IBPS PO क्या है, IBPS PO Syllabus और IBPS PO Salary-

5/5 - (22 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | कि IBPS PO क्या है (IBPS PO Kya Hai), IBPS PO Syllabus और IBPS PO Salary के बारे में और साथ ही हम IBPS Full Form, Qualification, Exam Pattern आदि के बारे में भी में आपको अपने इस पोस्ट में बताउंगा | इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको IBPS PO से सम्बंधित छोटी से छोटी बात भी आपका पता होंगी |

जिससे आप IBPS PO Exam की तैयारी आसानी से कर पाएं और अपने अच्छे Career का निर्माण Banking Sector में कर पाएं | IBPS PO परीक्षा बैंकिंग क्षेत्र की बहुत ही अच्छी और शीर्षस्तरीय परीक्षाओं में से एक है, इस परीक्षा के द्वारा बैंक में PO पद पर भर्ती की जाती है | अगर आपको Bank PO पद नहीं पता तो आप इस BANK PO पर Click करके Bank PO की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हो |

लेकिन में आपको बता देता हूँ, BANK में PO का पद Junior/Assistant Manager के पद के समान सम्मानजनक और बड़ा होता है और इस पद को पाने की चाह कई उम्मीदवारों की होती है | लेकिन कई उम्मीदवारों को इसकी पूरी जानकारी नहीं होती है, जिस वजह से वो IBPS PO Exam को Clear नहीं कर पाते | इसलिए में आपके लिए यह पोस्ट लाया हूँ, जिसमे आपको IBPS PO से जुडी हुई सभी जानकारी मिलेंगी | 

IBPS PO Course Details-

नामIBPS PO
IBPS PO Full Form क्या है?Institute of Banking Personal Selection Probationary Officer है |
IBPS PO Qualificationआयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष, भारत की नागरिकता होनी चाहिए, स्नातक (Graduation) की डिग्री हो, कम से कम 50% अंकों हो |
IBPS SalaryStarting Salary 45-50 हज़ार रुपये प्रतिमाह होती है |
IBPS PO Exam PatternIBPS PO Exam आपका 3 चरणों में होता है | 
1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
3. साक्षात्कार (Interview)
IBPS PO Syllabusइस परीक्षा में आपसे 3 विषयों
 से प्रश्न पूछे जाते है,
1. English 
2. Reasoning 
3. Numerical Ability Paper 
IBPS PO ऑफिसियल वेबसाइटIBPS PO official Website
IBPS PO Course Details

आईबीपीएस पीओ क्या है? (IBPS PO Kya Hai)-

IBPS PO Kya Hai द्वारा बैंक के बड़े और शीर्षस्तरीय पदों पर भर्ती की जाती है | सभी बैंको में PO पद होता है, जो बैंक का एक बहुत ही बड़ा और सम्मानजनक पद होता है | यह पद बैंक के Junior Manager या Assistant Manager के समान ही बड़ा होता है | इस पद को पाने की कई लोगों को चाहत होती है, इस पद को पाने के लिए आपको IBPS PO Exam को Clear करना होता है | IBPS PO Exam में आपकी परीक्षा (Exam) 3 चरणों में होती है | जिसके बारें में आपको में आगे इस पोस्ट में बताऊंगा | उससे पहले आइये में आपको IBPS Full Form के बारे में बताता हूँ | 

आईबीपीएस पीओ का पूरा नाम क्या है? (IBPS PO Full Form)-

IBPS PO Full Form- Institute of Banking Personal Selection Probationary Officer है | यानि कि यह पद एक Officer Level की Post है और आप तो यह जानते ही होंगे | कि Officer Level की Post कितनी अच्छी और सम्मानजनक होती है | अब आप IBPS PO Kya Hai और IBPS PO Full Form के बारे में जान चुके है और यह भी जान चुके है | कि यह पद Banking Sector में कितना अच्छा और सम्मानजनक पद में से है | तो IBPS PO के साथ-साथ में आज आपको थोड़ी बहुत जानकारी IBPS के बारें में भी दूँगा | जिससे आपको इसकी अच्छी जानकारी हो जायेंगी | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

आईबीपीएस क्या है? (IBPS Kya Hai)-

आईबीपीएस क्या है? (IBPS Kya Hai)
IBPS Kya Hai- IBPS Full Form In Hindi?

IBPS PO Exam के बारें में अब आप जान चुके है और इसके साथ ही आपको IBPS Kya Hai यह जानना भी जरुरी है | IBPS का पूरा नाम IBPS Full Form- Institute of Banking Personal Selection है, जिसे हिंदी में IBPS Full Form in Hindi- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है | IBPS की स्थापना 1975 में की गई, लेकिन 1984 में ये एक स्वतंत्र संस्था के रूप में आई | 

IBPS की स्थापना का मुख्य उदेश्य बैंको में रिक्त पदों पर IBPS Exam के द्वारा पात्र उमीदवार का चयन करके बैंकों के पदों को भरना | IBPS द्वारा 19 सार्वजानिक बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है | लेकिन State Bank of India-SBI में इस Exam द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की जाती | SBI द्वारा खुद अपने रिक्त पदों को भरने के लिए खुद ही परीक्षा आयोजित की जाती है | IBPS द्वारा 4 परीक्षाएं आयोजित की जाती है | 

  1. IBPS SO 
  2. IBPS PO 
  3. IBPS RRB 
  4. IBPS CLERK 

यह IBPS से जुडी हुई कुछ मुख्य जानकारी मैंने आपको दी है, अगर आप IBPS से सम्बंधित और भी जानकारी हासिल करना चाहते है | तो आप IBPS Kya Hai पर Click करके इसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते है | 

IBPS PO के लिए क्या योग्यता चाहिए? (IBPS PO Qualification)-

प्रत्येक परीक्षा की अपनी कुछ योग्यताएं होती है, उन्ही योग्यताओं के आधार पर  उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मलित किया जाता है | अगर आप IBPS PO Exam देना चाहते है, तो आपमें IBPS PO Qualification होनी आवश्यक है | आइये में आपको IBPS PO Qualification के बारें में बताता हूँ | 

  • उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी अच्छे अंकों के साथ पास करनी आवश्यक है | 
  • उमीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से स्नातक (Graduation) कम्पलीट करनी आवश्यक है | 
  • उमीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी आवश्यक है | 

ये कुछ योग्यताएं है, जो आपमें होनी आवश्यक है | अगर आपमें यह सभी योग्यताएं है, तो आप IBPS PO Exam में सम्मलित होकर PO पद को पा सकते है |

IBPS PO का परीक्षा पैटर्न क्या है? (IBPS PO Exam Pattern)-

अगर आपको IBPS PO Exam Pattern की जानकारी नहीं है, तो आपको इसकी जानकारी होनी आवश्यक है | क्युकी अगर आपको IBPS PO Exam Pattern पता होंगा, तो आप अपनी इस परीक्षा की तैयारी आसानी से और अच्छे से कर पायेंगे | आइये में आपको आईबीपीएस परीक्षा पैटर्न के बारें में बताता हूँ | 

IBPS PO Exam आपका 3 चरणों में होता है | 

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  3. साक्षात्कार (Interview)

इन तीनों चरणों को आपको क्रम से पूरा करना पड़ता है | तभी आप PO के पद को प्राप्त कर सकते हो | 

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-

IBPS PO परीक्षा का प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) पहला चरण होता है, यह परीक्षा आपकी Online होती है | इस परीक्षा में आपसे 100 प्रश्न पूछे जाते है, जिन्हे 3 Sections में बाट दिया जाता है | इस Exam को पूरा करने की समय अवधि मात्र 1 घंटे ही होती है | Bank में PO के पद को पाने के लिए आपको यह परीक्षा Clear करनी आवश्यक होती है | क्युकी इस परीक्षा को जो उमीदवार Clear कर लेते है, उन्ही उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में सम्मलित किया जाता है | आइये में आपको इस परीक्षा के Sections कौन-कौन से है के बारें में भी बता देता हूँ | 

  • English- 30 Question
  • Reasoning- 35 Question
  • Numerical Ability Paper- 35 Question

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-

IBPS PO Exam का यह दूसरा मुख्य चरण होता है, इस चरण का नाम भी मुख्य परीक्षा (Mains Exam) होता है | इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए आपको प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) को Clear करना आवश्यक है, तभी आप मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में सम्मलित हो सकते है | यह पेपर आपका 4 Sections में बटा रहता है और यह परीक्षा भी आपकी Online ही होती है और इस परीक्षा की समय सीमा मात्र 3 घंटे की होती है | यह परीक्षा आपकी 200 अंक की होती है | 

  • English- 35 Questions
  • Data Analysis and Interpretation- 35 Question
  • Reasoning & Computer Aptitude- 45 Questions
  • Banking Awareness- 40 Questions

साक्षात्कार (Interview)- 

जो उमीदवार मुख्य परीक्षा (Mains Exam) को Clear कर लेते है, वो उमीदवार ही इस पड़ाव तक पहुंच पाते है | यह पड़ाव आपका बहुत जरूरी पड़ाव होता है | आपको इस Job को पाने के लिए यह पड़ाव पार करना आवश्यक होता है | इसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाते है, जिनके आपको सही-सही और अच्छे से Answer देने होते है | इस परीक्षा में आपका IQ Test किया जाता है |  

आईबीपीएस पीओ परीक्षा का सिलेबस क्या है? (IBPS PO Syllabus)-

आईबीपीएस पीओ परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आपको IBPS PO Syllabus पता होना आवश्यक है | तभी आप इसकी तैयारी अच्छे से कर पायेंगे, IBPS PO Exam को अच्छे और आसानी से Clear करने के लिए आज में आपको IBPS PO Syllabus बताऊंगा | जिससे आप इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर पाएं | 

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)-

इस परीक्षा में आपसे 3 विषयों से प्रश्न पूछे जाते है, जो आपके पेपर में 3 Sections में बटा रहता है | इस परीक्षा को Clear करना आवश्यक होता है | आइये में आपको इस परीक्षा का सिलेबस बताता हूँ | 

  • English 
  • Reasoning 
  • Numerical Ability Paper 

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)-

इस परीक्षा में आपसे 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते है, यह मुख्य परीक्षा आपकी 4 Sections में बटी रहती है | PO के पद को पाने के लिए आपको इस परीक्षा को Clear करना आवश्यक होता है | आइये में आपको इस मुख्य परीक्षा (Mains Exam) का Syllabus बताता हूँ | 

  • Data Analysis and Interpretation 
  • Reasoning & Computer Aptitude
  • Banking Awareness
  • English

साक्षात्कार (Interview)-

इसमें आपसे कुछ अधिकारी (Officer) द्वारा कुछ प्रश्न पूछे जाते है, जिनके Answer  आपको सही प्रकार से देने होते है | इसमें आपसे Current Affairs, Banking Current Affairs और आपकी IQ की जांच आदि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है | 

आईबीपीएस पीओ का वेतन कितना होता है? (IBPS PO Salary)-

IBPS PO Salary की बात की जाएँ, तो IBPS PO का Basic Pay 36,000 रुपये प्रतिमाह होता है | जिसमे PO को कई प्रकार के भत्ते भी प्राप्त होते है | जिन्हे जोड़कर एक PO की Starting Salary 45-50 हज़ार रुपये प्रतिमाह होती है | जो आपके अनुभव के अनुसार और आपके Bank के अनुसार और भी बढ़ सकती है | अगर आप अपने इस पद पर अच्छे से काम करते हो, तो आपका जल्दी ही Promotion होकर आप Bank Manager भी बन सकते हो और अच्छे से कार्य करके आप Banking Sector का बड़े से बड़े और प्रतिष्ठित पद को प्राप्त करके अच्छी-खासी Salary पा सकते हो | 

अब आप IBPS PO Kya Hai, IBPS Kya Hai, IBPS PO Full Form, IBPS PO Qualification, IBPS PO Exam Pattern, IBPS PO Syllabus और IBPS PO Salary के बारें में जान चुके और अब आप इस पद से जुडी हुई लगभग सभी जानकारी जानते हो | जिससे आपको इस पद को हासिल करने में काफी सहायता मिलेंगी | 

FAQs-

1. IBPS PO के लिए क्या योग्यताएं चाहिए?

उत्तर- IBPS PO के पद को पाने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक (Graduation) किसी भी Course से Complete करनी आवश्यक है और उमीदवार की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 30 वर्ष होनी चाहिए | ये कुछ IBPS PO Qualification है, जो आपमें होनी आवश्यक है | 

2. IBPS PO की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर- IBPS PO Salary आपकी शुरुवात में 40-45 हज़ार रुपये प्रतिमाह होती है, जो आपकी Bank और आपके अनुभव के अनुसार आसानी से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक हो जाती है | 

3. IBPS PO में 12 के बाद बैंक पीओ कैसे बन सकता हूँ?

उत्तर- बैंक पीओ बनने के लिए आपको 12 वी के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय या यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक (Graduation) किसी भी विषय से Complete करनी आवश्यक है | 

4. 5 साल बाद बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर- 5 साल बाद बैंक पीओ की सैलरी लगभग 60-65 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक होती है और यह सैलरी आपके अच्छे कार्य और अनुभव के अनुसार और भी बढ़ सकती है | 

5. बैंक पीओ के कितने पेपर होते है?

उत्तर- बैंक पीओ में मुख्य रूप से 2 परीक्षाएं होती है | पहली प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) और दूसरी मुख्य परीक्षा (Mains Exam) इन दोनी Exam को जो उमीदवार Clear कर लेते है | उन्हें साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जता है | जो उमीदवार इन तीनो पड़ाव को Clear कर लेता है, उन्हें बैंक पीओ के पद पर नियुक्त किया जाता है | 

Leave a Comment