की योग्यताएं होनी चाहिए?
UGC Net Exam एक राष्टीय स्तर (National Level Exam) की परीक्षा होती है, जो किसी विश्विद्यालय में प्रोफेसर (Professor) के सम्मानजनक पद (Post For Government/Private Professor) को पाने के लिए और P.hd में प्रवेश पाने के लिए NAT- National Testing Agency द्वारा आयोजित की जाती है | इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों उमीदवार सम्मलित होते है, जिससे आप सोच सकते हो | कि यह परीक्षा कितनी कठिन होती है |
इस परीक्षा को क्लियर कर पाना इतना आसान नहीं है, इस परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है | इसलिए अगर आप इस परीक्षा को देकर प्रोफेसर बनना चाहते हो, तो आपको इस परीक्षा के लिए खूब जमकर मेहनत करनी होंगी | इस परीक्षा में हर उमीदवार सम्मलित नहीं हो सकता है, क्युकी इस परीक्षा की कुछ योग्यताएं है | जो उमीदवार में होनी आवश्यक है | इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए | आइये अब हम इस परीक्षा की सभी योग्यताओं को जानते है |
- इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी Post-Graduation किसी भी विषय से पूरी करनी आवश्यक है | (Post For Post-Graduation Candidates)
- आपको अपनी Post-Graduation कम से कम 55% अंक से क्लियर करना होंगा और अगर आप OBC, SC/ST वर्ग के उमीदवार हो, तो आपको इसमें 5% की छूट दी जायेंगी | तो आपको कम से कम 50% अंक लाने होंगे |
- अगर आप अपनी Post-Graduation के आखिरी वर्ष (Last Year) में हो, तो भी आप इस परीक्षा को दे सकते हो | लेकिन आपको अपनी Post-Graduation में अंक परीक्षा की योग्यता के अनुसार लाने आवश्यक है |
- आपको इस परीक्षा को देने के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओँ का अच्छा-खासा ज्ञान होना आवश्यक है |
- आपको इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए कंप्यूटर (Computer) का ज्ञान होना आवश्यक है, क्युकी आपकी यह परीक्षा ऑनलाइन (Online) क्प्म्पुटर (Computer) पर ही होती है |
UGC Net परीक्षा का Exam-Pattern क्या है?
आप किसी भी परीक्षा को देने जाओं, तो आपको अगर उस परीक्षा का Exam-Pattern पता है | तो आपको उस परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होंगी | इसलिए अगर आप UGC Net Exam को देने वाले हो, तो आपको इस परीक्षा की सभी जानकारी और इस परीक्षा के Exam-Pattern की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है |
UGC Net Exam की परीक्षा में आपके 2 पेपर होते है, ये दोनो पेपर आपके 3-3 घंटे की अवधि के होते है | UGC Net Exam एक Professional Cource है | इसमें पेपर 1 General Paper On Teaching and Research Aptitude (शिक्षण और अनुसंधान योग्यता पर सामान्य पेपर) का होता है, इसमें आपसे 50 प्रश्न पूछे जाते है और आपका यह पेपर 100 अंक का होता है | पेपर 2 में उमीदवार को कोई विषय चुनना होता है, उमीदवार के द्वारा चुने गए विषय से ही उससे दूसरी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है |
दूसरी परीक्षा आपकी 200 अंक की होती है, जिसमे आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते है | पेपर 2 में कई सारे वैकल्पिक विषय (Optional Subject) होते है, जिनमे से आप अपनी पसंद के विषय क चुनाव कर सकते है | आपके पेपर 1 और पेपर 2 दोनो ही 3 घंटे की अवधि के होते है |
Note- UGC NET Offical वेबसाइट University Grants Commission (UGC)-NET | India अधिक जाने के लिए क्लिक करे |
UGC Net परीक्षा का सिलेबस क्या है?
आप कोई भी परीक्षा को देने चले जाओं, आपको उस परीक्षा की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है | जिससे आप आसानी से उस परीक्षा की तैयारी कर पाएं | जैसे आपकी UGC Net Exam की परीक्षा क्या है, इस परीक्षा का Exam-Pattern क्या है, इस परीक्षा का सिलेबस क्या है की आपको पूरी जानकारी होनी आवश्यक है |
जिससे आप इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर संके | UGC Net Exam क्या है और उसका Exam-Pattern क्या है इसकी पूरी जानकारी तो में आपको पहले ही दे चूका हूँ | आइये अब हम बात करते है, UGC Net Exam का Syllabus क्या है, क्युकी किसी भी परीक्षा का आपको सिलेबस पता होना आवश्यक है | उस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करने क लिए |
UGC Net Exam की परीक्षा में आपके 2 पेपर होते है. पेपर 1 और पेपर 2 |
UGC Net Exam Paper 1 Full Details-
इस परीक्षा में आपसे 50 प्रश्न पूछे जाते है और आपकी यह परीक्षा 100 अंक की होती है | आपकी यह परीक्षा General Paper On Teaching and Research Aptitude (शिक्षण और अनुसंधान योग्यता पर सामान्य पेपर) विषय से होती है | यह परीक्षा बहुत ही कठिन होती है, लेकिन इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको खूब मेहनत करनी होंगी | पेपर 1 को क्लियर करने के लिए आपको इस विषय को अच्छे से पढ़ना होंगा | में आपको इस विषय में आपको क्या-क्या पढ़ना है, के बारें में पूरी जानकारी दूँगा |
- Teaching Aptitude
- Communication
- Logical Reasoning
- Higher Education System
- Research Aptitude
- Mathematical Reasoning and Aptitude
- Comprehension
- Information and Communication Technology
- Data Interpretation
- People, Development and Environment
UGC Net Exam Paper 2 Full Details-
यह UGC Net Exam का दूसरा पेपर होता है, इसमें आपको अपने मन से एक विषय का चुनाव करना पड़ता है | आपको आपके उस विषय से ही प्रश्न पूछे जाते है, इस पेपर में कौन-कौन से विषय होते है | इसके बारें में आपको आगे बताऊंगा | आपकी इस परीक्षा में आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते है, यह पेपर आपका 200 अंक का होता है | अगर आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हो, तो आपको इस परीक्षा में कौन-कौन से वैकल्पिक विषय (Optional Subject) होते है | जिनमे से आप अपनी पसंद से विषय (Subject) का चुनाव कर सकते है | आइये अब हम इस पेपर 2 के वैकल्पिक विषय कौन-कौन से है, के बारें में जानते है |
- Economics
- Philosophy
- History
- Political Science
- Sociology
- Psychology
- Education
- Social Work
- Anthropology
- Home Science
- Defense and Strategic Studies
- Public Administration
- Music-Hindustani(Vocal, Instrumental, and Musicology)
- Population Studies
- Management
- Music-Percussion
- Music-Karnataka Music
- Music-Rabindra Sangeet
- Bengali
- Hindi
- Maithili
- Kannada
- Malayalam
- Oriya
- Punjab
- Tamil
- Telugu
- Urdu
- Sindhi
- Nepali
- Dogri
- Manipuri
- Gujrati
- Marathi
- Rajasthani
- Persian
- Prakrit
- Sanskrit
- English
- Chinese
- Law
- Geography
- Forensic Science
- Computer Science & Application
- Electronic Science
- Yoga
- Women Studies
- Hindu Studies
- Tourism Administration and Management
- Environmental Sciences
आदि कई सारे विषय होते है, जिसमे से आप अपना मनपसंद विषय को चुनकर उस विषय का पैर दे सकते हो |
FAQ
UGC Net Exam क्या है? (UGC NET Kya Hota Hai)?
UGC Net Exam एक राष्टीय स्तर की परीक्षा होती है, जिसमे हर वर्ष कई सारे बच्चे भाग लेते है | इस परीक्षा के द्वारा आप किसी भी विश्विद्यालय में प्रोफेसर (Professor) के पद को पा सकते है और अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो |
UGC Net Exam की Full-Form क्या है?
UGC– University Grants Commission (विश्विद्यालय अनुदान आयोग) और NET- National Eligibility Test (राष्टीय पात्रता परीक्षा) है |
UGC Net परीक्षा की योग्यताएं होनी चाहिए?
Post-Graduation कम से कम 55% अंक से क्लियर करना होंगा, OBC, SC/ST वर्ग के उमीदवार हो, तो 50% अंक लाने होंगे | मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से अपनी Post-Graduation किसी भी विषय से पूरी करनी आवश्यक है |
UGC Net परीक्षा का Exam-Pattern क्या है?
UGC Net Exam की परीक्षा में आपके 2 पेपर होते है, ये दोनो पेपर आपके 3-3 घंटे की अवधि के होते है | इसमें आपसे 50 प्रश्न पूछे जाते है और आपका यह पेपर 100 अंक का होता है |
UGC NET exam हम ऑफलाइन दे सकते है?
नहीं आप UGC NET की परीक्षा हम ऑफलाइन नहीं दे सकते अब हम इस परीक्षा को कम्प्यूटर से ही ऑनलाइन दे सकते है |