MSc Nursing Kya Hai? एमएससी नर्सिंग के बाद क्या कर सकते है?

4.9/5 - (28 votes)

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे | कि एमएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है? (MSc Nursing Kya Hai) और एमएससी नर्सिंग के बाद क्या कर सकते है | M.Sc Nursing कोर्स Medical Field में Nursing के क्षेत्र में और भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यह एक Post-Graduation Course होता है | इस कोर्स में आपको इस मेडिकल क्षेत्र में Nurse बनने के लिए उच्च शिक्षा दी जाती है और इस Nursing Field की आपको पूरी जानकारी कराई जाती है | जिससे आप आसानी से इस क्षेत्र में अपने अच्छे Career का निर्माण कर संके | 

Table Of Contents hide

एमएससी नर्सिंग क्या होता है? (MSc Nursing Kya Hai)?

MSc Nursing Kya Hai MSc Nursing Salary In India

एमएससी नर्सिंग (MSC Nursing) एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स होता है, जिसे BSc Nursing के बाद इस Nursing Field में और अधिक जानकारी पाने के लिए कई उम्मीदवारों द्वारा चुना जाता है | इस कोर्स में आपको इस Nursing Field से सम्बंधित और भी जानकारी दी जाती है | इसमें आपको मरीज़ की कैसे अच्छे से देखभाल की जाएँ, कैसे उसकी पट्टी की जाए , कैसे डॉक्टर की किसी मरीज़ के उपचार के समय सहायता की जाए, कैसे मरीज की Health Report तैयार की जाए आदि नर्स कार्य से सम्बंधित सभी जानकारी इस कोर्स में आपको दी जाती है और सिखाई जाती है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

M.Sc Nursing Course Details-

नाम M.Sc Nursing
M.Sc Nursing Full FormMaster of Science Nursing (मास्टर ऑफ़ साइंस नर्सिंग) है |
M.Sc Nursing Course कितने साल का है?2 वर्ष का कोर्स है |
M.Sc Nursing में Admission के लिए Entrance Exam?AIIMS PG, SAAT, AIIMS MSC, ITM NEST, DSAT,
M.Sc Nursing Course Fees?सरकारी कॉलेज में 1 लाख रुपये से 2-3 लाख रुपये तक,
प्राइवेट कॉलेज में 1-2 लाख से 3-4 लाख तक |
M.Sc Nursing के बाद Salary?कम से कम 2-3 लाख रुपये प्रतिवर्ष से 6-7 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक हो सकती है | 
Top M.Sc Nursing Colleges?1. All India Institute of Medical Science
New Delhi,
2.Post Graduate Institute of Medical Education & Research
Chandigarh etc.
M.Sc Nursing के बाद job?1. Registered Nurse,
2. Clinical Nurse Manager,
3. Nurse Educator,
4. Staff Nurse,
5. Nursing Director etc.

एमएससी नर्सिंग का पूरा नाम क्या है? (MSc Nursing Full Form)?

एमएससी नर्सिंग के पूरा नाम की बात की जाएँ, तो MSc Nursing Full Form- Master of Science Nursing (मास्टर ऑफ़ साइंस नर्सिंग) है | अब आप इसके नाम से ही समझ गए होंगे, कि यह कोर्स आपको इस नर्सिंग के क्षेत्र में मास्टर बनने जितना ज्ञान देता है और इस कोर्स को करके आपको इस क्षेत्र की इतनी अच्छी जानकारी हो जाती है | कि आप इस क्षेत्र में आसानी से अपने अच्छे करियर का निर्माण कर सकते है | 

एमएससी नर्सिंग कितने वर्ष का होता है? (MSc Nursing Duration)?

एमएससी नर्सिंग कोर्स एक Post Graduation कोर्स है, इस कोर्स को करने की अवधि मात्र 2 वर्ष होती है | जो Students Nursing Field में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है, उन बच्चों द्वारा इस कोर्स को किया जाता है | इस कोर्स को करके आपको इस नर्सिंग के क्षेत्र की खूब अच्छी जानकारी हो जाती है, जिससे आप इस क्षेत्र में अपने अच्छे करियर का निर्माण कर संके |

अगर आप भी Nursing Field में Career बनाने की चाह रखते है, तो आप इस कोर्स का चुनाव कर सकते है और इस कोर्स की पूरी और सही जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिये | हम आपको इस कोर्स को करने के लिए अपने पुरे मन से आपकी सहायता करेंगे | तो जुड़े रहिये हमारी इस पोस्ट के साथ | 

एमएससी नर्सिंग कोर्स को करने की क्या योग्यताएं है? (MSc Nursing Qualification)?

एमएससी नर्सिंग कोर्स एक अच्छा और उच्च स्तरीय कोर्स (High Level Course) है, जिसे करने के लिए सभी उम्मीदवारों को इस कोर्स की योग्यताएं पूरी करनी होंगी | अगर आपकी भी इच्छा इस कोर्स को करने की है, तो आपमें इस कोर्स की सभी योग्यताओं का होना आवश्यक है | आइये अब हम इन योग्यताओं के बारें में जानते है | 

  • इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको BSc Nursing/Post-Basic BSc Nursing या BSc Nursing Hons. आदि BSc Nursing के समकक्ष किसी कोर्स को पूरा करना होंगा | 
  • आपको इस कोर्स में एडमिशन के लिए कम से कम 55% अंकों के साथ इस परीक्षा को कम्पलीट करना होंगा | 
  • Post Basic BSc Nursing/BSc Nursing Hons. वाले उम्मीदवारों को इस कोर्स में एडमिशन के लिए 1 वर्ष का Nursing Field में कार्य का अनुभव भी होना चाहिए | 

ये कुछ सामान्य योग्यताएं है, जो आपमें होनी अति आवश्यक है | इस कोर्स में एडमिशन के लिए | 

एमएससी नर्सिंग की फीस कितनी है? (MSc Nursing Fees)?

आप कोई भी कोर्स करने जाए, उस कोर्स की आपको फीस पता होना आवश्यक है | कि आखिर इस कोर्स को करने में आपका कितना खर्चा आयेंगे | जिससे आप उस कोर्स को करने के लिए उस कोर्स की फीस का इंतज़ाम कर ले | अगर आपको MSc Nursingकोर्स की फीस नहीं पता, तो में आपको बता दूँ | कि आप इस कोर्स को 2 प्रकार के College से कर सकते हो |

पहला सरकारी और दूसरा प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज की फीस अलग-अलग होती है | प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक होती है और सरकारी कॉलेज की फीस कम होती है | आइये में आपको दोनों तरह के कॉलेज की फीस बताता हूँ | 

एमएससी नर्सिंग सरकारी कॉलेज की फीस कितनी है? (MSc Nursing Fees in Government College)?

एमएससी नर्सिंग कोर्स को अगर आप किसी सरकारी कॉलेज (Government College) से करते हो, तो आपको इस कोर्स की फीस थोड़ी कम देनी होंगी | क्युकी Government College में Fees थोड़ी कम होती है | MSc Nursing Government College Fees की बात की जाए, तो आपकी इस कोर्स की पूरी फीस 1 लाख रुपये से 2-3 लाख रुपये तक होंगी और आपके College द्वारा दी जाने वाली सुविधा के अनुसार यह फीस बढ़ और घट सकती है | 

एमएससी नर्सिंग प्राइवेट कॉलेज की फीस कितनी है? (MSc Nursing Fees in Private College)?

एमएससी नर्सिंग कोर्स को अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज (Private College) से करते हो, तो आपको इस कोर्स की फीस Government College से अधिक देनी होंगी | Private College में पुरे MSc Course की Fees 1-2 लाख से 3-4 लाख तक होती है और आपके College द्वारा दी जाने वाली सुविधा के अनुसार यह फीस बढ़ और घट सकती है | 

NOTE- यह फीस का एक अंदाज़ा है, कई College में इसकी Fees कम या ज्यादा भी हो सकती है | लेकिन ज्यादातर कॉलेज की फीस इतनी ही होंगी | 

एमएससी नर्सिंग करने के फायदे? (Benefits of MSc Nursing)?

एमएससी नर्सिंगकोर्स को करने के अगर फायदे यानि कि लाभ की बात की जाए, तो उसकी कोई गिनती नहीं है | यानि की इस कोर्स को करने के आपको कई फायदे है | आइये में इस कोर्स के कुछ मुख्य फायदे आपको बताता हूँ | जिनसे आप अंदाज़ा लगा सकते है, कि यह Course कितना अच्छा और इस कोर्स को करने के कितने अच्छे फायदे है |  

  • इस कोर्स को करके आपको Nursing Field की खूब अच्छी जानकारी हो जाती है और आप इस क्षेत्र में आप Master हो जाते है | इसलिए इस कोर्स को Master of Science in Nursing कहते है | 
  • इस कोर्स को करने के बाद आपको Registration Certificate भी मिल जाता है, जिसकी सहायता से आप सरकारी नर्स बनकर अपने अच्छा Career का निर्माण कर सकते है | 
  • इस कोर्स को करके आपको Nursing Field की खूब अच्छी-खासी जानकारी हो जाती है, जिससे कि आप आसानी से किसी भी सरकारी अस्पताल (Government Hospital) में सरकारी नर्स (Government Nurse) भी आसानी से बन सकती है | 
  • अगर आप किसी भी वजह से सरकारी नर्स नहीं बन पाती है, तो आप आसानी से किसी भी निजी अस्पताल (Private Hospital) में भी आसानी से नर्स बन सकती है और आजकल रोज़ नए-नए अस्पताल खुल रहे है | जिनमे आप इस Course को करके आसानी से Nurse का पद प्राप्त कर सकती हो | 
  • इस कोर्स को करके आप किसी व्यक्ति की Personal Nurse भी बन सकती हो, जैसे कई व्यक्ति बीमार होते है, तो वह अपना इलाज अपने घर पर ही करवाते है | जैसे-कोमा का मरीज़ आदि ऐसे मरीज़ की देखभाल आप कर सकते है, जिसके आपको अच्छे खासे पैसे मिलते है | 
  • इस कोर्स को करके जब आप किसी अस्पताल (Hospital) में नर्स बन जाती हो, तो धीरे-धीरे आपको इस Nursing Field का और भी ज्ञान हो जाता है | जो आपके भविष्य में इस क्षेत्र में किसी Competition Exam देने में आपकी बहुत सहायता करता है | 
  • इस कोर्स का सबसे बड़ा फायदा यह है, कि इस कोर्स को लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है | 

यह कुछ फायदे है, इस कोर्स के जिन्हे पढ़कर आप समझ ही गए होंगे | कि इस Course का चुनाव अच्छे Career के चुनाव के लिए कितना अच्छा चुनाव है | 

एमएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए क्या करें? (MSc Nursing Admission)?

अगर आपकी इच्छा MSc Nursing Course को करने की है और इस Nursing Field में अपना उज्जवल करियर बनाने की है | तो इसके लिए आपको MSc Nursing Admission Process बताता हूँ, जिसे Follow करके आप आसानी से इसमें Admission प्राप्त कर सकते है | सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय/यूनिवर्सिटी से BSc Nursing Course या इसके समकक्ष कोई कोर्स करना होंगा और आपको MSc Nursing Course में Admission के लिए 55% अंकों के साथ BSc Nursing Course को कम्पलीट करना आवश्यक है |

उसके बाद आपको इस कोर्स में एडमिशन के लिए किसी अच्छे से College का चुनाव करना होंगा | उन College द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को Clear करना होंगा | लेकिन कुछ ऐसे College भी है, जो BSc के अंकों के आधार पर ही आपको Merit List निकालकर Admission देते है | उसके बाद आपको आसानी से इस कोर्स में Admission प्राप्त हो जाता है | 

एमएससी नर्सिंग में एडमिशन के लिए कौन-सी प्रवेश परीक्षा देनी होंगी? (MSc Nursing Entrance Exam)?

एमएससी नर्सिंग Nursing Field में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक बहुत ही अच्छा बढ़िया उच्च स्तरीय कोर्स है और इसलिए कई College द्वारा इस Course में Admission के लिए Entrance Exam भी आयोजित करते है | जिन्हे Clear करके ही आप इस कोर्स में Admission प्राप्त कर सकते है | आइये में आपको उन Entrance Exam के नाम बताता हूँ, जिन्हे Clear करके आप इस Course में Admission प्राप्त कर सकते है | 

  1. AIIMS PG- All India Institute of Medical Science Post Graduate
  2. SAAT- Siksha ‘O’ Anusandhan University Admission Test
  3. AIIMS MSC- AIIMS MSC Entrance Exam
  4. ITM NEST- ITM National Entrance and Scholarship Test
  5. DSAT- Dayanand Sagar Admission Test

एमएससी नर्सिंग में कौन से सब्जेक्ट पढ़ाये जाते है? (MSc Nursing Subjects)?

एमएससी नर्सिंग कोर्स नर्सिंग फील्ड का एक उच्च स्तरीय कोर्स है, जिसमे आप इस नर्सिंग के क्षेत्र से सम्बंधित कई विषयों के बारे में और अच्छे से और बारीकी से जानकारी दी जाती है | आइये में आपको कुछ विषयों (Subjects) के नाम बताता हूँ, जिन्हे आपको इस कोर्स में और अच्छे से पढ़ना होंगा | 


MSc Nursing Subjects 


  1. Advanced Nursing Practice
  2. Nursing Research and Statistics
  3. Child Health Nursing
  4. Community Health Nursing
  5. Nursing Administration
  6. Psychiatric Nursing
  7. Medical Surgical Nursing
  8. Nursing Education

ये कुछ विषयों के नाम है, जो आपको इस कोर्स में पढ़ने पढ़ते है | 

एमएससी नर्सिंग का सिलेबस क्या है? (MSc Nursing Syllabus)?

एमएससी नर्सिंग का सिलेबस क्या है (MSc Nursing Syllabus)?

एमएससी नर्सिंग एक पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स है और इस कोर्स की अवधि मात्र 2 वर्ष होती है | यह तो आप जानते ही है | आइये में आपको MSc Nursing Course का दोनों वर्षों का Syllabus Year Wise बताता हूँ | जिससे आप इस कोर्स की तैयारी अच्छे से कर पाए और आसानी से इस कोर्स को Clear करके अपने अच्छे Career का निर्माण कर पाएं | 

MSc Nursing Syllabus 1st Year-

  1. Nursing Education
  2. Advanced Nursing Practise
  3. Nursing Research & Statistics
  4. Clinical Speciality-1
    1. Medical Surgical Nursing
    2. Obstetric & Gynaecological Nursing
    3. Child Health (Paediatric) Nursing
    4. Mental Health (Psychiatric) Nursing
    5. Community Health Nursing

MSc Nursing Syllabus 2nd Year-

  1. Nursing Management
  2. Annexure-1 (Staffing Pattern Relaxed Till 2012)
  3. Clinical Speciality- 2
    1. Medical Surgical Nursing
    2. Cardio Vascular & Thoracic Nursing
    3. Medical Surgical Nursing- Critical Care Nursing
    4. Medical Surgical Nursing- Oncology Nursing
    5. Medical Surgical Nursing- Nephro- Urology Nursing
    6. Medical Surgical Nursing- Orthopedic Nursing
    7. Medical Surgical Nursing- Gastro Enterology Nursing
    8. Medical Surgical Nursing- Neurosciences Nursing
    9. Obstetric & Gynaecological Nursing 
    10. Paediatric (Child Health) Nursing
    11. Psychiatric (Mental Health) Nursing
    12. Community Health Nursing

यह MSc Nursing का Syllabus है, जो आपको इस Course में पढ़ना होंगा और इसको पढ़कर ही आप इस कोर्स को आसानी से Clear कर सकते है और Nursing Field में अपना Career बना सकते है | 

Note :- अगर आप जाना चाहते है |

एमएससी नर्सिंग के लिए अच्छे कॉलेज कौन-कौन से है? (MSc Nursing Colleges)?

अब आप इस कोर्स के बारें में अच्छे से जान चुके है, आइये में आपको इस कोर्स को करने के लिए कुछ अच्छे Colleges के नाम बताता हूँ | आप इस Course को जितने अच्छे College से करोंगे, आपके अच्छे Career के लिए ये उतना ही अच्छा रहेंगा | आप इस कोर्स को किसी भी Private या Government College से आसानी से कर सकते हो | इसलिए में आपको MSc Nursing के लिए Top Private और Top Government College के नाम बताऊंगा | जिनसे आप इस कोर्स को करके अपने अच्छे Career का निर्माण कर सकते है | 

MSc Nursing Government Colleges-

College NameCity
1.All India Institute of Medical ScienceNew Delhi
2.Post Graduate Institute of Medical Education & ResearchChandigarh
3.Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and ResearchPuducherry
4.King George’s Medical UniversityLucknow
5.Jamia Hamdard UniversityNew Delhi
6.Guru Gobind Singh Indraprastha UniversityNew Delhi
7.Kaloji Narayana Rao University of Health SciencesWarangal Telangana
8.The Tamil Nadu Dr. M.G.R. Medical UniversityChennai
9.Baba Farid University of Health SciencesFaridkot Punjab
10.Atal Bihari Vajpayee Medical UniversityLucknow

MSc Nursing Private Colleges-

Private College NameCity
1.Sri Ramachandra Institute of Higher Education and ResearchChennai
2.St. John’s Medical CollegeBengaluru
3.Manipal Academy of Higher EducationManipal
4.Christian Medical College & HospitalLudhiana
5.DR. DY Patil VidyapeethPune
6.St. Xavier’s CollegeMumbai
7.Siksha ‘O’ Anusandhan (Deemed to be University)Bhubaneswar
8.SRM Institute of Science and TechnologyChennai
9.Vinayaka Mission Research FoundationTamil Nadu
10.Dayanand Medical CollegeLudhiana

एमएससी नर्सिंग के बाद कौन-सी नौकरी मिल सकती है? (MSc Nursing Jobs)?

एमएससी नर्सिंग करके आप इस नर्सिंग फील्ड में बहुत सारी जानकारी हासिल कर लेते है, जिससे आप इस कोर्स के बाद आसानी से एक अच्छी जॉब पा सकते है और इस नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है | आइये में आपको कुछ Jobs के नाम बताता हूँ, जिन्हे आप इस कोर्स के बाद कर सकते हो और अपने अच्छे Career का निर्माण कर सकते है | 

  1. Registered Nurse
  2. Clinical Nurse Manager
  3. Nurse Educator
  4. Staff Nurse
  5. Nursing Director
  6. Nursing Supervisior
  7. Government Nurse 
  8. Private Nurse 
  9. Home Care Nurse 
  10. Military Nurse 

ये कुछ Jobs है, जिन्हे आप इस कोर्स के बाद आसानी से कर सकते है | 

एमएससी नर्सिंग के बाद कितनी सैलरी मिलती है? (MSc Nursing Salary)?

कई उम्मीदवारों का सवाल होता है, कि आखिर एमएससी नर्सिंग के बाद कितनी Salary मिलती है | तो में आपको बता दूँ, कि यह ऐसा कोर्स है | जिसे करके आपको अच्छी-खासी Job से साथ अच्छी-खासी Salary भी प्राप्त हो जाती है | इस कोर्स को करके आपको 10-15 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 50-60 हज़ार रुपये प्रतिमाह तक आसानी से सैलरी मिल जाती है | जो आपकी Job और आपके अनुभव के अनुसार और भी बढ़ सकती है | 

FAQs-

1. एमएससी नर्सिंग करने से क्या होता है?

उत्तर- एमएससी नर्सिंग कोर्स को करने से आपको नर्सिंग के क्षेत्र के बारे में सभी जानकारी मिल जाती है, जो अगर आप Nursing Field में अपना Career बनाना चाहते है | तो इस Course में आपको दी गयी जानकारी आपके अच्छे Career के निर्माण में आपकी खूब सहायता करेंगी | 

2. एमएससी नर्सिंग कितने वर्ष का होता है?

उत्तर- एमएससी नर्सिंग कोर्स एक Post Graduation Course है, जिसकी अवधि मात्र 2 वर्ष होती है | यानि कि आप इस कोर्स को सिर्फ 2 वर्ष में पूरा कर सकते है | 

3. सरकारी नर्स की सैलरी कितनी होती है?

उत्तर- सरकारी नर्स की अगर Salary की बात की जाए, तो आप 20-25 हज़ार रुपये प्रतिमाह से 60-70 हज़ार रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हो और आपके अनुभव के अनुसार यह Salary और भी बढ़ सकती है | 

4. क्या नर्सिंग की पढ़ाई करना कठिन है?

उत्तर- आप किसी भी कोर्स को करे, सभी कोर्स अपने आप में कठिन अवश्य होते है | बस जरुरत है, आपको उस कोर्स को सही प्रकार से समझने की और उसमे अपनी रूचि उत्पन्न करके उस कोर्स को अच्छे से कम्पलीट करने के लिए पुरे मन से मेहनत करने की | 

5. एमएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए BSc Nursing कम से कम कितने % अंकों के साथ कम्पलीट करनी आवश्यक है?

उत्तर- एमएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए BSc Nursing कम से कम 55% अंकों के साथ कम्पलीट करनी आवश्यक है | 

Leave a Comment