What is IBPS kya hai और इसकी तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी?

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों आपका आज की हमारी इस पोस्ट में स्वागत है, आज हम बात करेंगे | IBPS परीक्षा क्या है (What is IBPS) और इस परीक्षा को देने के लिए आपमें क्या-क्या योग्यताएं (Qualification) की आवश्यकता है | IBPS Full Form, IBPS Salary आदि इस परीक्षा से जुडी सभी जानकारी आज में आपको दूंगा | तो आप हमारी इस पोस्ट के साथ जुड़े रहिये, IBPS की पूरी जानकारी प्राप्त करने में हमारी यह पोस्ट आपकी पूरी सहायता करेंगी | 

IBPS Banking Sector की एक ऐसी परीक्षा है, जो आपको Banking Sector में एक अच्छी Job पाने का मौका आपको देती है | इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों उमीदवार सम्मलित होते है, लेकिन बस कुछ हज़ारों लोग ही इस परीक्षा को Clear करते है | कई उमीदवार ऐसे होते है, जिनकी इच्छा Banking Sector में जाने की होती है, लेकिन उन्हें इस परीक्षा की पूरी जानकारी नहीं होती है | जिस वजह से वह अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पातें | में आपको इस परीक्षा की पूरी जानकारी और इस परीक्षा को कैसे Clear करें के बारें में पूरी जानकारी आज में आपको दूँगा | 

IBPS Course Details-

नामIBPS
IBPS Full Form क्या है?Institute of Banking Personal Selection (बैंकिंग कार्मिक चयन) संस्थान है | 
IBPS Qualificationआयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष, भारत की नागरिकता होनी चाहिए, स्नातक (Graduation) की डिग्री हो, कम से कम 50% अंकों हो |
IBPS SalarySalary 20-25 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह |
IBPS ऑफिसियल वेबसाइट IBPS official Website
IBPS Course Details

IBPS क्या है? (What is IBPS)-

IBPS एक ऐसी संस्था है, जो प्रतिवर्ष बैंको में रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षा का आयोजन करती है | IBPS Exam के द्वारा आप SBI- State Bank of India को छोड़कर 19 सार्वजानिक बैंकों में से किसी भी बैंक में Job पा सकते है | SBI द्वारा अपने बैंक के रिक्त पदों को भरने के लिए अलग से SBI द्वारा एक Exam आयोजित किया जाता है | IBPS Exam के द्वारा आप Banking Sector के किसी भी पद को पा सकते हो | 

IBPS की फुल फॉर्म क्या है? (IBPS Full Form)-

IBPS Kya Hai- IBPS Full Form in hindi
IBPS Kya Hai- IBPS Full Form in hindi

IBPS Exam से आप 19 सार्वजानिक बैंको में से किसी भी बैंक के किसी भी पद को पा सकते है | आइये अब हम IBPS की फुल फॉर्म जानते है | IBPS Full Form- Institute of Banking Personal Selection है | इसका हिंदी में नाम की बात की जाएँ | तो इसका हिंदी में नाम IBPS Full Form in Hindi- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

IBPS Post & Bank List-

IBPS Exam द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है और विभिन्न बैंको में भर्ती की जाती है | आइये में आपको कुछ पदों के नाम और 19 सार्वजानिक बैंकों के नाम आपको बताता हूँ | जो इस प्रकार है | –

IBPS पद सूची (IBPS Post List)-

IBPS Exam को Clear करके आप Banking Sector के कई सारे पदों को आसानी से प्राप्त कर सकते है | आइये में आपको बैंकिंग क्षेत्र के कुछ मुख्य पदों के नाम बताता हूँ | 

  • क्लर्क (Clerk)
  • PO पद (PO Post)
  • विशेष अधिकारी पद (Special Officer Post)
  • ग्रामीण बैंक क्लर्क पद (Gramin Bank Clerk Post)
  • ग्रामीण बैंक PO पद (Gramin Bank PO Post)
  • ग्रामीण बैंक अधिकारी स्केल 1 (Gramin Bank Officer Scale 1)
  • ग्रामीण बैंक अधिकारी स्केल 2 (Gramin Bank Officer Scale 2) 

IBPS बैंक सूची (IBPS BANK LIST)-

  1. Allahabad Bank
  2. Andhra Bank
  3. Bank of Baroda
  4. Bank of India
  5. Canara Bank
  6. Central Bank of India
  7. Corporation Bank
  8. Dena Bank
  9. Indian Bank
  10. Indian Overseas Bank
  11. Maharastra Bank
  12. Oriental Bank of Commerce
  13. Punjab National Bank
  14. Punjab and Sind Bank
  15. Syndicate Bank
  16. UCO Bank
  17. Union Bank of India
  18. United Bank of India
  19. Vijay Bank

IBPS परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करे? (How to Apply IBPS Exam)-

IBPS संस्था द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षा आयोजित कर Banking Sector में भर्ती करता है, इस परीक्षा से जुडी सभी जानकारी आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट- IBPS official Website पर मिल जाएँगी | इस परीक्षा में बैठने के लिए आपको इस परीक्षा के लिए आवेदन करना अनिवार्य है | हम आपको इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए क्या करें, इसके बारे में Step by Step सारी जानकारी बताऊंगा | जिससे आप इस परीक्षा के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगे | 

How to Apply IBPS Exam- 

  1. सर्वप्रथम आपको IBPS Official Website– Click Here पर क्लिक करें | 
  2. आपके सामने वेबसाइट का Home Page Open हो जायेंगा | Home Page पर आपको IBPS Probationary Officer/Clerk भर्ती Notification की लिंक पर क्लिक करना है | 
  3. फिर आपको New Registration के Option पर Click करना है और सभी आवश्यक जानकारी वहाँ भरनी है | 
  4. अब आपको इसमें अपना एक Photo और Sign भी Upload करने होंगे |  
  5. फिर आपको अपने कुछ मुख्य दस्तावेज अपलोड करने है | जैसे- आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज Upload करके आपको Submit करना है | 
  6. कुछ समय बाद आवश्यक जानकारी में जो आपने अपनी Email ID भरी थी, उस पर Mail आयेंगा | जिसमे आपका Registration No. और Password होंगा | 
  7. अब आपको अपनी सुविधानुसार परीक्षा केंद्र (Exam Center) का चुनाव करना है | 
  8. अब आपको अपनी परीक्षा की फीस जमा करनी है | आप Fees अपने Debit Card, Credit Card, UPI आदि से आसानी से जमा कर सकते है | 
  9. अब आपका IBPS Exam का आवेदन पूरा हो चूका है |  

IBPS द्वारा आयोजित परीक्षा की योग्यताये और एग्जाम पैटर्न (IBPS Exam Qualification & Exam Pattern)-

IBPS द्वारा 4 प्रकार की परीक्षा आयोजित की जाती है | इन परीक्षाओ की योग्यताये (Qualification) अलग-अलग होती है | अब हम इन परीक्षाओ की जानकारी आपको देंगे और इन परीक्षाओ की योग्यताये (Qualification) भी आपको बताएंगे और इनका Exam Pattern भी हम आपको बताएंगे | आइये अब हम बात करते है | –

IBPS SO-

IBPS SO परीक्षा विशेष अधिकारी (Special Officer) के लिए आयोजित की जाती है और इस परीक्षा के द्वारा विशेष अधिकारियो (Special Officer) की भर्ती की जाती है | यह परीक्षा SO Scale 1 के माध्यम से मानव संसाधन, HR, IT, कानून आदि कई क्षेत्रों में जूनियर लेवल पर गेट प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है | Scale 2 में यह MBA, PG आदि बड़े High कामो के लिए अनुभवी लोगो की भर्ती की जाती है | इस परीक्षा के अंतर्गत 3 परीक्षा होती है | यह परीक्षा Online होती है | 

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-

यह परीक्षा आपकी 3 भागो में होती है और यह परीक्षा आपकी Online ही होती है | इस परीक्षा में आपसे मुख्यः रूप से Objective Type Question पूछे जाते है | यह परीक्षा 3 Section में होती है | 

  1. English- 30 Question  
  2. Reasoning- 35 Question 
  3. Numerical Ability Paper- 35 Question

इस परीक्षा को Clear करना उम्मीदवारों के लिए आवश्यक होता है, क्युकी जो उमीदवार इस परीक्षा को क्लियर कर लेते है | उन्ही उम्मीदवारों को Mains Exam में सम्मलित किया जाता है | 

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-

Preliminary Exam (प्रारंभिक परीक्षा) को जो उमीदवार Clear कर लेता है | उसे यह परीक्षा देने का अवसर प्राप्त हो जाता है | यह परीक्षा 4 Section में बटी रहती है, यह परीक्षा भी आपकी Online ही होती है | इस परीक्षा का समय सीमा मात्र 3 घंटे होता है | इस परीक्षा में जो 4 Sections होते है, वो कुछ इस प्रकार है | 

  1. English- 50 Question 
  2. Computer- 50 Question 
  3. Reasoning & Aptitude- 50 Question 
  4. General Financial Awareness- 50 Question 

साक्षात्कार (Interview)- 

Mains Exam को Clear करने के बाद आप इस पड़ाव तक पहुंच पाते है, यह पड़ाव आपका बहुत जरूरी पड़ाव होता है | आपको इस Job तक पहुंचने के लिए यह पड़ाव पार करना ही होंगा | इसमें आपसे सवाल पूछे जाते है, जिसमे आपको सही-सही और अच्छे से सवाल के आंसर देने होते है | 

योग्यताये (IBPS Qualification)-

  • इस परीक्षा को देने के लिए उमीदवार की आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए | 
  • उमीदवार पर भारत की नागरिकता होनी चाहिए, वरना नेपाल या भूटान की सदस्यता होनी चाहिए | 
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी आवश्यक है, वो भी कम से कम 50% अंकों के साथ | 

IBPS PO-

IBPS PO परीक्षा में भी 3 चरणों में परीक्षा होती है और आपकी यह परीक्षा भी Online ही होती है | 

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मैन्स एग्जाम (Mains Exam) 
  3. साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-

यह परीक्षा आपकी Online ही होती है, यह परीक्षा आपकी 3 Sections में होती है | आपकी प्रारंभिक परीक्षा में आपसे 100 सवाल पूंछे जाते है, इस परीक्षा की समय सीमा मात्र 1 घंटे की होती है | जो उमीदवार इस परीक्षा को Clear कर लेते है, उन्हें ही मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में सम्मलित किया जाता है | 

  • English- 30 Question  
  • Reasoning- 35 Question 
  • Numerical Ability Paper- 35 Question 

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-

इस परीक्षा को देने के लिए आपको प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) को Clear करना आवश्यक है, तभी आप मुख्य परीक्षा में सम्मलित हो सकते है | यह पेपर आपका 4 Sections में बटा रहता है और यह परीक्षा भी आपकी Online ही होती है और इस परीक्षा की समय सीमा मात्र 3 घंटे की होती है | 

  1. Data Analysis and Interpretation- 35 Questions
  2. English- 35 Questions
  3. Reasoning & Computer Aptitude- 45 Questions
  4. Banking Awareness- 40 Questions

साक्षात्कार (Interview)- 

जो उमीदवार मुख्य परीक्षा (Mains Exam) को Clear कर लेते है, वो उमीदवार ही इस पड़ाव तक पहुंच पाते है | यह पड़ाव आपका बहुत जरूरी पड़ाव होता है | आपको इस जॉब तक पहुंचने के लिए यह पड़ाव पार करना आवश्यक होता है | इसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है, जिनके आपको सही-सही और अच्छे से आंसर देने होते है | 

योग्यताये (Qualification)-

  • उमीदवार की आयु न्यूनतम 20 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए | 
  • उमीदवार पर भारत की नागरिकता होनी चाहिए, वरना नेपाल या भूटान की सदस्यता होनी चाहिए | 
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी आवश्यक है, वो भी कम से कम 50% अंकों के साथ | 

IBPS RRB-

IBPS RRB की परीक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंको में असिस्टेंट और ऑफिसर के पदों के लिए आयोजित की जाती है | IBPS द्वारा प्रतिवर्ष इस परीक्षा को आयोजित करके इस परीक्षा के द्वारा उमीदवार का चयन (Selection) निम्न पदों के लिए किया जाता है | इस परीक्षा के द्वारा Assistant Manager, Marketing Manager, Office Assistant आदि पदों पर भर्ती की जाती है | 

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-

आपकी इस परीक्षा में 2 Sections होते है, यह परीक्षा आपकी Online ही होती है | 

  • Reasoning- 40 Question 
  • Numerical Ability- 40 Question 

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-

इस परीक्षा तक सिर्फ वो उमीदवार ही पहुंचते है, जो प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) को Clear कर लेते है, यह परीक्षा बहुत ही मुख्य परीक्षा होती है | क्युकी इस Exam के Number के आधार पर ही आपका Selection होता है, इस परीक्षा में 5 Sections होते है | 

  • Reasoning- 40 Question 
  • English/Hindi Language Exam- 40 Question 
  • Numerical Ability- 40 Question 
  • General Awareness Paper- 40 Question 
  • Computer Knowledge- 40 Question 

योग्यताये (Qualification)-

  • इस परीक्षा को देने के लिए आयु सीमा (Age Limit) निम्न है |-
  • Officer Scale 1 (Assistant Manager)– 18 वर्ष से 30 वर्ष तक 
  • Officer Scale 2 (Manager)– 21 वर्ष से 32 वर्ष तक
  • Officer Scale 3 (Senior Manager)– 21 वर्ष से 40 वर्ष तक 
  • Office Assistant (Multipurpose)– 18 वर्ष से 28 वर्ष तक
  • उमीदवार पर भारत की नागरिकता होनी चाहिए, वरना नेपाल या भूटान की सदस्यता होनी चाहिए | 
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी आवश्यक है, वो भी कम से कम 50% अंकों के साथ | 

IBPS CLERK-

IBPS Clerk परीक्षा भी बहुत ही बड़ी और अच्छी परीक्षा होती है, इस परीक्षा में आपके 2 Sections होते है और यह परीक्षा भी आपकी Online ही होती है |

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-

यह परीक्षा आपकी Online ही होती है, यह परीक्षा आपकी 3 Sections में होती है | आपकी यह परीक्षा Objective Type Question की होती है | इस परीक्षा की समय सीमा मात्र 1 घंटे होती है | 

  • English- 30 Question 
  • Numerical Ability- 35 Question 
  • Reasoning- 35 Question 

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-

इस परीक्षा तक पहुंचने के लिए आपको पहले प्रारंभिक परीक्षा को Clear करना पड़ता है, यह परीक्षा आपकी 4 Sections में बटी रहती है और इस परीक्षा की समय सीमा मात्र 3 घंटे होती है | यह परीक्षा आपकी Job के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होती है | 

  • Reasoning Ability & Computer Aptitude- 50 Question 
  • English- 40 Question 
  • General Awareness- 50 Question 
  • Quantitative Aptitude- 50 Question 

योग्यताये (Qualification)-

  • उमीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होनी चाहिए | 
  • उमीदवार पर भारत की नागरिकता होनी चाहिए, वरना नेपाल या भूटान की सदस्यता होनी चाहिए | 
  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी आवश्यक है, वो भी कम से कम 50% अंकों के साथ | 

IBPS परीक्षा के लिए कुछ जरूरी योग्यताये | –

  • उमीदवार के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए | 
  • उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% अंको के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए | 
  • उमीदवार को कंप्यूटर का अच्छा खासा ज्ञान होना चाहिए | 
  • उमीदवार की उम्र सीमा कम से कम 20 से 30 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और बाकि योग्यताये ऊपर परीक्षाओ के अनुसार लिख रही है | 

आईबीपीएस की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for IBPS Exam)-

IBPS Exam की बेहतर तैयारी के लिए आपको कुछ जरुरी बातों को ध्यान में रखना होंगा, उन Tips को सही से Follow करके ही आप IBPS Exam की तैयारी अच्छे से कर पायेंगे | 

  • प्रतिदिन आपको Current Affairs, Banking, Economy आदि की जानकारी हासिल करनी होंगी | 
  • IBPS Exam के सभी विषयों को सही से समय दे और जिस विषय में आप कमजोर है, कोशिश करें कि आप उसमे ज्यादा समय दे | 
  • IBPS Exam को अच्छे से Clear करने के लिए आप अपना Practice Test खुद ले और पिछले 5-10 वर्ष के IBPS Exam के प्रश्न पत्र को हल करने की कोशिश करें | 
  • IBPS Exam को देने के लिए आपको खूब मन लगाकर तैयारी करनी होंगी और तैयारी के लिए आप Social Media का सहारा भी ले सकते है | 
  • IBPS Exam की तैयारी के समय पौष्टिक आहार खाये और पर्याप्त नींद ले और Fresh Mind से पढ़ाई करें | 
  • IBPS Exam को देने में आप कोई भी तनाव न ले, आपको अपनी परीक्षा तनाव मुक्त होकर देनी चाहिए | 
  • IBPS Exam की अच्छी तैयारी के लिए आपको Time Management बहुत जरुरी है, बेकार के काम में समय नष्ट न करें | लेकिन पढाई के बीच में 10-15 मिनट का ब्रेक अवश्य ले | 
  • IBPS Exam की तैयारी के समय आप T.V, Facebook, Instagram आदि से दूर रहे | क्युकी कई बार आप सोचते है, कि 10 मिनट चलाऊंगा | लेकिन कब 1 घंटा हो जाता है, पता ही नहीं पड़ता | 
  • IBPS Exam के Interview की अच्छे से तैयारी करें और बिना डरे सही से बोलने की कोशिश करें | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

आईबीपीएस की सैलरी कितनी होती है? (IBPS Salary)-

IBPS Exam को Clear करके आप Banking Sector में एक अच्छी Job पा सकते हो | जिससे आपको समाज में सम्मान मिले और आपको एक अच्छा वेतन यानि की Salary मिले | अगर आप जानना चाहते हो, कि इस परीक्षा के बाद आपको कितना वेतन मिल सकता है | तो सभी पदों का वेतन अलग अलग होता है | आइये में आपको कुछ मुख्य Banking Sector के Post के बारें में बताता हूँ | 

IBPS PO Salary36000-42860 Per Month
IBPS SO Salary36300-64600 Per Month
IBPS RRB Salary20000-30000 Per Month
IBPS Clerk Salary28000-30000 Per Month
IBPS Salary

यह IBPS Exam के बाद मिलने वाले वेतन का अनुमान है, IBPS Exam के बाद शुरुवात में आपको तक़रीबन इतनी Salary ही मिलेंगी और ये Salary आपके अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है | 

FAQs-

 1. IBPS Exam क्या है?

उत्तर- IBPS एक संस्था का नाम है, जिसके द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा का नाम IBPS Exam होता है | इस परीक्षा को Clear करके आप 19 सार्वजानिक बैंकों में से किसी भी पद को प्राप्त कर सकते है | यह परीक्षा Banking Sector में Career बनाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है | 

2. IBPS Full Form क्या है?

उत्तर- IBPS Full Form- Institute of Banking Personal Selection (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान) है | 

3. IBPS की योग्यताएं (Qualification) क्या है?

उत्तर- IBPS Exam को देने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक (Graduation) किसी भी कोर्स से कम्पलीट करनी आवश्यक है | आपको अपनी Graduation कम से कम 50%-60% अंकों के साथ कम्पलीट करनी आवश्यक है | आपकी उम्र सीमा कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनीं चाहिए | 

4. IBPS की Salary कितनी होती है?

उत्तर- IBPS के बाद सैलरी पदों के अनुसार अलग-अलग होती है, लेकिन आपकी तक़रीबन Salary 20-25 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक होती है और यह सैलरी आपके अनुभव के अनुसार और भी बढ़ती है | 

5. बैंक में संबसे ज्यादा वेतन (Salary) किसकी होती है?

उत्तर- बैंक में सबसे ज्यादा वेतन (Salary) Bank Manager की होती है | Bank Manager की Salary 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 1-1.5 लाख रुपये प्रतिमाह तक होती है | 

Leave a Comment