Google Scholarship 80,000 कैसे प्राप्त करें और कैसे आवेदन करें पूरी जानकारी हिंदी में |- 

Rate this post

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | Google Scholarship योजना के बारें में | आजकल हर वो व्यक्ति जो Internet का प्रयोग करता है, वो Google से परिचित है | Google एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहाँ आपको किसी भी प्रश्न का जवाब बहुत आसानी से मिल जाता है | इस प्लेटफार्म द्वारा अब एक योजना शुरू की गयी है, जिसका नाम Google Scholarship 2022 है | इस योजना के अंतर्गत Google द्वारा विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा के लिए 80,000रुपये तक की Scholarship प्रदान की जायेंगी | जिससे विद्यार्थी को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिले | अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए 80,000 की Scholarship प्राप्त करना चाहते है | तो आपको इस पोस्ट के साथ बने रहना होंगा, इस पोस्ट में आपको ये Scholarship कैसे प्राप्त करें के बारे में पूरी जानकारी दूँगा | 

Google Scholarship 202223 (गूगल स्कॉलरशिप)

नाम स्कॉलरशिपGeneration Google Scholarship (APAC)
कौन- कौन आवेदन कर सकता है?Google Scholarship योजना में सभी कंप्यूटर विज्ञान स्नातक की महिला उमीदवार ही आवेदन कर सकती है |
Google Scholarship की राशि?Google द्वारा $1000USD तक की Scholarship दी जायेंगी, यह Scholarship भारतीय रुपये में 80,000 रुपये के बराबर है |
Google Scholarship Date2023
Google Scholarship आवेदन प्रक्रिया?
Online Apply
Official Website
इस लिंकGoogle Scholarships learn more  पर क्लिक कीजिये | 

Google Scholarship 2022-23 क्या है?

Google Scholarship 2022-23 क्या है

Google Scholarship 2022-23 योजना Google द्वारा महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है, जिससे देश की महिला आत्मनिर्भर होकर तकनीकी क्षेत्र में आगे बढे | इस योजना का लाभ सिर्फ महिलाएं ही ले सकती है और इस योजना की योग्यताएं और इस Google Scholarship2022-23 योजना को पाने से जुडी हुई पूरी जानकारी में आपको आगे इस पोस्ट में दूंगा | इसलिए जुड़े रहिये आप हमारे साथ | Google Scholarship2022-23 योजना द्वारा महिला को आत्मनिर्भर और सशक्तिकरण के लिए और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में विकास के लिए Google द्वारा $1000USD तक की Scholarship दी जायेंगी, यह Scholarship भारतीय रुपये में 80,000 रुपये के बराबर है | जिसकी सहायता से महिला तकनीक के क्षेत्र में और भी अच्छी शिक्षा प्राप्त करके इस क्षेत्र में और भी विकास कर सकती है | आइये इस योजना के बार में अब हम और भी जानते है | 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गयी है, जो उमीदवार में होनी आवश्यक है | तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है | 

Google Scholarship Qualification (योग्यताएं)-

Google Scholarship योजना जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और तकनीकी क्षेत्र में विकास करने के लिए Google द्वारा चलाई जा रही है | अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है, तो आपमें इसकी सभी योग्यताएं होनी आवश्यक है, जो Google द्वारा Google Scholarship योजना के लिए निर्धारित की गयी है | आइये अब हम उन योग्यताओं को जानते है, जिससे आपको पता चल जायेंगा | कि आप इस योजना के लिए पात्र है अथवा नहीं | 

  • Google Scholarship योजना में सिर्फ महिला उमीदवार ही आवेदन कर सकती है, महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठाने की पात्र है | 
  • Google Scholarship योजना में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय/यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग से सम्बंधित कोर्स को Regular करना होंगा | 
  • Google Scholarship योजना में आवेदन करने के लिए उमीदवार का अकादमिक रिकॉर्ड अच्छा होना आवश्यक है | 
  • Google Scholarship योजना में आवेदन वो उमीदवार भी कर सकते है, जो एशिया के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी में स्नातक कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स से Second Year की उमीदवार हो | 
  • Google Scholarship योजना का लाभ लेने के लिए उमीदवार को कंप्यूटर साइंस विषय में कम से कम 400 शब्दों का लेख भी लिखना आवश्यक है, इस लेख में आपको कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में क्या-क्या सुधार किये जा सकते है इस विषय पर लेख लिखना होंगा | 

यह लेख Google Scholarship पाने का मुख्य भाग है, क्युकी इसी लेख की सहायता से Google Scholarship के लिए उमीदवार का चयन होंगा | जो भी इस लेख को ज्यादा अच्छे से लिखेंगा, उसका चयन Google Scholarship के लिए हो जायेंगा | इसलिए आप इस लेख की तैयारी अच्छे से कर ले | 

Google Scholarship Online Apply (गूगल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)-

अगर आप भी Google Scholarship के लिए पात्र है और जो योग्यताएं ऊपर बता गयी है | वह योग्यताएं आप में है, तो आपको Google Scholarship के लिए आवेदन करना होंगा | Google Scholarship के लिए आवेदन ऑनलाइन किये जायेंगे, ऑनलाइन आवेदन करके ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है | आइये अब हम Step by Step Google Scholarship के लिए Online Apply कैसे करें के बारे में जानते है | 

  • Google Scholarship योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होंगा, वरना आप इस लिंक – Google Scholarships learn more  पर क्लिक करें | 
  • अब आपके सामने इसकी Official Website का Home Page ओपन हो जायेंगा | 
  • अब आपको वहां एक Scholarship नाम का ऑप्शन मिलेंगा, आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • अब आपको वहाँ थोड़ा नीचे Generation Google Scholarship (APAC) ASIA PACIFIC के ऑप्शन पर क्लिक करना है |  
  • अब आपको Apply now के ऑप्शन पर क्लिक करना होंगा | 
  • अब आपको अपनी कुछ जानकारी नाम, पता आदि भरना होंगा | 
  • अब आपको अपने फॉर्म को Recheck करके Submit करना होंगा | 
  • आपका Google Scholarship योजना में आवेदन सफलतापूर्वक हो गया है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

FAQs –

1. Google Scholarship योजना में उमीदवार को कितनी Scholarship प्रदान की जायेंगी?

उत्तर- Google Scholarship योजना में उमीदवार को $1000 USD Scholarship प्रदान की जायेंगी, जो भारतीय रुपये में 80 हज़ार के करीब है | 

2. Google Scholarship योजना में आवेदन कहाँ किया जायेंगा?

उत्तर- Google Scholarship योजना में आवेदन करने के लिए आपको इस लिंकGoogle Scholarships learn more  पर क्लिक कीजिये | 

3. Google Scholarship योजना में कौन-कौन उमीदवार आवेदन कर सकते है?

उत्तर-  Google Scholarship योजना में सिर्फ महिला उमीदवार ही आवेदन कर सकते है | 

4. Google Scholarship योजना में किस कोर्स के उमीदवार आवेदन कर सकते है?

उत्तर- Google Scholarship योजना में सिर्फ कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर इंजीनियरिंग से सम्बंधित कोर्स के उमीदवार आवेदन कर सकते है | 

Leave a Comment