Labour Court क्या है, Labour Court में Online Complaint कैसे करें और Complaint करते समय ध्यान रखने वाली बातें |-

5/5 - (10 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | Labour Court क्या है, Labour Court में Online Complaint कैसे करें और Complaint करते समय ध्यान रखने वाली बातें | हमारा भारत देश एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देश है, हमारे देश में सभी लोगों को सामान अधिकार प्राप्त है | चाहे वो गरीब हो या अमीर, चाहे वो पुरुष हो या स्त्री, चाहे वो हिन्दू हो या मुस्लिम सबको हमारे देश और सविधान ने एकसमान अधिकार दिया है |

इसी प्रकार अगर हमारे देश में किसी भी व्यक्ति का किसी भी तरह से शोषण किया जाता है, तो वः व्यक्ति उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकता है | हमारे देश में कई लोग है, जो कहीं न कहीं जॉब करते है | और जॉब करते वक़्त उन्हें कई सारी  परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, और इन सभी परेशानी में ज्यादातर परेशानी कंपनी के बॉस द्वारा कंपनी के कर्मचारियों का शोषण करना होता है | कंपनी के मालिक द्वारा कर्मचारियों का कईं प्रकार से शोषण किया जाता है, जैसे- कई बार कंपनी के बॉस द्वारा बेवजह कर्मचारियों की सैलरी काट ली जाती है, या वो उन्हें सैलरी देते ही नहीं | और उनसे सैलरी मांगने पर वो सैलरी को आगे के लिए ताल देते है |

अगर आप भी या आपका कोई जानकर भी किसी कंपनी में जॉब करता है, और उसके साथ में  किसी प्रकार का शोषण होता है | तो वो अपनी शिकायत Labour Court में Online भी कर सकता है | अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होंगा, कि Labour Court क्या है | तो आइये में आपको Labour Court क्या है, के बारें में बताता हूँ | 

Labour Court क्या है?

Labour Court जिसे हिंदी में श्रम न्यायालय कहते है | लेबर कोर्ट एक ऐसा कोर्ट है, जिसमे सभी कर्मचारियों की शिकायत सुनी जाती है | और उन सभी शिकायतों पर कारवाई की जाती है | हमारा भारत देश एक स्वतंत्र और लोकतान्त्रिक देश है, जिसमे सभी लोगो को एकसमान अधिकार दिए गए है | लेकिन आज भी कई जगह कई लोगों का शोषण होता है, जिसके लिए व्यक्ति को आवाज़ उठानी जरूरी है |

हमारे भारत देश में कई सारे लोग कहीं न कहीं जॉब करते है, और कई जगह कई मालिकों द्वारा अपने कर्मचारियों का शोषण किया जाता है | कई मालिकों द्वारा कर्मचारियों का आज भी शोषण किया जाता है, जैसे-  कर्मचारियों की बेकार में किसी भी बात पर सैलरी काट ली जाती है या मालिकों द्वारा कर्मचारियों को बिलकुल भी सैलरी नहीं दी जाती है, और कर्मचारियों के मांगने पर मालिकों द्वारा टाल दी जाती है आदि कई तरह से आज भी कई मालिकों द्वारा कर्मचारियों का शोषण किया जाता है |

जिसकी शिकायत कर्मचारी Labour Court (श्रम न्यायालय) में कर सकते हो, और न्याय पा सकते हो | कर्मचारियों को शोषण से बचाने के लिए Labour Court (श्रम न्यायालय) द्वारा हर राज्य में Labour Court (श्रम न्यायालय) स्थापित किये गए है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

Labour Court में किस प्रकार की शिकायत सुनी जाती है |

अगर आप भी कहीं जॉब करते हो, और वहां आपके मालिक या बॉस द्वारा आपका भी शोषण किया जाता है | तो आप बिलकुल भी चिंता मत कीजिये, सरकार द्वारा कर्मचारियों पर होने वाले शोषण को रोकने के लिए हर राज्य में सरकार द्वारा कर्मचारियों की सहायता के लिए Labour Court (श्रम न्यायालय) की स्थापना की गयी है |

जहाँ कोई भी कर्मचारी अपने ऊपर होने वाले शोषण के खिलाफ शिकायत कर सकते है | आइये अब हम जमते है, कि कर्मचारी किस-किस प्रकार की शिकायत Labour Court (श्रम न्यायालय) में कर सकता है | और कौन सी शिकायत Labour Court (श्रम न्यायालय) में स्वीकार की जाती है | 

  • अगर किसी भी कर्मचारी को उसके मालिक/बॉस द्वारा बिना किसी कारण के बिना पहले बताये निकालने पर | 
  • कर्मचारियों की सैलरी बिना किसी कारण के काट लेना, और उन्हें उनकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं देना | 
  • ज्यादा पैसे दिए बिना ऑफिस आदि के समय से ज्यादा समय तक काम कराना | 
  • कर्मचारियों की पूरी मेहनत करने के बाद भी मालिक/बॉस द्वारा कर्मचारियों को वेतन न देना | 
  • कर्मचारियों के साथ बहुत ही गन्दा व्यवहार करना | 
  • कर्मचारियों के हित के बारे में मालिक/बॉस द्वारा बिलकुल कार्य न करने पर | 

आदि कई प्रकार से कर्मचारियों का शोषण किया जाता है, जिसकी शिकायत वो Labour Court (श्रम न्यायालय) में कर सकते है | इसमें आप शिकायत ऑनलाइन भी कर सकते हो (http://labourcourt.ie/) | और अगर आपके साथ या आपके किसी जानकर के साथ किसी भी प्रकार का आपके मालिक/बॉस द्वारा शोषण होता है | तो आप इसके खिलाफ आवाज़ उठाये और Labour Court (श्रम न्यायालय) में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करें | 

आइये अब हम जानते है, कि Labour Court (श्रम न्यायालय) में ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें | 

Labour Court में केस करने से पहले क्या करें |-

Labour Court में केस करने से पहले क्या करें?
heystudies.com

अब आप Labour Court (श्रम न्यायालय) के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे, कि Labour Court (श्रम न्यायालय) किस लिए स्थापित किया जाता है | Labour Court (श्रम न्यायालय) में किस प्रकार की शिकायत सुनी जाती है | इस बारे में आप अच्छे से जान गए हो | आइये अब हम जानते है, कि Labour Court में केस करने से पहले क्या करें | यह जानना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्युकी  बिना जानकारी के अगर आप शिकायत करते हो, तो आपको भी परेशानी हो सकती है | में आपको Labour Court (श्रम न्यायालय) से सम्बब्धित सभी बाते बताता हूँ | जिससे आपको कोई परेशानी न हो, तो जुड़े रहिये हमारे साथ |

  • Labour Court (श्रम न्यायालय) में केस करने से पहले आपको जहाँ आप जॉब करते हो, वहां के उच्च अधिकारी या मालिक/बॉस को एक लिखित शिकायत पत्र देना होंगा | आप उस पत्र की एक कॉपी अपने पास भी रख ले | आपकी शिकायत पर कोई कारवाई न होने पर आप Labour Court (श्रम न्यायालय) में अपना केस दर्ज करें | 
  •  केस लड़ने के लिए धैर्य बनाये रखे, कोर्ट कितनी भी जल्दी आपको न्याय दिलाने की कोशिश करें | लेकिन आपके मालिक/बॉस केस को खींचना चाहेंगे, जिससे आप हारकर भाग जाओं और वो जीत जाये | लेकिन आपको अपना केस अच्छे से लड़ना है | न्याय मिलने में आपको थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन आप हार न माने | यह सोचकर ही आप केस करे | 
  • अगर आपको अपनी कंपनी या जहाँ आप काम करते है, वहां पर कोई दिक्कत है | तो आप पहले अपने उच्च अधिकारी या मालिक/बॉस से बात करें | अगर तब भी आपकी शिकायत का समाधान नहीं होता है, तो आप अपने पास के पुलिस स्टेशन में भी शिकायत कर सकते हो | 
  • अगर आपकी शिकायत पर पुलिस कोई कारवाई नहीं करती है, तो आप लिखित शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारी को दे सकते हो | और अगर तब भी आपकी शिकायत पर कोई करवाई नहीं होती है, तो फिर तो आपको Labour Court (श्रम न्यायालय) में केस करना ही होंगा | 
  • Labour Court (श्रम न्यायालय) में केस करते समय आपको ध्यान रखना है, कि आपके केस को पूरा होने में समय लगेगा | 

Labour Court में शिकायत करने के बाद क्या होंगा |-

Labour Court (श्रम न्यायालय) में शिकायत करने के बाद आपको धैर्य रखना होंगा, और भी कई कार्य करने पड़ते है | आइये में आपको Labour Court (श्रम न्यायालय) में केस करने के बाद आपके सभी कार्यों के बारे में बताता हूँ | 

  • सबसे पहले आपको कोर्ट में यह साबित करना होंगा, कि जिस कंपनी या जिस के खिलाफ आपने केस किया है | आप वहां काम करते थे | इसके लिए आपको कोई ठोस सबूत जैसे- कंपनी का joining letter आदि ठोस सबूत | 
  • जब आप Labour Court ( श्रम न्यायालय ) शिकायत दर्ज करोंगे, तो शिकायत की 1 कॉपी आपको Labour Court ( श्रम न्यायालय ) से दी जाएँगी | और एक नोटिस उस कंपनी को भी भेजा जायेंगा | 
  • Labour Court ( श्रम न्यायालय ) के न्यायधीशों द्वारा आप को और कंपनी को पूछताछ के लिए न्यायालय बुलाया जा सकता है | आपको अगर बुलाया जाये, तब आपको अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होंगा | 
  • न्यायालय में आपकी और कंपनी दोनों की बात सुनी जाएँगी, और दोनी की बात सुनकर ही न्यायालय अपना निर्णय लेंगा | 
  • यह निर्णय सबको मानना होंगा, जिससे सही व्यक्ति को न्याय मिल संके | 

Labour Court में Online शिकायत कैसे दर्ज करें?

Labour Court में Online शिकायत कैसे दर्ज करें?
heystudies.com

कई लोगों का सवाल होता है, कि Labour Court (श्रम न्यायालय) में शिकायत कैसे दर्ज करें | आप शिकायत या तो अपने राज्य के Labour Court (श्रम न्यायालय) में जाकर कर सकते हो, या आप इसकी शिकायत को ऑनलाइन भी दर्ज करा सकते हो |

वो सभी कर्मचारियों जिनके साथ किसी भी प्रकार का शोषण उनके मालिक/बॉस द्वारा किया जाता है, वो आवाज़ उठाये | और Labour Court (श्रम न्यायालय) में अपनी शिकायत को दर्ज करे जिससे आपको न्याय मिल संके | अगर आप भी Labour Court (श्रम न्यायालय) में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते हो, तो जुड़े रहिये में आपको Labour Court (श्रम न्यायालय) में ऑनलाइन कैसे शिकायत दर्ज करें बताऊंगा, वो भी Step by Step | आइये जानते है | 

  • सबसे पहले आपको Labour Court ( श्रम न्यायालय ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होंगा | 
  • वहाँ आपको शिकायत के ऑप्शन पर क्लिक करना होंगा, अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेंगा | 
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेंगा, जिसमे आपसे कई सारी जानकारी मांगी जाएँगी | 
  • आपको ये सभी जानकारी बिलकुल सही-सही भरनी है, और ये सभी जानकारी भरकर आपको इस फॉर्म को सबमिट करना है | 
  • आपकी शिकायत दर्ज हो गयी है, अब आपके सामने आपका शिकायत नंबर आ जायेंगा | जिससे आप कभी भी अपनी शिकायत की स्थिति चेक कर सकते है | 

Labour Court कहाँ-कहाँ पर है?

Labour Court कहाँ-कहाँ पर है?
heystudies.com

Labour Court (श्रम न्यायालय) हमारे भारत देश के सभी राज्यों में स्थित है, जैसे- में आपको कुछ Labour Court (श्रम न्यायालय) के स्थान के बारे में बताता हूँ | 

  • दिल्ली 
  • जबलपुर ( मध्य प्रदेश )
  • लखनऊ ( उत्तर प्रदेश )
  • कानपूर ( उत्तर प्रदेश )
  • चंडीगढ़ ( पंजाब )
  • अहमदाबाद ( गुजरात )
  • चेन्नई ( तमिलनाडु )
  • धनबाद ( झारखण्ड )
  • मुंबई ( महाराष्ट्र )
  • जयपुर ( राजस्थान )
  • बैंगलोर ( कर्णाटक )
  • गुवाहाटी ( असम )
  • नागपुर ( महाराष्ट्र )
  • कोलकाता ( पश्चिम बंगाल )
  • आसनसोल ( पश्चिम बंगाल )
  • हैदराबाद ( आंध्र प्रदेश )

Labour Court Helpline No. –

अगर आपको कोई भी परेशानी है, तो आप Labour Court के Helpline No. पर फ़ोन करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हो | Labour Court Toll Free Helpline No. – 18001800999 है | 

Leave a Comment