UPSC क्या है? (What Is UPSC), UPSC Full Form In Hindi | 2023-

5/5 - (20 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आजकी हमारी इस UPSC क्या है पोस्ट में आज हम अपनी इस पोस्ट में जानेंगे | कि UPSC क्या है? (What is UPSC) और UPSC Full Form in Hindi के बारें में | UPSC का नाम आपने कई बार सुना होंगा, लेकिन हो सकता है | आपको इसकी पूरी जानकारी न हो | इसलिए आज में आपको UPSC से जुडी हुई सभी बातें आपको बताऊँगा | जिससे आपको इसकी पूरी जानकारी हो जाएँगी |

UPSC एक परीक्षा है, यानि कि UPSC Exam. यह Exam एक National Level Exam होता है | UPSC Exam प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है | UPSC Exam को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है | क्युकी इस परीक्षा द्वारा कई उच्च सरकारी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है | इस परीक्षा द्वारा भारत देश के IAS, IPS, IFS जैसे और भी कई उच्च सरकारी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है | लेकिन इस परीक्षा को Clear कर पाना इतना आसान नहीं है और इन उच्च पदों को हासिल करने के लिए आपको UPSC Exam को Clear करना आवश्यक है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

UPSC क्या है? (What is UPSC)-

UPSC एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा (National Level Exam) है | UPSC की स्थापना 1 अक्टूबर 1926 को हुई थी, इसका मुख्यालय दिल्ली (Delhi) में स्थित है | इस Exam द्वारा भारत देश के कई उच्च और सम्मानजनक सरकारी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है | इस परीक्षा को Clear करके आप IAS (Indian Administrative Service) जैसे देश के उच्च और सम्मानजनक पद को पा सकते हो और इसी पद से आपको प्रोन्नति मिलकर ही आप किसी जिले के DM (District Magistrate) भी बन सकते हो |

इस परीक्षाओं को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक अवश्य माना जाता है, लेकिन आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ोंगे | तो आपको UPSC Exam की पूरी जानकारी हो जायेंगी, जिससे आप इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी करके आसानी से Clear कर पायेंगे | 

आइये अब हम जानते है, कि UPSC क्या है? (What is UPSC) और हम यूपीएससी की पूरी जानकारी जानेंगे, वो भी हिंदी में (What is UPSC in Hindi)

यूपीएससी का फुल फॉर्म क्या है? (UPSC Full Form)-

UPSC का पूरा नाम क्या है UPSC Full Form
UPSC का पूरा नाम क्या है UPSC Full Form

आइये अब हम What is the Full Form of UPSC के बारें में जानते है | UPSC Full Form- Union Public Service Commission है और UPSC Full Form in Hindi- संघ लोक सेवा आयोग है | अब आप What is UPSC, UPSC Full Form और UPSC Full Form in Hindi के बारें में जान चुके और इस परीक्षा को अच्छे अंको के साथ Clear करने के लिए आपको UPSC Exam के बारें में भी पूरी जानकारी होनी आवश्यक है और मैं आपको इसकी पूरी जानकारी दूँगा | 

UPSC Exam के अंतर्गत आने वाले पद?

यूपीएससी परीक्षा (UPSC exam) बहुत ही बड़ी और अहम परीक्षा है | इस परीक्षा को पास करना कोई आसान काम नहीं है | इस परीक्षा को पर करने के लिए आपको खूब और कड़ी मेहनत करनी पड़ती है | इस परीक्षा को पार करने के बाद आप कई पद पर बैठ सकते है | उनमे से कुछ मुख्य पद ये है |

  • IAS – Indian Administrative Service
  • IPS – Indian Police Service 
  • IFS – Indian Forest Service 
  • IRS – Indian Revenue Service आदि | कई पदों पर आप बैठ सकते है | 

UPSC का काम क्या है?

UPSC द्वारा कई Exam आयोजित किये जाते है, इसलिए UPSC के कार्य भी कई होते है | UPSC के मुख्य कार्य निम्न है | 

  • UPSC द्वारा कई सारी परीक्षाएं आयोजित की जाती है | 
  • UPSC Exam कई मुख्य पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है | 
  • इस परीक्षा के द्वारा यह निर्णय लिया जाता है, कि कौन सा उमीदवार किस पद के लिए सबसे अच्छा है |
  •  भर्ती करने के लिए नए नियम बनाना और पुराने नियम में सशोधन करना भी UPSC का ही कार्य है | 
  • UPSC के द्वारा ही बड़े-बड़े पदों पर उमीदवारो को प्रोन्नति और नियुक्ति मिलती है | 

UPSC में क्या योग्यता चाहिए? (UPSC Qualification)-

सभी परीक्षाओं की तरह UPSC Exam के लिए भी कुछ योग्यताएं निर्धारित की गयी है, उन्ही योग्यताओं के आधार पर ही आप UPSC Exam में सम्मलित हो सकते है | आइये अब हम UPSC के लिए योग्यता (UPSC Qualification) के बारें में जानते है | 

यूपीएससी की शैक्षणिक योग्यता (UPSC Education Qualification)-

यूपीएससी की परीक्षा को देने के लिए UPSC Education Qualification निम्न है | 

  • UPSC में सम्मलित होने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12 वी अच्छे अंकों के साथ Clear करनी आवश्यक है | 
  • UPSC Exam के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) करनी आवश्यक है | 

यूपीएससी की आयु सीमा (UPSC Age Limit)-

किसी भी परीक्षा में सम्मलित होने के लिए कुछ उम्र सीमा निर्धारित रहती है, इसी प्रकार UPSC के लिए भी उम्र सीमा (Age Limit) निर्धारित है | 

  • UPSC की परीक्षा में सम्मलित होने के लिए उमीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 32 वर्ष है | 
  • इस आयु सीमा (Age Limit) में कुछ विशेष वर्गों को छूट भी प्रदान की जाती है | 
  • OBC वर्ग के उम्मीदवारों को इस आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है, यानि कि OBC वर्ग के उमीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है | 
  • SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को इस आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है, यानि कि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा (Age Limit) 37 वर्ष है 

UPSC कितने प्रयास दे सकते है? (UPSC Extra Attempt)-

UPSC परीक्षा में एक बार सम्मलित होने के बाद और कितनी बार इस परीक्षा में सम्मलित हो सकते है | (UPSC Extra Attempt) की बात की जाएँ, तो यह विभिन्न वर्गों के अनुसार अलग-अलग है | 

UPSC Extra Attempt-

  • सामान्य वर्ग (General Category) वर्ग के उमीदवार सिर्फ 6 बार परीक्षा में सम्मलित हो सकते है | 
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (Other Backward Classes, OBC) वर्ग के उमीदवार सिर्फ 9 बार परीक्षा में सम्मलित हो सकते है | 
  • डिसेबल्ड डिफेंस सर्विस पर्सनेल केटेगरी वर्ग के उमीदवार भी 9 बार परीक्षा में सम्मलित हो सकते है | 
  • एक्स सर्विसमैन वर्ग के उमीदवार भी 9 बार परीक्षा दे सकते है | 
  • PwBD वर्ग के उमीदवार भी इस परीक्षा में 9 बार सम्मलित हो सकते है | 
  • SC/ST वर्ग के उमीदवार अपनी आयु सीमा (Age Limit) तक इस परीक्षा में सम्मलित हो सकते है |  
वर्गउम्र सीमाछूटकुल प्रयास
सामान्य वर्ग(GEN)21-32कोई छूट नहीं6
अन्य पिछड़ा जाति(OBC)21-353 वर्ष9
अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST)21-375 वर्ष असीमित

UPSC परीक्षा पैटर्न क्या है? (UPSC Exam Pattern)-

किसी भी परीक्षा के बारें में अच्छे से समझने के लिए और उसकी अच्छी तैयारी के लिए आपको उसका परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) पता होना आवश्यक है | इसलिए UPSC की अच्छी तैयारी के लिए आज मैं आपको UPSC Exam Pattern बताऊँगा और वो भी साथ-साथ मैं आपको UPSC Exam Pattern in Hindi के बारें में भी अपनी इस पोस्ट में आपको बताता हूँ | UPSC Exam Pattern के अनुसार इस परीक्षा में आपके 3 चरण होते है, जिन्हे Clear करके ही आप IAS (Indian Administrative Service)IPS (Indian Police Service) और IFS (Indian Forest Service) जैसे भारत देश के उच्च पदों को हासिल कर सकते है | UPSC Exam के 3 चरण निम्न है |

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-

यह परीक्षा UPSC Exam का पहला चरण होता है, इस परीक्षा को Clear करके ही आप UPSC के दूसरे चरण मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में सम्मलित हो सकते है | लेकिन यह Qualifying Exam है, इसके नंबर मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में नहीं जुड़ते है | इस चरण में आपके 2 पेपर होते है और आपके दोनों पेपर 200-200 अंक के होते है | आपको प्रत्येक पेपर के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है | आपकी यह परीक्षा Objective Type Question की होती है | इस परीक्षा में आपकी Negative Marking 1/3 अंक की होती है इस परीक्षा में आपके 2 पेपर निम्न है | 

  1. General Studies 1 – 100 Question 
  2. General Studies 2 (CSAT)- 80 Question 

2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-

यह UPSC Exam का दूसरा और सबसे मुख्य चरण होता है, इस परीक्षा को मुख्य परीक्षा (Mains Exam) कहते है | इस परीक्षा में बैठने के लिए आपको पहले प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) को Clear करना होता है | इस परीक्षा में आपके 9 पेपर होते है, जिनमे Paper-A और Paper-B Qualifying Exam होता है और बाकि 7 आपके पेपर सामान्य अध्यन/निबंध/वैकल्पिक विषय से पूछे जाते है | आपकी यह परीक्षा वर्णात्मक (Descriptive) होती है | आपकी प्रत्येक परीक्षा 3 घंटे की होती है और Paper A और Paper B आपके 300-300 अंक के होते है और बाकि पेपर आपके 250 अंक के होते है | 

  1. Paper A- भारतीय सविधान की 8 वी अनुसूची में सम्मलित किसी भी भारतीय भाषा का चुनाव करना | 
  2. Paper B- अंग्रेजी (English) 
  3. Paper 1- निबंध (Essay)
  4. Paper 2- सामान्य अध्यन 1 (General Studies 1)
  5. Paper 3- सामान्य अध्यन 2 (General Studies 2)
  6. Paper 4- सामान्य अध्यन 3 (General Studies 3)
  7. Paper 5- सामान्य अध्यन 4 (General Studies 4)
  8. वैकल्पिक विषय 1 (Optional Subject 1)
  9. वैकल्पिक विषय 2 (Optional Subject 2)

इस चरण को Clear करके ही आप UPSC Exam के अगले, सबसे मुख्य और आंखरी चरण साक्षात्कार (Interview) के चरण में सम्मलित हो सकते है | 

साक्षात्कार (Interview) – 

ये UPSC Exam का आंखरी और सबसे मुख्य चरण होता है | इस चरण में आपसे कुछ वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा आपके IQ Test के लिए आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते है | इसमें आपके द्वारा चुने गए विषयों से भी आपसे प्रश्न पूछे जाते है और इसमें आपसे प्रश्न थोड़े घुमा कर भी पूछे जा सकते है | इसलिए इस चरण की परीक्षा के लिए आपको खूब मन लगाकर मेहनत करनी होंगी | आपका यह साक्षात्कार (Interview) 275 अंक का होता है | 

इस चरण तक पहुंचने के लिए आपको पहले प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) और मुख्य परीक्षा (Mains Exam) को Clear करना होता है | आपकी मुख्य परीक्षा (Mains Exam) और साक्षात्कार (Interview) के अंकों को जोड़कर 1750+275=2025 अंक की आपकी यह पूरी परीक्षा होती है और प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) के अंक इसमें नहीं जोड़े जाते है | 

UPSC का सिलेबस क्या है? (UPSC Syllabus in Hindi)-

UPSC Syllabus In Hindi UPSC Syllabus 2023 क्या है
UPSC Syllabus In Hindi UPSC Syllabus 2023 क्या है

UPSC परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आपको UPSC Syllabus in Hindi का पता होना बहुत आवश्यक है | इसलिए अगर आप UPSC Prelims Syllabus in Hindi और UPSC Mains Syllabus in Hindi के बारे में जानना चाहते है, तो आप UPSC Syllabus in Hindi पर Click करें | 

UPSC परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें? (UPSC Previous Year Paper)-

UPSC परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आपको UPSC परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र को Solve करना होंगा | जिससे आपको परीक्षा का Exam Pattern और Most Important Question पता चल जायेंगे | इसलिए आज में आपको UPSC Previous Year Paper डाउनलोड करने की Link दूँगा | 

  • UPSC Previous Year Paper को डाउनलोड करने के लिए UPSC Previous Year Paper पर Click करना है 
  • Link पर Click करते ही आपके सामने एक नया पेज Open हो जायेंगा | 
  • Search Exam Name के Box में Exam का नाम Search करना है | 
  • अब आपके सामने आपकी परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्र (UPSC Previous Year Paper) आ जायेंगे | 

FAQs-

1. UPSC Full Form क्या है?

उत्तर- UPSC Full Form- Union Public Service Commission और UPSC Full Form in Hindi- संघ लोक सेवा आयोग है | 

2. UPSC से क्या बनते है?

उत्तर- UPSC Exam को Clear करके आप IAS (Indian Administration Service), IPS (Indian Police Service), IFS (Indian Forest Service) और IRS (Indian Revenue Service) आदि उच्च सरकारी पद को पा सकते है | 

3. UPSC कितने साल का होता है?

उत्तर- UPSC Exam की पूरी अच्छे से तैयारी करके आपको 1 बार UPSC Exam देने में लगभग 1 वर्ष का समय लग जाता है | 

4. UPSC मेंस में कितने सब्जेक्ट होते है?

उत्तर- UPSC मेंस में आपके कुल 9 पेपर होते है, जिसमे Paper A और Paper B Qualifying Exam होते है | Paper 3 में आपका निबंध होता है और Paper 4,5,6,7 में आपसे सामान्य अध्यन के प्रश्न पूछे जाते है और Paper 8,9 में आपका वैकल्पिक विषय होता है | 

5. UPSC Interview कितने नंबर का होता है?

उत्तर- UPSC Interview आपका 275 अंक का होता है, जिसे आपको Clear करना बहुत आवश्यक है | 

Leave a Comment