Income Tax Officer कैसे बने, इसकी योग्यताएं, सिलेबस, सैलरी आदि से जुडी हुई सभी जानकारी हिंदी में | –

5/5 - (1 vote)

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज का हमारा टॉपिक है | Income Tax Officer कैसे बने, Income Tax Officer बनने की क्या योग्यताएं है, Income Tax Officer का सिलेबस क्या है, Income Tax Officer की सैलरी कितनी होती है आदि Income Tax Officer से जुडी हुई सभी जानकारी वो भी हिंदी में | आइये अब हम जानते है, कि Income Tax Officer कैसे बने |

Income Tax Officer का पद सरकारी पद होता है, आयकर विभाग में | कई बच्चो का सपना होता है, कि वो Income Tax Officer बने | लेकिन उन बच्चो के पास इस पद को कैसे प्राप्त करें की सही जानकारी नहीं होती है | जिस वजह से वो अपने Income Tax Officer बनने के सपने को पूरा नहीं कर पाते है | लेकिन आज में उन सभी बच्चो को इस पद को कैसे प्राप्त करें और इस पद के बारे में पूरी और सही जानकारी दूंगा, वो भी हिंदी में |

जिससे आपको Income Tax Officer बनने में आसानी होंगी | Income Tax Officer का पद आयकर विभाग का एक सरकारी पद होता है | यह अधिकारी भारत में केंद्रीय सरकार के विभाग केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) में आयकर संबंधी सभी मामलो के लिए कार्य करता है | Income Tax Officer को ITO भी कहते है | और यह एक बहुत ही अच्छा और सम्मानजनक पद है | 

Income Tax Officer कौन होता है | –

Income Tax Officer जिसे ITO भी कहते है, आयकर विभाग का एक सरकारी अधिकारी होता है | ये अधिकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) के सभी कर संबंधी मामलो को देखता है, और उन सभी कर के मामलो के लिए Income Tax Officer ही जिम्मेदार होता है |

अगर आप भी Income Tax Officer बनना चाहते हो, तो आज में आपको बताऊंगा | कि आप कैसे Income Tax Officer बन सकते हो | में आपको Income Tax Officer बनने से जुडी हुई सभी जनकारी दूंगा | जिससे आपको Income Tax Officer बनने में सहायता मिलेंगी | इसलिए आप जुड़े रहिए, हमारे इस आर्टिकल में | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

Income Tax Officer कैसे बने?

Income Tax Officer कैसे बने?
heystudies.com

अगर आपका भी सपना है, Income Tax Officer बनने का | तो आज में आपको Income Tax Officer कैसे बने | Income Tax Officer का पद आयकर विभाग का एक बहुत ही अच्छा और बढ़िया पद होता है | यह एक सरकारी पद है, और इस पद की बहुत जिम्मेदारी होती है | क्युकी CBDT के सभी कर संबंधी मामलो के लिए जिम्मेदार Income Tax Officer ही होता है |

अगर आप Income Tax Officer बनना चाहते हो | तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन किसी भी विषय से कम्पलीट करनी होंगी | आपको अपनी ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंको के साथ पास करनी आवश्यक है | अगर आपकी ग्रेजुएशन कम्पलीट हो गयी है, तो आपको Income Tax Officer बनने के लिए एक परीक्षा देनी होंगी | इस परीक्षा का नाम SSC CGL है | यह परीक्षा कई सरकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है |

इस परीक्षा को जब आप क्लियर कर लेते है, तब आपको Interview के लिए बुलाया जाता है | और आप जब इंटरव्यू भी क्लियर कर लेते हो, तब आप Income Tax Officer बन जाते हो | लेकिन यह परीक्षा थोड़ी कठिन होती है, लेकिन अगर आप खूब मेहनत करते हो | तो आप इस परीक्षा को क्लियर कर सकते हो | और आप इस पद को UPSC की परीक्षा को क्लियर करके भी आसानी से पा सकते हो | 

Income Tax Officer बनने के लिए शैक्षणिक योग्यताएं क्या है | –

अब आप जान गए होंगे, कि Income Tax Officer कौन होता है, और कैसे बने | आइये अब हम जानते है, Income Tax Officer बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं है | क्युकी यह एक अच्छा, सम्मानजनक और जिम्मेदारी वाला पद है, इसलिए इस पद को प्राप्त करने के लिए आपमें कुछ योग्यताएं होनी चाहिए | तभी आप Income Tax Officer बन सकते हो | वह योग्यताएं कुछ इस प्रकार है | –

  • Income Tax Officer बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से अपनी कक्षा 12 वी पास करनी होंगी | 
  • Income Tax Officer बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट करनी होंगी, वो भी किसी भी विषय से | 
  • आपको ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंको के साथ कम्पलीट करनी होंगी | 
  • ग्रेजुएशन कम्पलीट होने के बाद आप SSC CGL की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हो या UPSC की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हो | 

Income Tax Officer बनने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए | –

अगर आप Income Tax Officer बनना चाहते हो, तो Income Tax Officer बनने के लिए कुछ आयु सीमा निर्धारित है | Income Tax Officer बनने के लिए 2 परीक्षाएं निर्धारित है | आप दोनों में से कोई भी एक परीक्षा को देकर Income Tax Officer बन सकते हो | पहली परीक्षा है SSC CGL और दूसरी परीक्षा है UPSC की | अगर आप SSC CGL की परीक्षा को दे कर Income Tax Officer बनना चाहते हो |

तो आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए | और इस आयु सीमा में OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट भी प्रदान की जाती है, यानि कि आपकी अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए | और SC/ST वर्ग के उमीदवारो को 5 वर्ष की छूट भी प्रदान की जाती है, यानि कि आपकी अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए | और अगर आप PWD उमीदवार है, तो आपकी इस आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है | यानि कि आपकी अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है | 

लेकिन अगर आप UPSC की परीक्षा को दे कर Income Tax Officer बनना चाहते हो, तो आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए | और आपकी अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए | और इस आयु सीमा में OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है, यानि कि आपकी अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए | और SC/ST वर्ग के उमीदवारो को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है, यानि कि आपकी अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए | और अगर आप PWD उमीदवार है, तो आपकी इस आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है | यानि कि आपकी अधिकतम आयु 37 वर्ष निर्धारित है | 

Income Tax Officer बनने के लिए क्या शारारिक योग्यताएं है | –

अगर आप Income Tax Officer बनना चाहते हो, तो Income Tax Officer बनने के लिए कुछ शारारिक योग्यताएं भी निर्धारित है | अगर आप में वो शारारिक योग्यताएं है, तो आप Income Tax Officer बन सकते हो | अगर आप पुरुष उमीदवार हो तो आपकी Height ( उचाई ) – 157.5 सेमी तक होनी चाहिए | आपकी Chest ( छाती ) फुलाने पर कम से कम 81 सेमी होनी चाहिए |

आपको 1600 मीटर का रास्ता पैदल चलकर 15 मिनट में पूरा करना होगा | और आपको 8 किलोमीटर का रास्ता साइकिल से 30 मिनट में पूरा करना होंगा | 

और अगर आप महिला उमीदवार हो तो आपकी Height ( उचाई ) – 152 सेमी तक होनी चाहिए | और आपका वजन 48 किलोग्राम तक होना चाहिए | आपको 1 किलोमीटर का रास्ता पैदल चलकर 20 मिनट में पूरा करना होगा | और आपको 3 किलोमीटर का रास्ता साइकिल से 20 मिनट में पूरा करना होंगा | 

यह कुछ शारारिक योग्यताएं है, Income Tax Officer बनने के लिए | 

Income Tax Officer का एग्जाम पैटर्न क्या है | –

अगर आपका भी सपना है, Income Tax Officer बनने का | तो आपको Income Tax Officer बनने के लिए SSC CGL की या UPSC की परीक्षा को क्लियर करना होंगा, तभी आप Income Tax Officer बन सकते हो | आइये में आपको SSC CGL परीक्षा का एग्जाम पैटर्न बताता हूँ | जिससे आपको परीक्षा देने में आसानी हो | इस परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है |

इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपको इस परीक्षा के लिए आवेदन करना होंगा | इस परीक्षा के 4 चरण होते है, इस परीक्षा को क्लियर करके ही आप अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते हो | आइये अब इस परीक्षा के चारों चरणों के एग्जाम पैटर्न को समझते है, जिससे आपको परीक्षा देने में आसानी हो | 

टियर 1 –

अगर आप Income Tax Officer बनना चाहते हो, और आपने Income Tax Officer बनने के लिए SSC CGL की परीक्षा के लिए आवेदन किया है | यह उस परीक्षा का पहला चरण होता है | इस परीक्षा में उन सभी उम्मीदवारों को सम्मलित किया जाता है, जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है | इस परीक्षा में आपके 2 पेपर होते है | यह परीक्षा बहुविकल्पीय परीक्षा होती है, यानि कि इस परीक्षा में आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है |

यह परीक्षा 100-100 अंक की होती है | और इस परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको 2-2 घंटे का समय दिया जाता है | जो उमीदवार इस परीक्षा को क्लियर कर लेता है, उस उमीदवार को अगली परीक्षा के लिए भेजा जाता है, यानि कि वो उमीदवार टियर 2 परीक्षा में सम्मलित हो सकता है | 

टियर 2 –

इस परीक्षा में वो सभी उमीदवार सम्मलित होते है, जिन्होंने पहला चरण क्लियर कर लिया है | अगर आपको इस परीक्षा को देना है, तो आपको टियर 1 को क्लियर करना होंगा | इस परीक्षा में 4 पेपर होते है | आपको इस परीक्षा के लिए खूब जमकर मेहनत करनी पड़ती है | जो उमीदवार इस परीक्षा को क्लियर कर लेता है, उस उमीदवार को अगले चरण के लिए भेजा जाता है | यानि कि टियर 3 परीक्षा के लिए भेजा जाता है | 

टियर 3 –

इस पड़ाव तक पहुंचने के लिए आपको टियर 1, और टियर 2 परीक्षा को क्लियर करना होता है | तब जाकर आप इस पड़ाव तक पहुंच पाते हो | आपकी यह परीक्षा ऑफलाइन परीक्षा होती है, यानि कि आपको यह परीक्षा पेन पेपर से देनी होती है | Income Tax Officer बनने के लिए यह परीक्षा बहुत ही मुख्य परीक्षा होती है | इस परीक्षा को क्लियर करके ही आप अगले और आखरी पड़ाव टियर 4 तक पहुंच सकते हो | आपकी यह परीक्षा 1 घंटे की होती है | 

टियर 4 –

यह Income Tax Officer बनने के लिए SSC CGL परीक्षा का आंखरी पड़ाव है, इस पड़ाव को पार करके ही आप Income Tax Officer बन सकते हो | इस पड़ाव में आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है | और इस परीक्षा में आपके शारारिक परिक्षण किया जाता है और आपका इंटरव्यू भी लिया जाता है | इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों का अच्छा प्रदर्शन होता है, उनका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है | और वो उमीदवार Income Tax Officer बन जाते है | 

Income Tax Officer का सिलेबस क्या है | –

अब आप Income Tax Officer के एग्जाम पैटर्न को खूब अच्छे से समझ गए होंगे, अब हम बात करते है | Income Tax Officer की परीक्षा का सिलेबस क्या है | क्युकी आप कोई भी परीक्षा देने जाते हो, तो उस परीक्षा का सिलेबस बहुत जरूरी होता है | क्युकी जब आपको आपकी परीक्षा का सिलेबस पता होंगा, तो आप अपनी परीक्षा की खूब अच्छे से तैयारी कर पायेंगे | आइये में आपको इसके सिलेबस के बारे में बताता हूँ | 

टियर 1 –

आपको पता ही है, यह Income Tax Officer बनने का पहला पड़ाव होता है | इस परीक्षा को पास करना जरूरी होता है, तभी आप अगले पड़ाव तक पहुंच पाते हो | इस परीक्षा में आपसे 2 विषयों से प्रश्न पूछे जाते है | पहला सामान्य बुद्धि और सामान्य जागरूकता और दूसरा अंकगणित विषय से प्रश्न पूछे जाते है | 

टियर 2 –

यह Income Tax Officer बनने का दूसरा चरण होता है | इस परीक्षा में वो सभी उमीदवारो को शामिल किया जाता है, जो इसके पहले पड़ाव को पार कर लेते है | इस परीक्षा में आपसे सामान्य अध्यन, अंक गणित, भाषा, अंग्रेजी, संचार कौशल और लेखन विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है | 

टियर 3 –

यह  Income Tax Officer बनने का तीसरा और आखिरी चरण होता है, जिसमें आपसे प्रश्न पूछे जाते है | इस परीक्षा के बाद वैसे एक और पड़ाव होता है, लेकिन उस पड़ाव में दस्तावेज सत्यापन, शारारिक परिक्षण और आपका इंटरव्यू होता है | लेकिन आपकी टियर 3 परीक्षा में आपकी ऑफलाइन परीक्षा होती है | इस परीक्षा में आपसे हिंदी और इंग्लिश में निबंध और पत्र लेखन के व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते है | 

Income Tax Officer का कार्य क्या होता है | –

Income Tax Officer का कार्य होता है, कि वो व्यापारिक खाते और व्यक्तिगत खाते की अच्छे से जांच करता है | Income Tax Officer का कार्य है, कि वो ये देखे | कि कर दाता अपने कर का सही से भुगतान कर रहा है या नहीं | Income Tax Officer द्वारा काला धन रखने वालो के ऊपर रेड भी मारी जाती है | जिससे उन काला धन रखने वालो को सजा हो संके, और वो काला धन सरकार के कब्जे में आ जाये | जिससे देश की जनता की मदद की जा संके | और देश का हित किया जा संके | 

Income Tax Officer की सैलरी कितनी होती है | –

Income Tax Officer की सैलरी कितनी होती है |
heystudies.com

 Income Tax Officer का पद बहुत ही अच्छा और बढ़िया होने के साथ आपको इस पद पर रहकर खूब अच्छी सैलरी भी प्राप्त हो जाती है | आप इस पद पर रहकर 45,563 रुपये प्रति माह तक कमा सकते हो | और आपके अनुभव के साथ यह सैलरी और भी बढ़ सकती है | और आपको इस पद पर अच्छी-खासी सैलरी के साथ-साथ सरकार की तरफ से घर, वाहन, यात्रा भत्ता आदि सुविधाएँ भी मिल जाती है | यह पद एक जिम्मेदारी वाला पद है | और एक सम्मानजनक पद है | 

Income Tax Officer की यूनिफार्म कैसी होती है | –

 Income Tax Officer की कोई भी यूनिफार्म तय नहीं है, यानि कि उन्हें सरकार की तरफ से कोई भी यूनिफार्म नहीं दी जाती है | वो अपने सादा कपडे पहन सकते है | वो सादा कपडे पहनकर इस पद पर बैठ सकते है | इससे किसी को पता भी नहीं चलता, कि वो एक  Income Tax Officer है | 

Leave a Comment