UP Scholarship Status आसानी से कैसे चेक करें |-

Rate this post

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | UP Scholarship Status आसानी से कैसे चेक करें | अगर आप एक निम्नमध्यम वर्ग के परिवार से हो, और आप उत्तर प्रदेश के निवासी हो | तो यहाँ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आप अपनी पढ़ाई को सुचारु रूप से चलाने के लिए UP Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हो, UP Scholarship फॉर्म हर वर्ष निकलते है | आप इस फॉर्म को भरकर सरकार की तरफ से अपनी पढ़ाई को सुचारु रूप से चलाने के लिए UP Scholarship फॉर्म को भर सकते हो, इस फॉर्म की सहायता से सरकार जांच करेंगी, कि आपकी परिवार की आर्थिक स्थिति कैसी है |

अगर आप UP Scholarship के लिए पात्र हो अथवा नहीं | यह जांच में अगर आप पात्र नहीं निकलते हो, तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेंगा | और अगर आप पात्र हो, तो सरकार की तरफ से आपके खाते में सीधे कुछ धनराशि भेजी जायेगी | जिसकी सहायता से आप अपनी पढ़ाई को सुचारु रूप से चला सकते हो | इस योजना का हर वर्ष कई लाखो बच्चे फायदा उठाते है, और अपनी पढ़ाई पूरी कर पाते है | लेकिन आज हम बात कर रहे है, UP Scholarship Status कैसे चेक करें |

अगर आपने सरकार द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा UP Scholarship के लिए फॉर्म भर दिया है, और आपके फॉर्म में कोई भी गलती नहीं है | तब भी आपके खाते में अभी तक UP Scholarship की धनराशि नहीं आयी है | और आपके दोस्तों के खाते में आ गयी है | तो आप आसानी से अपना UP Scholarship Status चेक कर सकते है | वो भी कुछ आसान स्टेप को फॉलो करके | ऐसा करने से आपको पता चल जायेंगा, कि आपकी UP Scholarship क्यू नहीं आयी है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

UP Scholarship आपके खाते में ना आने के क्या कारण हो सकते है |-

UP Scholarship सरकार द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को अच्छे से पूरा कर पाता है | हमारे राज्य में कई सारे ऐसे परिवार है, जिनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है | उन परिवार के बच्चे अपने घर की आर्थिक स्थिति की वजह से अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पाते | उन बच्चो को सरकार द्वारा UP Scholarship योजना के अंतर्गत उनके खाते में कुछ धनरशि भेजी जाती है, जिससे वो अपनी पढ़ाई को पूरा कर पाएं |

अगर आपके परिवार की भी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, और आपने भी ये UP Scholarship का फॉर्म भरा है | और UP Scholarship लोगो के खाते में आनी शुरू हो गयी, लेकिन आपके में नहीं आई | तो उसे आप आसानी से चेक कर सकते हो | अगर आपकी भी UP Scholarship नहीं आयी है, और आपभी जानना चाहते हो, कि आपकी UP Scholarship क्यों नहीं आयी | तो में आपको अभी बताऊंगा | कि आप अपनी UP Scholarship Status कैसे चेक कर सकते हो | आइये अब हम बात करते है, कि UP Scholarship किस-किस वजह से नहीं आती है | 

  • फॉर्म भरने में गलती की वजह से – यह एक बहुत ही बड़ा और मुख्य कारण होता है, जिस वजह से बच्चो की UP Scholarship रोक दी जाती है | जब आप इस योजना में आवेदन के लिए फॉर्म भरते हो | तब अगर आपसे कोई जानकारी भरने में गलती हो जाती है, और आपको गलती का पता नहीं चलता है | और आप उस फॉर्म को जमा कर देते हो, तो जब फॉर्म आगे जाता है | और आपके फॉर्म में गलती निकलती है | तो आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है | 
  • सरकार के पास फंड की कमी की वजह से – यह भी एक कारण है, जिस वजह से आपकी UP Scholarship रुक जाती है | क्युकी इस योजना में कई लाखो बच्चे हर वर्ष आवेदन करते है, जिस वजह से कई बार सरकार का UP Scholarship का फंड खत्म हो जाता है | जिस वजह स कुछ बच्चो के कहते में UP Scholarship की धनराशि नहीं आ पाती है | 

UP Scholarship Status कैसे Check करें, Step by Step |-

अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हो, और आपके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है | तो आप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही UP Scholarship योजना में आवदेन कर सकते हो | इस योजना में उन विद्यार्थियों के खाते में कुछ धनराशि भेजी जाती है, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है | जिस वजह से वो अपनी पढ़ाई को पूरा नहीं कर पा रहे है | इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको UP Scholarship का फॉर्म भरना होता है |

फॉर्म भरने के 1-2 महीने बाद सरकार द्वारा विद्यार्थियों के खाते में Scholarship डालनी शुरू कर दी जाती है, जब UP Scholarship आनी शुरू हो जाएँगी | उसके कुछ दिनों में ही आपके खाते में भी UP Scholarship की धनराशि आ जायेंगी | अगर आपके खाते में आपकी UP Scholarship नहीं आयी है, तो आप 2 तरीको से अपनी UP Scholarship Status चेक कर सकते हो | जिससे आपको पता चल जायेंगा, कि आपके खाते में UP Scholarship क्यों नहीं आयी है | आइये में आपको UP Scholarship Status चेक करना सिखाता हूँ, वो भी दोनों तरीकों से | 

1. Scholarship ( छात्रवृति ) की ऑफिसियल वेबसाइट से |-

अगर आपके खाते में UP Scholarship नहीं आयी है, तो आप अपनी UP Scholarship का Status आसानी से UP Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट(http://scholarship.up.gov.in/) पर देख सकते हो | 

  • सबसे पहले UP Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये, और वेबसाइट पर क्लिक कीजिये | 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल जायेंगा, आपको होम पेज पर एक Status का ऑप्शन दिख जायेंगा | आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • वहां आपको इस वर्ष के Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है | 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगा, इसमें आपको पहले खाने में अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या भरनी है, जो आपने फॉर्म भरा था | उस पर जो रजिस्ट्रेशन संख्या थी | रजिस्ट्रेशन संखया को कहीं नोट कर लो, वरना आप उस पेज को सेव कर लीजिये या प्रिंट आउट निकलकर संभाल कर रख लीजिये |
  • अगले ऑप्शन में आपको अपनी जन्मतिथि भरनी है, जो आपके स्कूल में है | 
  • अब आप Search के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये, आपका UP Scholarship Status आपके सामने है | आप इसे देख सकते हो और इसका आप प्रिंट आउट भी निकाल सकते हो | 

2. PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर |-

अगर आपके खाते में UP Scholarship नहीं आयी है, तो आप अपनी UP Scholarship का Status आसानी से PFMS ( Public Financial Management System ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते हो |

  •  सबसे पहले आपको PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च इंजन पर सर्च करना है, और उस पर क्लिक करना है | 
  • आपको वेबसाइट के होम पेज पर ही एक ऑप्शन दिख जायेंगा, Know Your Payments का आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • अब आपसे सामने एक नया पेज आयेंगा, जहाँ आपसे आपके उस बैंक का नाम और उस बैंक की खाता संख्या पूछी जाएँगी | जो आपने फॉर्म भरते समय भरा था | 
  • अब आपको Captcha Code को नीचे खाने में भरना है, और आपको नीचे एक ऑप्शन मिलेंगा | Send OTP on Registered Mobile No. आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है | 
  • अब आपके नंबर पर जो OTP आयेंगा, आपको वो OTP भरनी होंगी | OTP भरने के बाद आपके सामने आपके UP Scholarship Status आ जायेंगा | 

UP Scholarship Status Check करना क्यों आवश्यक है |-

UP Scholarship Status चेक करना इसलिए आवश्यक है, क्युकी हर वर्ष कई सारे बच्चे इस योजना में अप्लाई करते है | लेकिन कई बच्चो के खाते में उनकी Scholarship नहीं आती है, तो आप ये सोचते हो | कि क्या गलती हो गयी है, किस वजह से आपकी Scholarship नहीं आई है |

ये जानने के लिए आपको UP Scholarship Status चेक करना होता है | जिससे आपको पता चल जाता है, कि आपकी Scholarship किस वजह से नहीं आयी है, और अगर आपकी Scholarship आएंगी, तो कब तक आएँगी | यह सब जानकारी आपको आसानी से UP Scholarship Status देखकर मिल सकती है | 

Leave a Comment