Google में करियर कैसे बनाये और जॉब कैसे पाएं? | (Google Me Job Kaise Paye or Google Me Career kaise banaye)?

Rate this post

Google में करियर कैसे बनाये और जॉब कैसे पाएं: Google को आजकल कौन नहीं जानता है, Google Company बहुत ही बड़ी कंपनी है और बहुत ही बड़ा Search Engine है | आजकल सभी युवाओं का सपना होता है, कि वह भी Google Company के क्षेत्र में अपने अच्छे करियर का निर्माण करें | Google Company में Job पाने का सपना आजकल के कई युवाओ का होता है, क्युकी यह एक बहुत ही बड़ी और अच्छी Company है | 

Google में Job करने वाले उमीदवार को Google Company की तरफ से अच्छी-खासी सैलरी के साथ कई सारी सुविद्याएँ भी दी जाती है | कई लोग Google Company में Job पाने के लिए खूब मेहनत तो करते है, लेकिन उन्हें Google में जॉब कैसे पाएं (Google Me Job Kaise Paye) और न यह पता है की Google में करियर कैसे बनाये (Google Me Career kaise banaye) की पूरी और सटीक जानकारी नहीं पता होती |

जिस वजह से वह Google Company में चयनित नहीं हो पाते | अगर आप भी Google के क्षेत्र मे अपने अच्छे करियर का निर्माण करना चाहते हो और Google Company Me Job पाना चाहते हो | तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी है, इस पोस्ट में हमने आपको गूगल में जॉब कैसे पाएं (Google Me Job Kaise Paye) के बारे में सभी जानकारी दी है | जिससे आप आसानी से गूगल में जॉब पा संके और गूगल में करियर बना (Google Me Career bana) सकते हैं

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

गूगल में करियर कैसे बनाये और जॉब कैसे पाएं? (Google Me Job Kaise Paye)?

गूगल में करियर कैसे बनाये और जॉब कैसे पाएं? (Google Me Job Kaise Paye)?
pixabay.com

गूगल में जॉब (Google Me Job) और गूगल में करियर बनाने (Google Me Career banane) के लिए आपको गूगल की अधिकारी वेबसाइट (official website) careers.google.com पर जाना होगा। वहाँ आपको कुछ जॉब मिलगी जैसे- cloud engineer, data center roles etc. आप उसमे जाकर जॉब को चुन सकते है | आपको जिस विभाग में जॉब करनी है आप उस जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं |

Google में आप 1 महीने में सिर्फ 3 जॉब के लिए आवेदन कर सकते है, अगर आपका चयन किसी वजह से नहीं हुआ तो आप 3 महीने बाद दुबारा आवेदन कर सकते है | आइये अब हम जानते है, कि आप कैसे गूगल में जॉब पा सकते है | 

1. गूगल में जॉब के लिए Online Apply करके |-

अगर आप गूगल में जॉब (Google Me Job) पाना चाहते हो, तो आप गूगल में जॉब के लिए आवेदन (Apply) भी कर सकते हो | Google में आवेदन (Apply) आपको ऑनलाइन (Online) करना होंगा | Online Apply के लिए आप Google की आधिकारिक वेबसाइट careers.google.com पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हो |

आपको Google की इस वेबसाइट में नई जॉब उसकी Qualification और आपके अनुसार जॉब की सभी जानकारी मिल जाएगी | जिस जॉब को आप करना चाहते है, उस जॉब के लिए आप ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते है | 

2. Campus द्वारा Placement |-

अगर आप गूगल में जॉब (Google Me Job) आप Campus द्वारा Placement से भी प्राप्त कर सकते है | Google द्वारा कई बड़े-बड़े और प्रसिद्ध कॉलेज से भी अच्छे और होनहार स्टूडेंट्स को सीधे Google में भर्ती करा जाता है | जो विद्यार्थी गूगल से सम्बंधित कोर्स करता है और उसमे अच्छे अंक लाता है | तो Google द्वारा उसकी Placement Google में College Campus द्वारा डायरेक्ट हो जाती है | Google द्वारा College Campus से Placement बड़े और प्रसिद्ध कॉलेज द्वारा किया जाता है | 

3. Google Employee से परिचय |-

गूगल में जॉब (Google Me Job) और गूगल में करियर बनाने (Google Me Career banane) के लिए आप Google के किसी कर्मचारी से अपनी Source लगवा सकते है | अगर आपका कोई जानकार Google में Job करता है, तो आप उसकी सहायता से Google के उच्च अधिकारी (High Officials) से अपनी Meeting करवा कर | अपना Interview देकर Google में job पाने की कोशिश कर सकते है | 

4. APAC Test देकर |-

इन सभी में एक सबसे अच्छा तरीका है, कि आप Test देकर गूगल में जॉब (Google Me Job) पाए | Google Company में भर्ती के लिए APAC Test आयोजित करवाता है | यह Test एक कोडिंग टेस्ट (Coading Test) है, इस Test को क्लियर करने के लिए आपको Computer Coding की अच्छी-खासी जानकारी होनी आवश्यक है |

यह परीक्षा Google द्वारा एशिया-पैसिफिक प्रोग्राम्स के लिए आयोजित की जाती है | इस परीक्षा को जो भी उमीदवार अच्छे अंक से क्लियर करता है, उसे Google में Interview देने का अवसर प्राप्त हो जाता है | जो भी उमीदवार Google के इंटरव्यू को क्लियर कर लेता है, उसे Google में Job करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो जाता है | 

Google में online work from home जॉब कैसे करे? 

Google में online work from home जॉब आप अपने घर पर बैठे वेबसाइट बना सकते है, गूगल एड्स पर काम कर सकते है, ऑनलाइन यूट्यूब पर भी काम कर सकते हैं | 

Google किन-किन क्षेत्रों में Job प्रदान करता है?

Google किन-किन क्षेत्रों में Job प्रदान करता है?
heystudies.com

Google Company में प्रतिवर्ष कई लाख छात्र Job के लिए आवेदन करते है, लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से उनका Google में चयन नहीं हो पाता | अगर आप भी गूगल में जॉब (Google Me Job) पाना चाहते हो, तो आपको Google के बारे में सभी जानकारी होनी आवश्यक है | में आज आपको Google में जॉब कैसे पाएं के बारे में पूरी जानकारी दूंगा | पहले बात करते है, कि Google किन-किन क्षेत्रों में जॉब प्रदान करता है | 

Google मुख्य रूप से 3 क्षेत्रों में जॉब देता है-

  1. Engineering (Technical)
  2. Business (Non-Technical)
  3. Design

1. Engineering (Technical)-

इस क्षेत्र में Google द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाती है | 

  • Application Development
  • Software Engineering
  • Product Management
  • Software Engineering E.t.c

2. Business (Non-Technical)-

इस क्षेत्र में Google द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाती है | 

  • Business Operations Management
  • Sales Strategy
  • Quantitative Business Analysis E.t.c 

3. Design-

इस क्षेत्र में Google द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाती है | 

  • UX Writer
  • UX Researcher
  • User Interface & User Experience Designer (Ul & UX Designer) 

Google अपने Employee को कौन-कौन सी सुविधा देता है?

Google अपने कर्मचारी को अच्छी-खासी सैलरी के साथ-साथ और भी कई सुविधाएं प्रदान करता है | यह तो आप जानते ही है, कि Google अपने कर्मचारी को एक अच्छे सैलरी पैकेज के साथ-साथ और भी कई Facilities प्रदान करता है | अगर आप भी गूगल में जॉब (Google Me Job) करते हो, तो आपको Google की इन Facilities का लाभ प्राप्त होता है | आइये में आपको Google द्वारा दी जाने वाली कुछ सुविधाओं के बारें में बताता हूँ | 

  • Google अपने कर्मचारी को फ्री खाने की सुविधा करता है | 
  • Google अपने कर्मचारी को रिलैक्स हाउस, गार्डन और स्विमिंग पूल जैसी सुविधा भी प्रदान करता है | 
  • Google अपने कर्मचारी के स्वास्थ्य के लिए 24 घंटे Medical Staff को रखता है | 
  • Google द्वारा अपने कर्मचारी को 7 हफ्ते तक की पैटरनिटी लीव तथा 12 हफ्ते तक की मेटरनिटी लीव प्रदान करता है | 
  • Google के किसी भी कर्मचारी की अगर मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को अगले 10 वर्ष तक उस कर्मचारी की सैलरी के 50% हिस्सा प्रतिमाह दिया जाता है | 
  • अगर Google के कर्मचारी के परिवार में सिर्फ उसका बच्चा है, तो Google द्वारा उस बच्चे को 23 वर्ष तक निशुल्क शिक्षा और 1000 डॉलर दिए जाते है | 

Google Employee की Salary कितनी होती है?

Google Employee की Salary कितनी होती है?
pixabay.com

Google अपने नए कर्मचारी को शुरुवाती सैलरी के रूप में 40-50 लाख रुपये प्रतिवर्ष देते है और अनुभवी कर्मचारी को 70 लाख से 1 करोड़ प्रतिवर्ष तक देता है | इसकी सैलरी आप क्या जॉब करते है, और आपको कितना अनुभव है | उस पर निर्भर करती है | अगर आप अनुभवी है, तो आपको और भी अच्छी सैलरी मिल सकती है | 

FAQs-

1. Google अपने कर्मचारी को कितनी सैलरी देती है?

उत्तर- Google अपने कर्मचारी को 40-50 लाख रुपये प्रतिवर्ष से 1 करोड़ प्रतिवर्ष तक मिल सकती है | और यह सैलरी और भी बढ़ सकती है | 

2. Google में Job के लिए क्या-क्या Qualification होती है?

उत्तर- गूगल में जॉब (Google Me Job) के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BCA कोर्स किया होना आवश्यक है | 

3. Google Company में Job के लिए आवेदन कहाँ करें?

उत्तर- गूगल में जॉब (Google Me Job) के लिए आवेदन Google की Official Website careers.google.com पर जाकर कर सकते है | 

4. Google में online work from home जॉब कैसे करे? 

Google में online work from home जॉब आप अपने घर पर बैठे वेबसाइट बना सकते है, गूगल एड्स पर काम कर सकते है, ऑनलाइन यूट्यूब पर भी काम कर सकते हैं | 

Google Web Stories

Leave a Comment