B.Sc Course क्या है? B.Sc Full Form Details in Hindi |

4.2/5 - (5 votes)

BSc क्या है (BSc kya hai)? और इस Course का चुनाव हमारे Carrer के लिए कितना अच्छा है | इसके बारे में हमारा जानना बहुत आवश्यक है, जिससे हम इस Course के क्षेत्र में अपने Career का निर्माण कर संके | यह कोर्स विज्ञानं के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आपको कई अवसर प्रदान करता है और यह तो आप जानते ही है | विज्ञानं का क्षेत्र में अच्छे Career की संभावना कितनी ज्यादा है और जो विज्ञानं के क्षेत्र में आना चाहते है उनके लिए इस कोर्स का चुनाव करना बहुत ही अच्छा चुनाव होंगा |

यह कोर्स थोड़ा कठिन अवश्य होता है, लेकिन इसके बाद आपके पास अच्छे करियर के कई विकल्प होते है | जिनकी सहायता से आप इस वैज्ञानिक क्षेत्र में अपने अच्छे Career का निर्माण कर पायेंगे | 

BSc Course क्या है? (B.Sc Details in Hindi)?

BSc Course क्या है और यह बीएससी कोर्स कैसा करें | आजकल आप जानते ही है, कि ज्यादातर बच्चे का उद्देश्य वैज्ञानिक क्षेत्र में आकर Scientist, Nurse, Agricultural Scientist, Psychologist बनने का होता है | जिसके लिए वह कक्षा 11 वी से ही PCB या PCM विषय का चुनाव कर लेते है | इस वैज्ञानिक क्षेत्र में अच्छे Career को बनाने में B.Sc Course बहुत ही लोकप्रिय Course में एक कोर्स माना जाता है |

जो इस विज्ञानं के क्षेत्र में आपको अच्छे Career बनाने में आपकी सहायता करता है | अगर आपका भी सपना विज्ञानं के इस उज्जवल क्षेत्र में करियर बनाने का है, तो BSc का चुनाव आपके लिए एक अच्छा चुनाव होंगा | इस कोर्स की और जानकारी हासिल करने के लिए आप जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

BSc Full Form क्या है (B.Sc Full Form in Hindi)?

BSc की Full Form (बीएससी का पूरा नाम)- Bachelor of Science (विज्ञानं में स्नातक) है | इस कोर्स के नाम से ही आपको पता चल गया होंगा, कि इसमें विज्ञानं से सम्बंधित ज्ञान बिलकुल सही और अच्छे से दिया जाता है | 

BSc कितने साल का है (How Many Years of B.Sc Course)?

BSc Course एक Bachelor Degree/Under Graduation Course है | इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष से 4 वर्ष तक की होती है | यानि कि आप इस कोर्स को 3-4 वर्ष में पूरा कर सकते हो और विज्ञानं के क्षेत्र में अपने अच्छे Career का निर्माण कर सकते हो | 

B.Sc Course Details-

नाम B.Sc
बीएससी Full FormBachelor of Science (विज्ञानं में स्नातक)
B.Sc Course कितने साल का है?3 वर्ष से 4 वर्ष तक की होती है |
BSc में Admission के लिए Entrance Exam?CUCET, BHU UET, NPAT, NEST, UPCATET, AGRICET, CUET, GSAT.
B.Sc Course Fees?सरकारी कॉलेज में 8-10 हज़ार से 15-20 हज़ार तक,
प्राइवेट कॉलेज में 40-50 हज़ार से 1 लाख रुपये तक|
BSc के बाद Salary?कम से कम 10-15 हज़ार रुपये से 1-2 लाख प्रतिमाह तक हो सकती है | 
Top B.Sc Colleges?Loyola College, Chennai, Delhi University, Delhi, Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi, St. Xavier’s College, Mumbai, University of Allahabad, Allahabad,
NIMS University, Jaipur.
B.Sc Course Details

बीएससी की पढ़ाई क्या होती है?

बीएससी की पढ़ाई क्या होती है (Bsc course kya hai in hindi)?

BSc kya hai यह जाने के बाद आप जान ही गए होंगे, कि यह कोर्स एक Undergraduate Degree Course है | इस कोर्स में विज्ञानं से सम्बंधित सभी विषयों को अच्छे और बारीकी से Practicle करके पढ़ाया जाता है | जिससे Student जल्दी और आसानी से सभी Topics को समझ पाए | इस कोर्स में कई विषय होते है, जिन्हे Students अपनी रूचि के अनुसार चुनकर कई University या College से आसानी से कर सकते है | इसमें आपको Lab में Practicle भी कराया जाता है, जिससे आप आसानी से इस विषय के बारे में समझ संके और इस कोर्स को करके अपने अच्छे Career का निर्माण कर संके | 

BSc करने के क्या फायदे होते है (What are the advantages of doing B.Sc)?

BSc Course ऐसा कोर्स होता है, जिसके कई फायदे होते है | इस कोर्स को करके आपको कई फायदे प्राप्त होते है, जिनके बारें में आज में आपको बताऊंगा | तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ | 

  • इस कोर्स को करने के बाद आपके पास Career के कई विकल्प होते है, जिन्हे चुनकर आप अपने अच्छे Carrer का निर्माण कर सकते है | 
  • आप BSc के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए और विज्ञानं के क्षेत्र में और अच्छे से जानकारी हासिल करने के लिए MSc Course का चुनाव भी कर सकते है वरना आप इस Course के बाद Management या Computer के Field में भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है | 
  • इस कोर्स को अच्छे अंक से Clear करने के बाद आप विदेश की यूनिवर्सिटी से भी आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकते है वरना आप भारत या विदेश में भी अच्छी नौकरी पा सकते है | 
  • यह कोर्स आपको कई College और University में मिल जायेंगा, जिससे आप अपनी सुविधानुसार अपने आस-पास की किसी अच्छी University से इसको कर सकते हो | 
  • इस कोर्स की Fees वैसे ज्यादा नहीं होती और साथ में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले विद्यार्थी को इस Course में छात्रवृति (Scholarship) भी प्रदान की जाती है और इस Course को करने के बाद आपको अच्छी नौकरी के साथ-साथ अच्छा-खासा Salary Package भी प्राप्त होता है | 

बीएससी कोर्स कितने प्रकार के होते है (How Many Types of B.Sc Course are There, Details in Hindi)?

BSc Course में आपको कई विषय के कोर्स मिल जाते है, जिनका चुनाव आपको अपनी रूचि के अनुसार करना होता है | आप जिस भी विषय के Course को करना चाहते हो, उस विषय के Course का आपको चुनाव करना है | आपको Course के चुनाव के समय यह भी देखना चाहिए, कि आप जिस College या University से आप इस  कोर्स को करना चाहते हो | उसमे यह कोर्स है या नहीं | आइये अब हम इस Course के नाम जानते है | 

  1. BSc Physics
  2. BSc Chemistry
  3. BSc Chemistry Hons.
  4. BSc Biology
  5. BSc Mathematics
  6. BSc Mathematics Hons.
  7. BSc Agriculture
  8. BSc Nursing
  9. BSc Computer Science
  10. BSc Information Technology
  11. BSc Zoology
  12. BSc Biochemistry
  13. BSc Biotechnology
  14. BSc Geography
  15. BSc Economics
  16. BSc Fashion Designing
  17. BSc Botany
  18. BSc Microbiology
  19. BSc Home Science Hons.
  20. BSc Medical
  21. BSc Computer Application
  22. BSc Computer Science Hons.
  23. BSc Physical Sciences
  24. BSc Animation
  25. BSc Astrophysics
  26. BSc Industrial Chemistry
  27. BSc Food Technology
  28. BSc Nautical Science
  29. BSc Physician Assistant
  30. BSc Environmental Science

आदि कई सारे कोर्स है, जिन्हे आप BSc में कर सकते है | 

बीएससी कोर्स में प्रवेश (Admission) की क्या योग्यताएं है? (Qualification for Admission in B.Sc Course)?

अगर आपकी भी इच्छा BSc कोर्स को करने की है, तो उसके लिए आपमें BSc Course की सभी योग्यताएं होनी आवश्यक है | तभी आप इस कोर्स में Admission प्राप्त कर सकते है, आइये में आपको BSc Course Qualification के बारें में बताता हूँ | 

  • इस कोर्स में Admission के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वी PCM (Physics, Chemistry, Math) या PCB (Physics, Chemistry, Biology) विषय से पास करनी आवश्यक है | 
  • आपको कक्षा 12 वी अच्छे अंको के साथ यानि कि कम से कम 50%-60% अंको के साथ Complete करनी आवश्यक है और जितनी अच्छी University या College में आप Admission प्राप्त करना चाहते हो, आपके उतने अधिक नंबर कक्षा 12 वी में होने आवश्यक है |
  • कुछ College और University द्वारा Entrance Exam के अंक के आधार पर ही आपको इस कोर्स में Admission दिया जाता है और कुछ College और University के द्वारा आपके कक्षा 12 वी के अंक के आधार पर Merit List द्वारा Admission किया जाता है | 
  • विदेश की University और College में इस कोर्स में Admission के लिए आपको SAT, ACT, GRE, GMAT आदि में से किसी एक Admission Exam को Clear करना है |  

बीएससी की फीस कितनी होती है?(BSc Fees)?

अगर आप इस कोर्स को करने की तैयारी कर रहें है, तो आपको BSc Course Fees का ज्ञान होना आवश्यक है | कि आखिर इस कोर्स की फीस कितनी होती है | इस कोर्स को आप 2 प्रकार के College/University से कर सकते हो | 1. Private College 2. Government College | प्राइवेट कॉलेज में आपको फीस अधिक देनी पड़ती है, जबकि Government College में आपको Fees कम देनी पड़ती है | 

बीएससी की फीस सरकारी कॉलेज में कितनी है?(BSc Fees in Government College)?

BSc Fees की बात अगर सरकारी कॉलेज में की जाएँ, तो इसकी फीस लगभग 8-10 हज़ार से 15-20 हज़ार तक होती है | जिस वजह से मध्यवर्गीय परिवार भी इस कोर्स की फीस दे सकते है | 

प्राइवेट कॉलेज में बीएससी की फीस कितनी होती है?(BSc Fees in Private College)?

BSc Fees की बात अगर प्राइवेट कॉलेज में की जाए, तो इसकी फीस प्राइवेट कॉलेज में लगभग 40-50 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपये तक होती है | यह फीस आपके कॉलेज द्वारा आपको दी जाने वाली सुविधा के अनुसार बदलती रहती है | 

BSc में Admission के लिए Entrance Exam?

इस कोर्स में Admission के लिए कई कॉलेज द्वारा Entrance Exam भी आयोजित किया जाता है और वह College Entrance Exam के अंकों के आधार पर ही आपको Admission देते है | आइये हम कुछ Entrance Exam के नाम आपको बताते है, जिन्हे करके आप BSc Course में Admission प्राप्त कर सकते है | 

  • CUCET- Common University Entrance Test
  • BHU UET- BHU Undergraduate Entrance Test 
  • NPAT- National Test For Programs After Twelfth Undergraduate
  • NEST- National Entrance Screening Test
  • UPCATET- Uttar Pradesh Combined Agriculture And Technology Entrance Exam
  • AGRICET- Agriculture Common Entrance Test
  • CUET- Common University Entrance Test
  • GSAT- General Science Admission Test

भारत के बेस्ट BSc College (Top BSc College in India)?

कई Students की इच्छा होता है, कि वो किसी College से अपनी पढाई को पूरा करें | इसलिए आज में उन बच्चों को Best BSc College in India के बारे में बताऊँगा | जिससे वह उस कॉलेज से अपने कोर्स को कर पाए और अपने एक अच्छे Career का निर्माण कर पाएं | 

  1. Loyola College, Chennai
  2. Delhi University, Delhi
  3. Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi
  4. St. Xavier’s College, Mumbai
  5. University of Allahabad, Allahabad
  6. NIMS University, Jaipur
  7. Banaras Hindu University, Varanasi
  8. Chandigarh University, Chandigarh
  9. University of Lucknow, Lucknow
  10. Mumbai University, Mumbai
  11. Miranda House, New Delhi
  12. Aligarh Muslim University, Aligarh
  13. St. Xavier’s College, Kolkata
  14. Amity University, Noida
  15. Savitribai Phule Pune University, Pune

बीएससी करने के बाद कौन-सी जॉब मिलेंगी? (After BSc Job Option)?

बीएससी करने के बाद आपके पास अच्छे करियर के कई सारे विकल्प होते है, जिन्हे चुनकर आप अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते है | आइये में आपको कुछ BSc Career Option के बारें में बताता हूँ | 

  • Computer Technology
  • Journalism
  • Management
  • Law and Social Work
  • Animation
  • Hospitality
  • Research Scientist
  • Lab Technician
  • Biochemist
  • Assistant Professor
  • Assistant Lecturer
  • Lab Assistant
  • Assistant Nurse

बीएससी के बाद बेहतर करियर के क्षेत्र कौन-कौन से है? (After BSc Career Option)?

बीएससी के बाद आपके पास करियर बनाने के लिए कई Field होते है, जिनमे आप आसानी से अच्छे Career का निर्माण कर सकते है | आइये में आपको BSc के बाद कुछ Career Field के नाम बताता हूँ | 

  1. Agriculture
  2. Research Labs
  3. Entertainment
  4. Banking Field
  5. Medical Field
  6. Education Field
  7. Research and Development
  8. Accountant
  9. Financial Service
  10. Data Communication

भारत में BSc के बाद कितनी Salary मिलती है?(BSc Salary in India)-

भारत में बीएससी के बाद के वेतन की बात की जाए, तो इसके कोर्स के बाद आपको अच्छी नौकरी समाज में सम्मान के साथ अच्छी-खासी Salary भी मिल जाती है | इस कोर्स के बाद आपकी सैलरी कम से कम 10-15 हज़ार रुपये से 1-2 लाख प्रतिमाह तक हो सकती है | यानि कि आप 2 लाख से 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष कमा सकते है | अब आप जान गए होंगे, कि यह कोर्स कितना अच्छा है | 

FAQs-

1. BSc की Full Form क्या है?

उत्तर– BSc Full Form- Bachelor of Science (विज्ञानं में स्नातक) है | 

2. बीएससी करने से क्या बनते है?

उत्तर- बीएससी करने से आप विज्ञानं के क्षेत्र के कई करियर ऑप्शन में किसी भी ऑप्शन को आप चुन सकते है | जैसे- आप After BSc Course Fields- Research Field, Biotechnology Field, Pharmaceuticals Field आदि क्षेत्र में आप Carrer बना सकते है | 

3. बीएससी कब कर सकते है?

उत्तर- BSc Course एक Graduation Degree Course होता है, इस कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विधालय से कक्षा 12 वी PCM/PCB आदि विषय से कर सकते है | यानि कि आप बीएससी कक्षा 12 वी (विज्ञानं) के बाद कर सकते है | 

4. बीएससी करने में कितना खर्चा आता है?

उत्तर- बीएससी कोर्स को अगर आप सरकारी कॉलेज से करैंगे, तो आपको 10-20 हज़ार का खर्चा आयेंगा और अगर आप इस कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करते हो, तो आपको 20-30 हज़ार रुपये से 1 लाख रुपये तक का खर्चा आयेंगा | 

5. बीएससी में सबसे अच्छा कोर्स कौन-सा है?

उत्तर- बीएससी में वैसे सभी कोर्स बहुत ही अच्छे है, जिन्हे आप अपनी रूचि के अनुसार चुन सकते है और अगर आपकी रूचि इन विषयों में BSc Biochemistry, BSc Computer Science, BSc Nursing, BSc Agriculture, BSc Information Technology है | तो आप बीएससी के इन सबसे अच्छे कोर्स में से भी किसी कोर्स को चुन सकते है | 

6. बीएससी में हमे कितने विषय चुनने होते है?

उत्तर- बीएससी में हम सिर्फ 5-6 विषयों को ही चुन सकते है |

Leave a Comment