IGNOU क्या है, IGNOU में एडमिशन कैसे प्राप्त करें | IGNOU की पूरी और सहीं जानकारी हिंदी में | –

Rate this post

हेलो दोस्तों आप का स्वागत है, आज हम बात करेंगे | IGNOU क्या है, IGNOU में एडमिशन कैसे प्राप्त करें | IGNOU की पूरी और सही जानकारी हिंदी में, आज हम जानेंगे | IGNOU हमारे भारत देश की सबसे प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक है | इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1985 को हुई थी, और इस यूनिवर्सिटी का मुख्यालय हमारे देश की राजधानी दिल्ली में स्थित है | यह यूनिवर्सिटी बहुत ही अच्छी और प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक है |

देश विदेश के लोग भी इस यूनिवर्सिटी को पहचानते है | इस यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करने का ज्यादातर सभी बच्चो का सपना होता है | लेकिन कई बच्चो को IGNOU की पूरी जानकारी नहीं होती, जिससे वो इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले पाते | और उनका सपना-सपना ही रह जाता है | लेकिन आज हम उन बच्चो के IGNOU में एडमिशन लेने के सपने में उनकी मदद करने आएं | आज में उन सभी बच्चो को जिनका सपना है, IGNOU में पढ़ने का | उनको IGNOU की पूरी और सहीं जानकारी दूंगा | जिससे वो IGNOU में एडमिशन ले संके और अपने इस सपने को पूरा कर संके | 

IGNOU क्या है?

IGNOU क्या है?
heystudies.com

IGNOU एक बहुत ही बड़ी और प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक है, इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1985 में हुई थी | इस यूनिवर्सिटी का नाम हमारे देश की पूर्व प्रधानमंत्री जिन्हे आयरन लेडी भी कहाँ जाता था, उनके नाम पर पड़ा | इस यूनिवर्सिटी की स्थापना का उदेश्य है, लोगो को अच्छी शिक्षा प्रदान करना | और IGNOU में शिक्षा Open and Distance Learning द्वारा होती है, इसलिए इस यूनिवर्सिटी को Open यूनिवर्सिटी भी कहते है |

यह उन सभी बच्चो के लिए बहुत ही अच्छी यूनिवर्सिटी है, जो किसी कारणवंश कॉलेज डेली नहीं जा सकते है | इस यूनिवर्सिटी में आपको डेली कॉलेज नहीं जाना पड़ता है, आप इसकी परीक्षा की तैयारी अपने घर बैठे, जॉब करते-करते कर सकते हो | IGNOU के कई जगह सेंटर बनाये गए है, आप इन सेण्टर पर अपने प्रोजेक्ट सबमिट कर सकते हो, और अपने स्टडी मटेरियल को प्राप्त कर सकते हो, और आप इन सेंटर पर अपनी परीक्षा भी दे सकते हो | IGNOU एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी है, और यह यूनिवर्सिटी केंद्र सरकार के अधीन है | आप इस यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री अदि कई सारे कोर्स कर सकते हो | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

IGNOU की Full Form क्या है | –

IGNOU एक बहुत ही अच्छी और प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में से एक है | इस यूनिवर्सिटी का पूरा नाम 

IGNOU – Indira Gandhi National Open University ( इंदिरा गाँधी राष्टीय मुक्त विश्विद्यालय ) है | यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है, यनि कि इस यूनिवर्सिटी को केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है | यह एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी है, इस यूनिवर्सिटी की डिग्री की मान्यता देश विदेश में भी है |

IGNOU से प्राप्त डिग्री की मान्यता किसी रेगुलर कॉलेज की डिग्री के बराबर या उससे भी अधिक होती है | IGNOU से आप कई सारे कोर्स कर सकते हो | अगर आपका भी सपना है, IGNOU में एडमिशन लेने का तो आज में आपको IGNOU में एडमिशन कैसे ले, इसकी पूरी और सही जानकारी दूंगा |

IGNOU में एडमिशन कैसे प्राप्त करें | –

IGNOU एक बहुत ही अच्छी और प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी है, और इस यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना कई सारे बच्चो का सपना होता है | आज में उन सभी बच्चो को उनके इस सपने को पूरा करने में उनकी सहायता करूँगा | अगर आप भी IGNOU में एडमिशन लेना चाहते हो, तो में आपको बता दूँ | कि IGNOU में एडमिशन प्रतिवर्ष 2 बार होते है | पहला मई और जून में और दूसरा दिसंबर और जनवरी में |

अगर आप किसी वजह से पहली बार एडमिशन नहीं ले पाएं, तो आपको 1 वर्ष तक इंतज़ार नहीं करना होंगा | आप IGNOU में एडमिशन 6 महीने बाद आसानी से प्राप्त कर सकते हो | IGNOU में एडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है | आइये में आपको इसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया को Step by Step समझाता हूँ | जिससे आप IGNOU में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हो | 

IGNOU में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | –

अगर आप भी IGNOU से डिग्री प्राप्त करना चाहते हो और आपको नहीं पता, कि IGNOU में एडमिशन कैसे प्राप्त करें | तो आप बिलकुल चिंता मत कीजिये | क्युकी आज में आपको IGNOU में एडमिशन कैसे ले और एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करे बताने वाला हूँ | वो भी Step by Step | 

  1. IGNOU में एडमिशन प्राप्त करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होंगा | 
  2. वहाँ आपको एक ऑप्शन दिखेंगा Register Online का आपको उस पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपको वहां Fresh Admission का ऑप्शन दिखेंगा | आपको उस पर क्लिक करना है | 
  3. अब आपके सामने एक ऑप्शन आयेंगा, Register User Log In और दूसरा ऑप्शन आयेंगा Click Here New Registration | अगर आप पहले से लॉग इन हो, तो आप पहले ऑप्शन पर क्लिक कीजिये | और अगर नए हो तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कीजिए | 
  4. अब आपके सामने Registration Student Form आयेंगा | आपको इस फॉर्म को पूरा और सही से भरना है, फॉर्म भरकर आपको इसे सबमिट करना है | 
  5. अब आपको अपनी Registration Details की सहायता से प्रोफाइल लॉग इन करना है | 
  6. अब आपको यहाँ एडमिशन की जानकारी भरनी होंगी, जो आपसे मांगी जायेँगी | 
  7. अब आपको अपना कोर्स को चुनना है, जिस कोर्स को आप करना चाहते हो | 
  8. फिर आपको अपने कुछ जरुरी और मुख्य दस्तावेज अपलोड करने होंगे | इन्हे अपलोड करके आपको कन्फर्म करना है | 
  9. अब आपसे फीस की कही जाएँगी, आप फीस का पेमेंट Net Banking, Credit Card, Debit Card, UPI आदि से कर सकते हो | 
  10. फीस जमा होने के बाद आपका एडमिशन कन्फर्म हो जायेंगा, और अपने एडमिशन फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हो | 

IGNOU कोर्स में एडमिशन के लिए मुख्य दस्तावेज कौन-कौन से है | –

IGNOU  में एडमिशन के लिए आपको कुछ जरुरी और मुख्य दस्तावेज की आवश्यकता होंगी | उन दस्तावेजों को आपको एडमिशन के लिए आवेदन करते समय अपलोड करने आवश्यक है | आइये अब हम उन दस्तावेजों के बारे में जानते है | 

  1. शैक्षणिक योग्यताएं प्रमाण पत्र 
  2. पासपोर्ट साइज फोटो 
  3. आपके हरताक्षर 
  4. BPL सर्टिफिकेट 
  5. शैक्षणिक दस्तावेज 
  6. जाति प्रमाण पत्र 
  7. अनुभव प्रमाण पत्र 
  8. आयु प्रमाण पत्र 

IGNOU में कोर्स की फीस कितनी होती है | –

IGNOU में बहुत सारे कोर्स सम्मलित होते है, और सभी कोर्स की फीस अलग- अलग होती है | आप कौनसा कोर्स करते हो, इसी पर आपकी फीस निर्भर करती है | इस यूनिवर्सिटी में बैचलर कोर्स, मास्टर डिग्री कोर्स, आदि कई सारे कोर्स सम्मलित होते है | आप जिस भी कोर्स में एडमिशन लेते हो, आपके उस कोर्स पर ही आपकी फीस निर्भर करती है | कुछ कोर्स की फीस अधिक होती है, तो कुछ कोर्स की फीस कम होती है | आप अपने पसंद के कोर्स को चुनकर उसकी फीस को जान सकते हो | 

IGNOU में कौन-कौन से कोर्स होते है | –

IGNOU में कई सारे कोर्स होते है, आप अपनी रूचि के अनुसार कोर्स को चुन सकते हो | और अपने करियर को बना सकते हो | आइये अब हम IGNOUके कुछ कोर्स को जानते है | 

  • M.Phil
  • Diploma
  • Bachelor’s Degree
  • Doctoral Degree
  • PG Certificate
  • PG Diploma
  • Certificate Course
  • Awareness Program
  • Bachelor’s Degree
  • PG and Advance Diploma
  • PG and Advance Certificate
  • Online Program
  • Appreciation Program’s
  • Non-Credit Program
  • Master’s Degree

IGNOU Study Center क्या है | –

आप जब IGNOU में एडमिशन लेते हो | तो वहां आपसे आपका एक Study Center और एक Reginal Center चुनने को कहाँ जाता है | जो चुनना जरूरी होता है | इसलिए आपको ये जानना भी जरूरी है | कि Study Center और Reginal Center होते क्या है | आपके इस सवाल का जवाब आपको यहाँ मिल जायेंगा | 

IGNOU Study Center वो होता है, जो IGNOU द्वारा कई शहरों में स्थापित किये जा रहे है |

इससे स्टूडेंट्स को बहुत ज्यादा फायदे होते है | क्युकी कोई जरूरी काम के लिए स्टूडेंट को बार-बार यूनिवर्सिटी नहीं जानना पड़ता है | वह अपने पास के सेण्टर पर जाकर काम कर सकता है | वह अपने सेण्टर पर जाकर अपने कोर्स से सम्बंधित सभी ज्ञान प्राप्त कर सकते है | वहाँ सेण्टर पर जाकर आप अपने प्रैक्टिकल दे सकते हो | 

IGNOU Reginal Center क्या है | –

आप जब IGNOU में एडमिशन लेते हो | तो वहां आपसे आपका एक Reginal Center चुनने को कहाँ जाता है | Reginal Center वो होता है, जहाँ अपने कोर्स से जुडी हुई कोई भी परेशानी का हल वहां आप जान सकते हो | अगर आप IGNOU में एडमिशन लेना चाहते हो, और आपको वहां एडमिशन लेने में कोई भी परेशानी हो रही है | तो आप Reginal Center पर अपनी परेशानी का हल प्राप्त कर सकते हो | गलत विषय चुनने पर भी Reginal Center ही आपकी मदद करता है | अगर आपको अपने मोबाइल नंबर, पता, ईमेल आईडी को अपडेट करना है, तो भी Reginal Center ही आपकी मदद करता है | 

IGNOU Study Center कैसे पता करें | –

अगर आप IGNOU Study Center को पता करना चाहते हो, और आपको नहीं पता कि IGNOU Study Center कैसे पता करें | तो चिंता मत कीजिये, में आपको बताता हूँ | कि आप आसानी से कैसे अपने IGNOU Study Center को पता कैसे कर सकते हो | अपना IGNOU Study Center पता करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे | तभी आप आसानी से IGNOU Study Center का पता कर सकते हो | आइये में आपको बताता हूँ, वो भी Step by Step | 

  • IGNOU STUDY CENTER का पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले IGNOU की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होंगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप अपने सर्च इंजन पर IGNOU की वेबसाइट को सर्च कर सकते हो | 
  • उसके बाद आप उसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कीजिये, आपको वहीँ होम पेज पर एक Student Support का ऑप्शन मिल जायेंगा | उस पर क्लिक करें | उसके बाद आपको Student Zone का ऑप्शन दिखेंगा, उस पर क्लिक करे | 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, उस पेज पर Registration Status का ऑप्शन दिख जायेंगा | आपको उस पर क्लिक करना है | 
  • अब आपसे आपका Enrollment No. पूछा जायेंगा और आपका Programme Code पूछा जायेंगा | जो आपको भरना है, और नीचे आपको Captcha Code भरकर सबमिट करना है | 
  • अब आपके सामने आपके Study Center की डिटेल आ जायेंगी | 

IGNOU Study Center कैसे चेंज करें | –

अगर आप अपना Study Center को बदलना चाहते हो, तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होंगा | स्टडी सेंटर बदलने के लिए आपको कुछ Step Follow करने होंगे | जिससे आप आसानी से अपने Study Center को चेंज कर सकते हो | 

  • IGNOU Study Center चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले Reginal Center पर जाना होंगा, वहां आपको Regional Director को एक Application देनी होंगी | 
  • Application में आपको अपना Enrollment No., आपके कोर्स का नाम, आपके Session का नाम और आप Study Center क्यों चेंज करना चाहते हो, कारण आदि लिखिए | 
  • आप अपनी Application के साथ-साथ आपकी अभी की ID Card की फोटो कॉपी को अपने Application के साथ लगाना होंगा | 
  • फिर आपको दोनों पेपर पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे, और उस Application को जमा कर दे | 
  • फिर बाद में आपको बुलाया जायेंगा, और Reginal Center के कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा आपकी डिटेल अपडेट कर दी जाएँगी | 
  • अब आप अपने Study Center के स्टेटस को चेक कर सकते हो, और आपका Study Center चेंज हो गया है | 

IGNOU के क्या फायदे है | –

IGNOU बहुत ही अच्छी और बढ़िया यूनिवर्सिटी है, और इस यूनिवर्सिटी के अनेको फायदे है | जैसे में आपको IGNOU के कुछ मुख्य फायदे बताता हूँ | जो जानना आपके लिए जरूरी है | 

  • IGNOU में एडमिशन लेने के बाद आपको कॉलेज डेली नहीं जाना पड़ता है, यानि कि आप अपना कोई भी काम करते हुए, कहीं पर भी | आप आसानी से वही अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हो | 
  • IGNOU में प्रवेश लेने के बाद आपको इसकी परीक्षा की तैयारी के लिए किताबे खरीदनी और ढूढ़नी नहीं पड़ती, आपको ये सभी किताबे IGNOU की तरफ से ही दी जाती है | यह किताबे आपको आपके Study Center पर मिल जाएँगी, या आप डाक सेवा की सहायता से भी किताबे मँगा सकते हो | 
  • IGNOU उन सभी स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही अच्छी है, जो कोई जॉब करते है | या किसी और कारण की वजह से कॉलेज डेली नहीं जा पाते | इसमें आपका कॉलेज नहीं जाना पड़ता है | आपको अपनी Self Study करनी पड़ती है | 
  • IGNOU में एडमिशन के लिए आप घर बैठे Laptop, Scanner और Internet की सहायता से आसानी से Admission के लिए आवेदन कर सकते हो | आप इसकी फीस का पेमेंट ऑनलाइन नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि की सहायता से कर सकते हो | 
  • IGNOU में ODI – Open Distance Learning द्वारा आपकी पढ़ाई होती है, यानि आप चाहो तो हफ्ते में 2 दिन शनिवार और रविवार को क्लास ले सकते हो | बाकि आपको रोज़ कॉलेज आने की आवस्यकता नहीं होती | 
  • आपके सभी प्रोजेक्ट जो बनवाये जाते है, उन्हें आप आसानी से अपने पास के Study Center पर जमा कर सकते हो | 
  • आप IGNOU की Class अपने नजदीकी Study Center पर जाकर कर सकते हो, और अपने मन के हिसाब से Exam Center का भी चुनाव कर सकते हो | 

Leave a Comment