CAT Exam क्या होती है, कैसे करें इस परीक्षा की तैयारी और कैसे करे |-

Rate this post

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | CAT Exam kya hai, कैसे करें इस परीक्षा की तैयारी और कैसे करे इस परीक्षा में आवेदन | पूरी जानकारी वो भी हिंदी में | आजकल सभी युवाओं का सपना होता है, कि वो एक अच्छा सा कोर्स किसी अच्छे कॉलेज से करे | और एक अच्छी सी जॉब पाकर जिसमे खूब अच्छी सैलरी मिले चुनकर अपने अच्छे और उज्जवल करियर का निर्माण करें |

ऐसे ही एक कोर्स का नाम है MBA जिसका पूरा नाम- Master of Business Administration ( व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर ) है | यह एक प्रोफेशनल और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है | इस कोर्स को करने का कई बच्चो का सपना होता है, वो भी इस कोर्स को कराने वाली सबसे बड़ी कॉलेज से जिसका नाम है IIM- Indian Institutes of Management ( भारतीय प्रबंधन संस्थान ) है | कई बच्चो का सपना होता है, कि वो इस कॉलेज से ही अपनी मास्टर डिग्री प्राप्त करे |

इस कॉलेज से MBA करने के बाद आपको खूब अच्छी जॉब मिल जाती है | लेकिन इस कॉलेज में प्रवेश पाना आसान नहीं है | इस कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए आपको CAT परीक्षा को क्लियर करना होंगा | जो इस कॉलेज द्वारा प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है | इस प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना बहुत ज्यादा मुश्किल है, क्युकी इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों बच्चे शामिल होते है, उनमे से कुछ बच्चे ही इस परीक्षा को क्लियर कर पाते है |

इसलिए अगर आप भी इस परीक्षा को देकर इस कॉलेज में प्रवेश पाकर MBA कोर्स को करके अपना करियर बनाना चाहते हो | तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ में आपको इस प्रवेश परीक्षा से जुडी हुई सभी जानकारी आपको दूंगा, जिससे आप इस प्रवेश परीक्षा को आसानी से क्लियर करके अपने अच्छे करियर का निर्माण कर संको | 

कैट एग्जाम क्या है (CAT Exam kya hai)? –

कैट एग्जाम क्या है (CAT Exam kya hai)?
heystudies.com

आप किसी भी परीक्षा को देने जा रहें हो, तो आपको उस परीक्षा की पूरी जानकारी होना जरूरी है | अधूरी जानकारी से आप कभी किसी परीक्षा को क्लियर नहीं कर पाओंगे | और आपको उस परीक्षा की तैयारी करने में भी कठिनाई होंगी | इसलिए अगर आप भी CAT एग्जाम देना चाहते हो, तो आपको पहले CAT परीक्षा की पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए |

जिससे आप इस प्रवेश परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर पाए आइये जानते है, अब हम CAT प्रवेश परीक्षा के बारें में | CAT प्रवेश परीक्षा का पूरा नाम- Common Admission Test (सामान्य प्रवेश परीक्षा) है | इस परीक्षा का आयोजन IIM- Indian Institutes of Management ( भारतीय प्रबंधन संस्थान ) द्वारा कराया जाता है | IIM कॉलेज में विद्यार्थियों को Business Administration Program की पढ़ाई कराई जाती है | IIM कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए CAT प्रवेश परीक्षा देना आवश्यक है |

यह परीक्षा आपकी कंप्यूटर पर होती है, और हर वर्ष लाखों की संख्या में बच्चे इस परीक्षा में शामिल होते है, लेकिन कुछ बच्चे ही इस परीक्षा को क्लियर कर पाते है | इसलिए आपको इस परीक्षा को क्लियर करने के लिए खूब मेहनत करनी होंगी | तभी आप इस परीक्षा को क्लियर कर पाओंगे | इस परीक्षा को क्लियर करे बिना आप IIM कॉलेज में प्रवेश नहीं पा सकते हो | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

CAT Exam की क्या-क्या योग्यताएं है |-

यह जानना हर उस विद्यार्थी के लिए जरूरी है, जो IIM कॉलेज में प्रवेश पाना चाहता है | क्युकी IIM कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं होनी चाहिए | जिसके बारे में में आपको बता रहा हूँ | यह पोस्ट उन सभी विद्यार्थियों के लिए बेहद जरूरी है | जो IIM कॉलेज में प्रवेश के लिए CAT परीक्षा देने का विचार बना रहें है | क्युकी CAT Exam में शामिल होने की कुछ योग्यताएं है, जो आपमें होनी आवश्यक है | आइये अब हम वो सभी योग्यताएं जानते है | जो CAT परीक्षा देने के लिए आपमें होनी आवश्यक है | 

  • CAT परीक्षा देने के लिए आपने किसी यूनिवर्सिटी या विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंक से की हो, यह ग्रेजुएशन के समकक्ष CGPA की हो | SC/ST/OBC Category के लोगों को ग्रेजुएशन कम से कम 45% अंको के साथ पास करनी आवश्यक है | )
  • जितने प्रतिशित अंक परीक्षा में चाहिए उतने प्रतिशत अंक होने पर ग्रेजुएशन के Last Year में होना चाहिए | तब भी विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है | 
  • CAT परीक्षा के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं है | 

CAT Exam का Exam Pattern क्या है? –

CAT Exam का Exam Pattern क्या है?
heystudies.com

CAT Exam का Exam Pattern क्या है, यह सवाल कई विद्यार्थियों का होता है | जो इस परीक्षा की तैयारी कर रहें है | किसी भी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न पता होना उस परीक्षा के लिए बहुत जरूरी होता है, क्युकी जब आपको उस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न पता होंगा | तो आप समझ जायेंगे, कि आखिर पेपर कैसा आयेंगा | जिससे आपको पेपर की तैयारी करने में आसानी होंगी,  जिससे आपको पेपर देने में आसानी होंगी और आप आसानी से पेपर क्लियर भी कर पाओंगे | आइये अब हम CAT परीक्षा का Exam Pattern जानते है | जो आपको इस परीक्षा की तैयारी करने में बहुत काम आयेंगा | 

CAT Exam एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, इस परीक्षा में आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते है | आपकी यह परीक्षा 300 अंक की होती है | CAT की परीक्षा को 3 भागो में बाटा गया है | 

  1. Verbal Ability and Reading Comprehension 
  2. Data Interpretation and Logical Reasoning 
  3. Quantitative Ability 

आपकी यह परीक्षा आपको 3 घंटे में पूरी करनी होती है | आपकी इस परीक्षा में Negative Marking भी होती है | आपकी इस परीक्षा में प्रत्येक सही उतर पर आपको 3 अंक प्राप्त होते है | और 1 गलत उतर होने पर आपके Negative Marking के 1 अंक काट लिए जाते है | इस परीक्षा में आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न भी पूछे जाते है | 

CAT Exam का सिलेबस क्या है |-

कई बच्चो को CAT Exam का सिलेबस नहीं पता था, कि CAT परीक्षा का सिलेबस क्या है | आप किसी भी परीक्षा को देने चले जाओं, अगर आपको उस परीक्षा का सिलेबस सही से नहीं पता, तो आप उस परीक्षा को क्लियर नहीं कर पाओगे | जब आपको आपकी परीक्षा का सिलेबस पता होता है, तो आप अपनी परीक्षा की तैयारी अपने सिलेबस के अनुसार करते है | जिससे आपको आपकी परीक्षा की तैयारी अच्छे से हो जाती है | और आप आसानी से आपकी कोई परीक्षा को क्लियर कर सकते हो, इसी प्रकार जो उमीदवार CAT परीक्षा की तैयारी कर रहे है | उन्हें अपनी CAT परीक्षा का सिलेबस पता होना आवश्यक है | जिससे वो अपनी परीक्षा की तैयारी आसानी से कर पाएं | 

CAT की परीक्षा 3 भागों में होती है, में आपको तीनो भागों का सिलेबस क्या है बताता हूँ | 

1. Verbal Ability and Reading Comprehension-

इस भाग में आपसे English, Vocabulary, Antonyms and Synonyms, English Grammar, Sentence Correction, Idioms आदि से आपसे प्रश्न पूछे जाते है | 

2. Data Interpretation and Logical Reasoning-

इस भाग में आपसे Binary Logic, Cube, Bar graphs, Logical Reasoning, Blood Relation, Assumptions, Numbers, and Letters आदि से प्रश्न पूछे जाते है | 

3. Quantitative Aptitude-

इस भाग में आपसे Geometry, Trigonometry, Algebra, Arithmetic, Time- Speed and Distance, Profit and Loss, Average, Mensuration आदि से प्रश्न पूछ जाते है | 

CAT Exam की Fees कितनी है |-

CAT Exam की fees कितनी है, यह सवाल कई लोगों का होता है | तो आज में उन लोगों को CAT प्रवेश परीक्षा की फीस कितनी है | उसके बारे में बता दूँ | आपको यह फीस आवेदन के समय ही ऑनलाइन भरनी होंगी | इसलिए जब आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करोंगे | तो आपको प्रवेश परीक्षा की फीस पता होंगी, जिससे वो आवेदन करने वाला व्यक्ति आपसे ज्यादा पैसे नहीं ले सकता है | आइये अब हम CAT प्रवेश परीक्षा की Fees कितनी है, के बारे में जानते है | 

CAT Exam की Fees General Category के उमीदवार के लिए 2000 रुपये है, और बाकि SC/ST/OBC Category के लिए इस प्रवेश परीक्षा की फीस 1000 रुपये है | यह फीस आपको आवेदन के समय ही ऑनलाइन जमा करनी होंगी | 

CAT Exam की तैयारी कैसे करे? –

CAT Exam की अच्छे से तैयारी करने के लिए आपको कुछ मुख्य बिंदु फॉलो करने होंगे, जो में आपको बता रहा हूँ | आइये अब हम जानते है, कि CAT परीक्षा की तैयारी कैसे करें | 

  1. आप अपना एक टारगेट जरूर बनाये |
  2. परीक्षा में अपने दिमाग से सही से सोच कर लिखे | 
  3. अपने मन और दिमाग को शांत रखने की कोशिश करे |
  4. आप सुबह जल्दी पढ़ाई करने का प्रयास करे | –
  5. एक अच्छा से टाइम – टेबल बनाये |
  6. किसी से भी कुछ पूछने में घबराये नहीं |
  7. अपने आप को पढ़ाई करने के लिए उतसाहित करे | 
  8. नियमित रूप से पढ़ने का प्रयास करे 
  9. आप अपना रिवीज़न टेस्ट लेते रहे |
  10. आप पढ़ाई करते समय T.V और Mobile से दूर रहें | 

Leave a Comment