IBPS SO क्या है? IBPS SO Salary, Syllabus, Result की पूरी जानकारी हिंदी में |

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | IBPS SO क्या है?, IBPS SO Salary, IBPS SO Syllabus और IBPS SO Result आदि IBPS SO से जुडी हुई पूरी और सभी जानकारी आज में आपको अपनी इस Post में बताऊँगा | IBPS SO एक भर्ती परीक्षा है | इस परीक्षा के द्वारा SBI को छोड़कर बाकि सभी बैंकों में अधिकारी स्तर (Officer Level) पर भर्ती की जाती है | यह परीक्षा Banking Sector में भर्ती के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है और आजकल Banking Sector में Job पाने की कई लोगों को चाहत होती है, क्युकी आजकल Banking Sector एक Growing Sector बन रहा है |

ऐसे में IBPS SO Exam कई उम्मीदवारों को प्रतिवर्ष इस Sector में अपने Career की शुरुवात करने का सुनहरा अवसर (Golden Chance) देता है | इसलिए अगर आप भी Banking Sector में अपने Career बनाना चाहते है, तो आपको IBPS SO की पूरी और छोटी से छोटी जानकारी होनी आवश्यक है | जो आपको हमारी इस पोस्ट में मिल जायेंगी, तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ | 

IBPS SO Course Details-

नामIBPS SO
IBPS SO Full Form क्या है?Institute of Banking Personnel Selection Specialist Officer Exam (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान विशेषज्ञ अधिकारी परीक्षा) है | 
IBPS SO Qualificationआयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्षभारत की नागरिकता होनी चाहिए, स्नातक (Graduation) की डिग्री हो, कम से कम 50% अंकों हो |
IBPS SO SalaryBasic Pay 36,300-64,600 रुपये तक होता है | और Starting Salary 35-40 हज़ार रुपये प्रतिमाह होती है |
IBPS SO Exam PatternIBPS SO Exam आपका 3 चरणों में होता है | 
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
3. साक्षात्कार (Interview)
IBPS SO ऑफिसियल वेबसाइटIBPS SO official Website ibps.in है |
IBPS SO Course Details

IBPS SO क्या है? (What is IBPS SO Kya Hai)-

IBPS SO Exam कई सार्वजनिक बैंकों में आधिकारिक स्तर (Officer Level) के पद पाने में सहायता प्राप्त करते है | इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष IBPS- Institute of Banking Personal Selection द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है | इस परीक्षा द्वारा SBI को छोड़कर बाकि सभी सार्वजानिक बैंकों में SO के पदों पर भर्ती की जाती है, क्युकी SBI द्वारा खुद SO परीक्षा आयोजित की जाती है | 

IBPS SO और SBI SO के पद एक जैसे ही होते है, बस SBI SO के पद को Salary अधिक प्राप्त होती है | IBPS SO Exam एक कठिन Exam अवश्य है, क्युकी इसके द्वारा आपको Banking Sector का Officer Level पद पर आपकी भर्ती की जाती है | इसलिए इस पद को पाने के लिए आपको खूब कड़ी मेहनत करनी पड़ती है | 

IBPS SO का पूरा नाम क्या है? (IBPS SO Full Form)-

IBPS SO Full Form- Institute of Banking Personnel Selection Specialist Officer Exam (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान विशेषज्ञ अधिकारी परीक्षा) है | IBPS SO द्वारा बैंकिंग क्षेत्र (Banking Sector) में कई अधिकारी स्तर के पदों पर प्रतिवर्ष भर्ती की जाती है | अगर आप भी इस परीक्षा को देकर Banking Sector में अपना Career बनाना चाहते है, तो उसके लिए आपको IBPS SO Qualification, IBPS SO Exam Pattern, IBPS SO Syllabus और IBPS SO Result आदि IBPS SO से जुडी हुई सभी जानकारी आपको हमारी इस पोस्ट में मिलेंगी | जो आपको इस परीक्षा को Clear करने में सहायता प्रदान करेंगी | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

IBPS SO की योग्यताएं क्या-क्या है? (IBPS SO Eligibility)-

IBPS SO 2023 में भी प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी उम्मीदवारों के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गयी है | उन्ही योग्यताओं के आधार पर ही आप IBPS SO Exam में सम्मलित हो सकते है | आइये अब हम IBPS SO Eligibility के बारें में जानते है | 

  • IBPS SO में सम्मलित होने के लिए उमीदवार को भारत का नागरिक होना आवश्यक है वरना नेपाल का विषय, भूटान का विषय होना आवश्यक है | 
  • IBPS SO Age Limit की बात की जाएँ, तो कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी आवश्यक है | 
  • IBPS SO Age Limit में विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों को कुछ छूट प्रदान की जाती है |  OBC उमीदवार को 3 वर्ष की छूट  SC/ST वर्ग के उमीदवार को 5 वर्ष की छूट   पूर्व सैनिक को 5 वर्ष की छूट  जम्मू कश्मीर के व्यक्ति (1980-1989) 5 वर्ष की छूट    1984 दंगों से प्रभावित व्यक्ति 5 वर्ष की छूट  PwD उमीदवार को 10 वर्ष की छूट    
  • IBPS SO Exam में आपको विभिन्न पद प्राप्त होते है और आप जिस भी पद को प्राप्त करना चाहते है | आपके पास उस पद से जुडी हुई शैक्षणिक योग्यताएं (Education Qualification) होनी आवश्यक है | 

Agriculture Field Officer Education Qualification-

  • Agriculture
  • Dairy Science
  • Fishery Science
  • Pisciculture
  • Agro-Forestry
  • Horticulture
  • Agriculture Engineering
  • Veterinary Science
  • Agri. Marketing and Cooperation
  • Co-Operation and Banking
  • Animal Husbandry
  • Forestry
  • Agricultural Biotechnology
  • Food Science
  • Agriculture Business Management
  • Food Technology
  • Sericulture

IT Officer-

Graduation Degree

  • Computer Science 
  • Computer Applications
  • Information Technology
  • Electronics
  • Electronics & Telecommunications
  • Electronics & Communication
  • Electronics & Instrumentation

Post- Graduation Degree-

  • Electronics
  • Electronics & Telecommunication
  • Electronics & Instrumentation
  • Computer Science
  • Electronics & Communication
  • Information Technology
  • Computer Application

Rajbhasha Adhikari-

  • हिंदी में Post Graduation लेकिन Graduation में English विषय होना आवश्यक है | 
  • संस्कृत में Post Graduation लेकिन Graduation में English और Hindi विषय होना आवश्यक है |

 Law Officer-

  • Law Officer बनने के लिए उमीदवार के पास  LLB की डिग्री होनी आवश्यक है और साथ ही Bar Council द्वारा Advocate Certificate 

HR/Personnel Officer-

Graduate Along with 2 Years Full-Time Postgraduate Degree/Postgraduate Diploma in-

  • Personal Management
  • Industrial Relations
  • HR
  • Human Resource Department
  • Labour Law
  • Social Work

Marketing Officer-

  • MMS In Graduation
  • MBA In Marketing
  • PGDM In Makerting

यह कुछ योग्यताएं (IBPS SO Eligibility) है, जो आपमें होनी आवश्यक है | आप जिस पद को पाना चाहते हो, उस पद के अनुसार Course में आपकी Graduation और Post Graduation होनी आवश्यक है | 

IBPS SO का परीक्षा पैटर्न क्या है? (IBPS SO Exam Pattern)-

IBPS SO परीक्षा विशेष अधिकारी (Special Officer) के पदों के लिए आयोजित की जाती है और इस परीक्षा के द्वारा विशेष अधिकारियो (Special Officer) के पदों पर भर्ती की जाती है | यह परीक्षा SO Scale 1 के माध्यम से मानव संसाधन, HR, IT, कानून आदि कई क्षेत्रों में जूनियर लेवल पर गेट प्रबंधन सेवाएं प्रदान करता है | Scale 2 में यह MBA, PG आदि बड़े High कामो के लिए अनुभवी लोगो की भर्ती की जाती है | इस परीक्षा के अंतर्गत 3 परीक्षा होती है | 

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-

इस प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होते है | 

पहला पेपर– उन उम्मीदवारों का होता है, जो Law Officer और Rajbhasha Officer बनना चाहते है | 

दूसरा पेपर– Agriculture Field Officer, HR/Personnel Officer, Marketing Officer, IT Officer आदि बनने वाले अधिकारीयों के लिए आयोजित किया जाता है | दोनों पेपर में आपके प्रश्न 3-3 Section से पूछे जाते है | आपके दोनों पेपर की समय सीमा मात्र 2 घंटे होती है, जिसमे आपसे 125 अंक के 150 प्रश्न पूछे जाते है | आप जिस पद को पाना चाहते है, उस हिसाब से आप अपना पेपर Check कर ले | 

Paper 1

SectionNo. of QuestionTotal Marks
Reasoning5050
English Language5025
 General Awareness With Special Reference to Banking Industry5050
Total150125

Paper 2

SectionNo. of QuestionTotal Marks
Reasoning5050
English Language5025
Quantitative Aptitude5050
Total150125

इस परीक्षा को Clear करना उम्मीदवारों के लिए आवश्यक होता है, क्युकी जो उमीदवार इस परीक्षा को Clear कर लेते है | उन्ही उम्मीदवारों को Mains Exam में सम्मलित किया जाता है | 

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-

इस मुख्य परीक्षा में भी आपके 2 पेपर होते है | 

पहला पेपर– उन उम्मीदवारों का होता है, जो Rajbhasha Officer बनना चाहते है | 

दूसरा पेपर– उन उमीदवारो का होता है, जो Agriculture Field Officer, HR/Personnel Officer, Marketing Officer, IT Office, Law Officer आदि बनना चाहते है | दोनों पेपर के Exam Pattern अलग-अलग है, जो नीचे में आपको बताऊँगा | इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपको पहले प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) को Clear करना होता है |  

Paper 1

SectionNo. of QuestionTotal Marks
Professional Knowledge Obj.4560
Professional Knowledge (Descriptive)2
Total 6060

Paper 2

SectionNo. of QuestionTotal Marks
Professional Knowledge6060
Total6060

साक्षात्कार (Interview)- 

Mains Exam को Clearकरने के बाद आप इस पड़ाव तक पहुंच पाते है, यह पड़ाव आपका बहुत जरूरी पड़ाव होता है | आपको इस Job तक पहुंचने के लिए यह पड़ाव पार करना ही होंगा | इसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है, जिसके आपको सही-सही और अच्छे से सवाल के आंसरदेने होते है | 

IBPS SO परीक्षा का सिलेबस क्या है? (IBPS SO Syllabus)-

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

Reasoning-

  • Logical Reasoning 
  • Puzzles 
  • Distance & Directions
  • Ranking & Order
  • Seating Arrangements
  • Blood Relations
  • Verbal Reasoning
  • Alphanumeric Series
  • Data Sufficiency
  • Input-Output
  • Syllogism
  • Inequalities
  • Alphabet Combination
  • Reasoning Inequalities
  • Coding and Decoding
  • Assertion and Reason
  • Statement, Argument and Assumption
  • Word Formation

English Language-

  • Reading Comprehension
  • Tenses Rules
  • Cloze Test (Fill in The Blanks)
  • Paragraph Jumbles
  • Multiple
  • Paragraph Completion
  • Idioms and Phrases
  • Meanings (Contextual Usage) Reference to Banking Industry

General Awareness With Special Reference to Banking Industry-

  • Financial Knowledge
  • Basic Economics
  • Banking Awareness
  • General Knowledge of Various Topics of Importance to Financial Institutions
  • Current Events of National and Internationals Importance With Focus On Financial News

Quantitative Aptitude-

  • Profit and Loss
  • Mixtures and Allegations
  • Simple and Compound Interest
  • Simplification and Approximation
  • Work and Time
  • Speed, Time, and Distance
  • Surds and Indices
  • Data Interpretation
  • Ration and Proportion
  • Percentage
  • Mensuration: Cylinder, Cone, Sphere, and Cuboid
  • Number System
  • Permutation and Combination
  • Series and Sequences 
  • Measures of Central Tendency and Variation
  • Probability

IBPS SO Syllabus For IT Officer-

  • Database Management Systems
  • Operating Systems
  • Software Engineering
  • Data Communication and Networking
  • Data Structures
  • Computer Organization
  • Object-Oriented Programming
  • Embedded Systems and Microprocessors

IBPS SO Syllabus For Agriculture Officer-

  • Basics of Crop Production and Horticulture
  • Agricultura Economics and Practices
  • Agronomy, Irrigation, and Seed Science
  • Animal Husbandry
  • Agroforestry
  • Ecology
  • Soil Resources
  • Government Schemes Related to Agriculture

IBPS SO Syllabus For Marketing Officer-

  • Basics of Marketing Management
  • Brand Management
  • Retail Business
  • Market Segmentation
  • Business Ethics
  • Advertising, Public Relations, and Sales
  • Product Life Cycle Management
  • Corporate Social Responsibility
  • Marketing Strategies in Services Marketing
  • Market Research and Forecasting

IBPS SO Syllabus For Law Officer-

  • Banking Regulations
  • Compliance and Legal Aspects
  • Consumer Protection Art
  • Relevant Laws and Orders Related to Negotiable instruments, Securities, Foreign Exchange
  • Prevention of Money-Laundering, Limitation Act
  • Banking Ombudsman
  • Laws and Actions With a Direct Link to Banking Sector
  • Bankers Book Evidence Act
  • Debt Recovery Tribunals Act
  • Securitization and Reconstruction of Financial Assets and Enforcement of Security Interest Act

IBPS SO Syllabus For HR/Personnel Officer-

  • Human Resource Development
  • Transnational Analysis
  • Training and Development
  • Recruitment and Selection
  • Business Policy and Strategic Analysis
  • Rewards and Recognition
  • Performance Management and Appraisals
  • Grievance and Conflict Management

IBPS SO Syllabus For Rajbhasha Officer-

  • Grammar
  • Fill in the Blanks
  • Letter Writing
  • Essay Writing
  • Error Correction
  • Reading Comprehension

IBPS SO के पद का वेतन कितना होता है? (IBPS SO Salary)-

IBPS SO के पद के वेतन की बात की जाएँ, तो मैं IBPS SO Salary कितनी होती है के बारें में कुछ जरूरी जानकारी देता हूँ | IBPS SO Salary वैसे Basic Pay 36,300-64,600रुपये तक होता है | IBPS SO की Starting Salary 35-40 हज़ार रुपये प्रतिमाह होती है | जो आपके अनुभव और पद के अनुसार बढ़ती रहती है और साथ ही इसमें आपको कई प्रकार के भत्ते भी प्राप्त होते है | IBPS SO के पद में आपको सम्मान के साथ-साथ अच्छा-खासा वेतन भी प्राप्त हो जाता है | 

FAQs-

1. IBPS SO 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर-IBPS SO 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको IBPS Official Website पर जाना होंगा और पुरे आवेदन की प्रक्रिया आपको ऊपर बता दी है | 

2. IBPS SO Full Form क्या है?

उत्तर- IBPS SO Full Form- Institute of Banking Personnel Selection Specialist Officer Exam (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान विशेषज्ञ अधिकारी परीक्षा) है |

3. IBPS SO की Salary कितनी होती है?

उत्तर- IBPS SO Salary की बात की जाएँ, तो इसका Basic Pay 36,300-64,600 रुपये तक होता है | 

4. IBPS SO Preliminary Exam में कितने Sectons है?

उत्तर- IBPS SO Preliminary Exam 2023 में 3 Section होते है | 

5. IBPS SO 2023 Syllabus क्या है?

उत्तर- IBPS SO Syllabus प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का सिलेबस मैंने अपनी इस पोस्ट में आपको ऊपर दिया है | 

Leave a Comment